शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच म्युचुअल फंड द्वारा बैंक शेयरों में किया गया निवेश सितंबर में 21,600 करोड़ रुपये घटकर 1.88 लाख करोड़ रुपये रह गया. यह तीन महीने का न्यूनतम स्तर है. सेबी के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर अंत तक बैंकों के शेयरों में म्युचुअल फंड का कुल निवेश 1,88,620 करोड़ रुपये रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पिछले महीने में यह आंकड़ा 2,10,251 करोड़ रुपये पर था. यह जून के बाद का सबसे न्यूनतम स्तर है. जून में इक्विटी फंडों का बैंक शेयरों में निवेश 1.87 लाख करोड़ रुपये था. मई में यह 1.89 लाख करोड़ रुपये रहा था.

समीक्षाधीन अवधि के दौरान बंबई शेयर बाजार का बैंकिंग सूचकांक करीब 12 प्रतिशत गिर गया है वहीं सेंसेक्स में 6 प्रतिशत से थोड़ी अधिक गिरावट दर्ज की गई है. बैंक शेयरों में म्युचुअल फंड का निवेश गिरने के बाद भी यह पसंदीदा विकल्प बना हुआ है.

इसके बाद वित्तीय सॉफ्टवेयर (87,519 करोड़ रुपये), सॉफ्टवेयर (88,453 करोड़ रुपये), टिकाऊ उपभोग की वस्तुएं (कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स) (71,072 करोड़ रुपये) और वाहन (46,920 करोड़ रुपये) शेयरों का नंबर आता है.