Mutual Fund: अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में पैसा लगाते हैं तो आपने अनुभव किया होगा कि पिछले करीब 2 सालों से मिड कैप (mid cap) और स्मॉल कैप (small cap) फंड का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है. इनमें काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. लेकिन अब साल 2020 में स्मॉल और मिड कैप फंड में सुधार आता दिख रहा है. इस महीने की शुरुआत से मिड और स्मॉल कैप हरे निशान की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में इन फंड्स में निवेश करने की तैयारी कर रहे लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या अभी स्मॉल और मिड कैप फंड में निवेश किया जाए?. और अगर करें तो कितना? आपके इन सभी सवालों और उलझनों दूर कर रहे हैं कंप्लीट सर्किल कंसल्टेंट्स के को-फाउंडर क्षितिज महाजन. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुल मार्केट यानि तेजी  

'बुल' और 'बीयर' मार्केट बाजार का हाल बताने के लिए होता है यूज

ट्रेडर लगाते हैं बुल मार्केट का अनुमान

बुल मार्केट मतलब शेयर के भाव ऊपर चढ़ेंगे, बाजार का सूचकांक ऊपर उठेगा

बुल दिखने का मतलब है कि मार्केट में तेजी है

बीयर मार्केट यानि मंदी

शेयरों के खरीददार नहीं मौजूद हैं

बाजार भाव नीचे गिरने की आशंका व्‍यक्‍त की जाए

बाजार में ऐसे ट्रेंड को बीयर ट्रेंड कहते हैं

भालू इसलिए क्योंकि वह हमेशा गर्दन नीचे झुका कर चलता है

जब किसी कंपनी के शेयर या बाजार बियर की चाल चल रहा हो

ऐसे में निवेश करने से पहले 10 बार सोचें

TIP OF THE DAY

निवेश की जल्द शुरुआत करें

आप निवेश की जल्दी शुरुआत करते हैं

हर महीने सिर्फ ₹5000 की SIP करते हैं

ऐसे में आप खुद के लिए वेल्थ तैयार कर सकते हैं

जल्द निवेश दिलाएगा ज्यादा फायदा

निवेश की शुरुआत 18 साल 25 साल

निवेश रोका 25 साल 62 साल

निवेश के कुल साल 8 साल 38 साल

कुल सेविंग्स 4 लाख ₹19 लाख

40 की उम्र में होंगे ₹55.85 लाख ₹27.28 लाख

50 का होने पर ₹2.25 करोड़ ₹1.22 करोड़

60 साल का होने पर ₹12.08 करोड़ ₹6.71 करोड़

स्मॉल और मिड कैप में निवेश

2020 में मिड और स्मॉल कैप का प्रदर्शन

मिड और स्मॉल कैप में 2020 में दिखा है सुधार

मिड और स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड भी हुए बेहतर

एक महीने में स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड पहुंचा `7.78% पर

मिड कैप फंड ने दिया है एक महीने में 5% का रिटर्न

मिड और स्मॉल कैप में रैली क्यों?

वैल्युएशंस कम होने के चलते रैली

लार्ज कैप से मिड कैप सेगमेंट में आ रहे निवेशक

पिछले 2 साल खराब रहा है मिड-स्मॉल कैप का प्रदर्शन

निफ्टी-50 -16.61% तो स्मॉल कैप -36.43% रहा

क्या बनी रहेगी तेजी?

नये साल में शुरू हुई रैली आगे जारी रहने की उम्मीद

स्मॉल कैप में मल्टीबैगर की ज्यादा क्षमता ज्यादा है

सेबी कैटेगराइजेशन के बाद रेगुलेशंस स्मॉल कैप के फायदे में

स्मॉल कैप में ग्रोथ के मौके

क्या अभी करें निवेश?

स्मॉल और मिड कैप में अभी कर सकते हैं निवेश

आगे भी अच्छे प्रदर्शन की कर सकते हैं उम्मीद

मौजूदा निवेशक 15% से 20% रख सकते हैं निवेश    

नये निवेशक 10% से ज्यादा निवेश ना करें

फंड्स का चुनाव सोच-समझकर करें

अगले 2 महीनों के भीतर आप निवेश कर सकते हैं

क्या है मिड कैप फंड

मिड कैप म्यूचुअल फंड मिड कैप कंपनियों में करते हैं निवेश

बड़े आकार की कंपनी बनने का दमखम

मिड कैप कंपनियों में निवेश से ज्यादा रिटर्न पाने का मौका

मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 101-250 कंपनियां शामिल

 BSE मिड कैप इंडेक्स में मिलेंगी ये कंपनियां

स्मॉल कैप फंड क्या है?

स्मॉल कैप फंड का निवेश स्मॉल कैप कंपनियों में

स्मॉल कैप कंपनियों का मार्केट कैप होता है कम

दो तरीके से होता है स्मॉल कैप फंड में निवेश

65% निवेश किया जाता है छोटी कंपनियों में

35% निवेश लार्ज, मिड या स्मॉल कैप कंपनियों में

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

नये निवेशक निवेश करें?

नये निवेशक भी स्मॉल और मिड कैप में कर सकते हैं निवेश

नये निवेशक को SIP के जरिये निवेश करना होगा बेहतर

पोर्टफोलियो में 5 से 10 फीसदी रखें स्मॉल और मिड कैप

मिड और स्मॉल कैप फंड

मिड और स्मॉल कैप में लंबी अवधि के लिए निवेश बेहतर

मिड कैप फंड में 7 साल या ज्यादा वक्त के लिए करें निवेश

स्मॉल कैप फंड 10 साल या उससे ज्यादा वक्त के लिए बेहतर

स्मॉल कैप में ज्यादा जोखिम तो ज्यादा मुनाफे की रहती है उम्मीद.