Mutual Funds की ये स्कीम करा रही भरपूर कमाई, एक साल में 56% तक का दिया बंपर रिटर्न
Business Cycle Fund: Business Cycle Fund म्यूचुअल फंड का ही एक प्रकार है, जो इकोनॉमिक साइकिल के अलग-अलग चरणों के दौरान ऐसे शेयरों और सेक्टर्स में निवेश करते हैं जिनके उस समय की परिस्थितियों के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होती है.
Business Cycle Fund: निवेश के मामले में बिजनेस साइकिल से जुड़े म्यूचुअल फंड (Business Cycle Funds) का प्रचलन बढ़ रहा है. पिछले साल इन म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) ने 32-56% का मजबूत रिटर्न दिया है. इस दौरान एचएसबीसी (HSBC), महिंद्रा मनुलाइफ (Mahindra Manulife) और Quant की योजनाओं से निवेशकों से 50% से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
क्या है Business Cycle Fund?
Business Cycle Fund म्यूचुअल फंड का ही एक प्रकार है, जो इकोनॉमिक साइकिल के अलग-अलग चरणों के दौरान ऐसे शेयरों और सेक्टर्स में निवेश करते हैं जिनके उस समय की परिस्थितियों के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होती है. उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, इन टॉप 3 फंड ने निफ्टी 500 टीआरआई इंडेक्स (Nifty 500 TRI index) से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसने इसी अवधि में 35.11% रिटर्न दिया.
ये भी पढ़ें- 10 दिन में ताबड़तोड़ कमाई, कमजोर बाजार में खरीदें ये 5 Stocks
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आनंद राठी वेल्थ के डिप्टी मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) फिरोज अजीज ने कहा कि यह शानदार ग्रोथ इन फंड में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती है. वर्तमान में, बाजार में केवल 16 बिजनेस साइकिल से संबंधित फंड हैं, जिनमें से केवल 3 ने 3 साल का कार्यकाल पूरा किया है. इस श्रेणी की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सितंबर, 2021 के 17,238 करोड़ रुपये से दोगुना से अधिक होकर 37,487 करोड़ रुपये हो गई हैं.
ऐसे फंड इकोनॉमिक साइकिल चक्र की पहचान करने की कोशिश करते हैं और फिर उन सेक्टर्स से शेयर चुनते हैं जो संबंधित बाजार स्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है. ये फंड अर्थव्यवस्था की मंदी या शुरुआती सुधार जैसी विभिन्न स्थितियों के आधार पर विभिन्न सेक्टर्स में अपने निवेश को लगाते-निकालते हैं.
औसतन 42% का दिया रिटर्न
उदाहरण के लिए, मंदी के दौर में, उपयोगिता और फार्मास्यूटिकल्स जैसे डिफेंस सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इसके विपरीत, ऑटो, फाइनेंस और इंफ्रा जैसे सेक्टर्स में शुरुआती सुधार चरण में फायदा देखने को मिलता है. वर्तमान में उपलब्ध 16 ऐसे फंड्स में से 10 म्यूचुअल फंड का रिकॉर्ड एक साल से ज़्यादा का है और एक को छोड़कर सभी ने पिछले 12 महीनों में निफ्टी 500 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है. उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, इन 10 फंड ने औसतन 42% का रिटर्न दिया है.
04:03 PM IST