पिछले एक-दो महीने में इक्विटी (Equity) का जो हाल रहा, इसको लेकर कई निवेशकों के मन में एक सवाल तैर रहा है कि क्या इस वक्त इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity mutual fund) से पैसे निकाल कर डेट फंड में डाल दें? और जब इक्विटी सुधरेगा तो हम वापस आ जाएंगे. लेकिन इक्विटी में निवेश को लेकर अगर आपको जानकारी हो जाए तो आपके मन में चल रहे सवाल के जवाब मिल जाएंगे. इसी मुद्दे पर सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर कीर्तन शाह से समझते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी तरह के डेट फंड?

स्कीम डिटेल

ओवरनाइट फंड 1 दिन की मैच्योरिटी

लिक्विड फंड 91 दिनों तक मैच्योरिटी

अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड 3-6 महीने की अवधि

लो ड्यूरेशन फंड 6-12 महीने की अवधि

मनी मार्केट फंड 1 साल तक की मैच्योरिटी

शॉर्ट ड्यूरेशन फंड 1-3 साल तक की मैच्योरिटी

मीडिया ड्यूरेशन फंड 3-4 के बीच मैच्योरिटी

मिडियम टू लॉन्ग ड्यूरेशन 4-7 साल के बीच मैच्योरिटी

लॉन्ग ड्यूरेशन फंड 7 साल से ज्यादा की अवधि

डायनैमिक बॉन्ड फंड सभी ड्यूरेशन में उपलब्ध

कॉरपोरेट बॉन्ड फंड 80%- AAA रेटिंग पेपर

क्रेडिट रिस्क फंड 65% >AAA रेटेड पेपर

बैंकिंग एंड PSU फंड PSU में 80%

गिल्ट फंड G-Sec में 80%

गिल्ट फंड-10yr कॉन्स्टैंट ड्यूरेशन 10 साल की अवधि

फ्लोटर फंड 65% फ्लोटिंग रेट बॉन्ड में

किस फंड में ड्यूरेशन रिस्क?

मीडियम ड्यूरेशन फंड

मीडियम टू लॉन्ग ड्यूरेशन फंड

लॉन्ग ड्यूरेशन फंड

गिल्ट फंड

गिल्ट फंड 10yr कॉन्स्टैंट ड्यूरेशन

एवरेज मैच्योरिटी

पोर्टफोलियो की वेटेड एवरेज मैच्योरिटी ही है एवरेज मैच्योरिटी

फंड की एवरेज मैच्योरिटी अगर 1 साल

पोर्टफोलियो में शामिल निवेश की वेटेड एवरेज मैच्योरिटी होगी 1 साल

मैकुले ड्यूरेशन

मैकुले ड्यूरेशन का मतलब ब्रेकइवन प्वाइंट

किसी फंड की मैकुले ड्यूरेशन 2 साल है

एवरेज मैच्योरिटी ड्यूरेशन है 3 साल

निवेशित रकम 2 साल में हो जाएगी रिकवर

रिटर्न बचे हुए एक साल में होगा जनरेट

मॉडिफाइड ड्यूरेशन

मॉडिफाइड ड्यूरेशन का मतलब इंटरेस्ट रेट सेंसिटिविटी

इंटरेस्ट रेट और बॉन्ड एक दूसरे के विपरीत चलते हैं

आज जब इंटरेस्ट रेट नीचे 0.70% पर हैं

बॉन्ड जाएंगे ऊपर और देंगे पॉजिटिव रिटर्न

जितनी ज्यादा मॉडिफाइड ड्यूरेशन, उतनी ज्यादा उथल-पुथल  

हायर ड्यूरेशन का मतलब है ज्यादा जोखिम

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

क्रेडिट रेटिंग कैसे चेक करें?

मनी मार्केट लॉन्ग रेटिंग स्केल

A1+ AAA

A1 AA(+/-)

A2+ A(+/-)

A2 BBB (+/-)

A3+ BB (+/-)

A3 B(+/-)

A4+ C (+/-)

A4 D

D -

आम निवेशकों के लिए डेट फंड

स्कीम अवधि क्रेडिट रिस्क ड्यूरेशन रिस्क

मनी मार्केट फंड >1 महीना कम कम

लिक्विड फंड 2-6 महीने कम कम

अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड 6-12 महीने कम कम

लो ड्यूरेशन फंड 1-3 साल कम कम

शॉर्ट टर्म फंड 3-5 साल कम मीडियम

बैंकिंग & PSU फंड 3-5 साल कम मीडियम

कॉरपोरेट बॉन्ड फंड 3-5 साल कम मीडियम.