Mutual Funds: उथल-पुथल भरे बाजार में किस कैटेगरी में करें निवेश, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Mutual Funds: AMFI के अप्रैल के म्यूचुअल फंड डाटा की जिसमें उथल-पुथल भरे बाजार में भी निवेशकों ने म्यूचुअल फंड में जमकर निवेश किया है. तकरीबन ₹11.8 करोड़ का SIP निवेश अप्रैल में हुआ है.
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक बेहतर फैसला है, लेकिन हाल में मार्केट में भारी उठा-पटक का दौर जारी है. AMFI के अप्रैल के म्यूचुअल फंड डाटा की जिसमें उथल-पुथल भरे बाजार में भी निवेशकों ने म्यूचुअल फंड में जमकर निवेश किया है. ऐसे में नए निवेशक म्यूचुअल फंड (Mutual Funds investment) में किस कैटेगरी में निवेश की स्ट्रैटेजी बनाएं यह समझना बेहद जरूरी है. यहां इस बारे में सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर सुशील जैन से समझ लेते हैं.
AMFI के मुताबिक अप्रैल में इक्विटी निवेश
कैटेगरी निवेश
इक्विटी फंड ₹15,900 करोड़
ETF ₹8,663 करोड़
हाइब्रिड फंड ₹7,240 करोड़
इंडेक्स फंड ₹6,062 करोड़
अनिश्चित बाजार में भी निवेश
AMFI डाटा-अप्रैल 2022
उथल-पुथल भरे बाजार में भी बढ़ा निवेश
तकरीबन ₹11.8 करोड़ का SIP निवेश
मार्च के मुकाबले SIP निवेश 4% कम
गोल्ड ETF में ₹1100 करोड़ का इन्फलो दर्ज
इक्विटी फंड में ₹15,900 का कुल निवेश
अप्रैल 2021 के मुकाबले इक्विटी में 5 गुना निवेश बढ़ा
सेक्टोरल फंड, थीमैटिक फंड में 3,843 करोड़ निवेश
लार्ज और मिडकैप में ₹1,575 करोड़ निवेश आया
अनिश्चित बाजार में नया निवेश
बाजार में म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करें
FD की रकम हाइब्रिड फंड में निवेश कर सकते हैं
कंजर्वेटिव और एग्रेसिव हाइब्रिड फंड में निवेश करें
कम से कम 3 साल की अवधि के लिए हाइब्रिड फंड लें
कंसर्वेटिव हाइब्रिड फंड में STP स्ट्रैटेजी अपना सकते हैं
STP- सिस्टमैटिक ट्रांस्फर प्लान
एक/एक से ज्यादा फंड में फंड ट्रांसफर करने का प्लान
अनिश्चित बाजार को मात देने के लिए STP बेहतर
एकमुश्त रकम नहीं तो लार्ज, मिडकैप में SIP करें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंसर्वेटिव और एग्रेसिव हाइब्रिड
हाइब्रिड फंड इक्विटी डेट टैक्सेशन
कंसर्वेटिव 10-25% 75-90% डेट
एग्रेसिव 65-80% 20-35% इक्विटी
अनिश्चित बाजार में मौजूदा निवेश
एसेट एलोकेशन को लक्ष्य, जोखम अनुसार रखें
बाजार की गिरावट में कंसर्वेटिव से एग्रेसिव हाइब्रिड में आएं
STP से कंसर्वेटिव हाइब्रिड से लार्ज, मिडकैप में ट्रांसफर करें
SIP की रकम हर साल 10% से बढ़ाएं.