म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन होता है. ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि आप एक अच्छा फंड निवेश के लिए चुनें और अच्छा फंड चुनने के लिए उसके बारे में जरूरी जानकारी जुटाना जरूरी होता है. ऐसे वक्त में फंड की फैक्टशीट आपके काम आएगी. आज की इस खास पेशकश में हम यहां Investonline.in के फाउंडर अभिनव अंगिरीश से जानने और समझने की कोशिश करते हैं कि फंड की फैक्टशीट और इसे देखने के क्या फायदे होते हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER)

टोटल एक्सपेंस रेश्यो फंड से जुड़ा कुल खर्च है

TER में मैनेजमेंट फीस और ट्रेडिंग फीस जैसे खर्च शामिल

फंड हाउस निवेशक से वसूल करता है TER

अगर किसी फंड हाउस का एक्सपेंस रेश्यो 1.4 है

फंड हाउस 100 रुपये के AUM पर 1.4 रुपये चार्ज करेगा

AUM यानि असेट अंडर मैनेजमेंट

लक्ष्य आधारित निवेश करें

म्यूचुअल फंड में निवेश हमेशा लक्ष्य आधारित करें

लक्ष्यों के मुताबिक निवेश होता है ज्यादा फायदेमंद

अपने हर लक्ष्य से एक-एक SIP जोड़ना है बेहतर

 

फैक्टशीट क्या है?

म्यूचुअल फंड फैक्टशीट है एक दस्तावेज

फैक्टशीट में होती है फंड की जानकारी

निवेशक के लिए कई जरूरी जानकारी

फैक्टशीट फंड चुनने में करेगी मदद  

फैक्टशीट में क्या-क्या जानकारी?

फैक्टशीट में होते हैं म्यूचुअल फंड के उद्देश्य

फंड हाउस का कुल AUM

टोटल एक्सपेंस रेश्यो

फंड मैनेजर की जानकारी

इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो

जरूरी रेश्यो

रिस्क असेसमेंट

अन्य कई जानकारी

फैक्टशीट क्यों जरूरी?

आप म्यूचुअल फंड में करना चाहते हैं निवेश

निवेश करने से पहले फंड को जानना जरूरी

आपके लक्ष्यों के मुताबिक क्या वो फंड सही?

क्या जोखिम क्षमता से मेल खाता है फंड?

क्या ये फंड चुनने से आपको मिलेगा फायदा?

फंड से जुड़े सभी सवालों का जवाब देगी फैक्टशीट

फैक्टशीट में क्या-क्या देखें?

फैक्टशीट में कई अहम चीजें होती हैं

फंड कौन-सी कैटेगरी का है?

फंड मैनेजर की प्रोफाइल देखें

फंड मैनेजर का ट्रैक रिकॉर्ड चेक करें

चुने हुए फंड का बेंचमार्क भी चेक करें

फंड कितना पुराना है? ये भी देखें

आम तौर पर 3 साल पुराने फंड में निवेश बेहतर

फैक्टशीट में शामिल अहम रेश्यो

स्टैंडर्ड डेविएशन

बीटा

शार्प

आर-स्कॉयर समेत अन्य

टोटल एक्सपेंस रेश्यो

स्टैंडर्ड डेविएशन

स्टैंडर्ड डेविएशन एक स्टैस्टिकल मेजरमेंट है

निवेश की वोलैटिलिटी बताने में होता है कारगर

जितना ज्यादा स्टैंडर्ड डेविएशन, कीमत में उतना ज्यादा फर्क

वोलटाइल स्टॉक में ज्यादा स्टैंडर्ड डेविएशन होगा

स्थिर ब्लूचिप स्टॉक का डेविएशन आम तौर पर कम

क्या है शार्प रेश्यो?

शार्प रेश्यो म्यूचुअल फंड का प्रदर्शन मापने का एक मानक

ज्यादा शार्प रेश्यो का मतलब ज्यादा जोखिम के बिना ज्यादा रिटर्न

शार्प रेश्यो रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न का अनुमान लगाने का अच्छा तरीका

निवेशकों को हमेशा शार्प रेश्यो को दर्शाने वाला फंड चुनना चाहिए .