सरकार की ओर से तेल तिलहन की खरीद शुरु होने के कारण स्थानीय बाजार में कारोबार में तेल तिलहन कीमतों में सुधार का रुख देखा गया अधिकांश खाद्य एवं अखाद्य तेलों के भाव तेजी दर्शाते बंद हुए. बाजार में सटोरियों की सक्रियता के कारण तिलहन कीमतों के भाव काफी दबाव में थे और तिलहन उत्पादक किसानों को सस्ते दाम पर अपनी फसल बेचने को बाध्य होना पड़ रहा था. इस स्थिति के बीच सरकार की ओर से तिलहन फसलों की सरकारी खरीद शुरु होने से तेल तिलहन कीमतों में तेजी आई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी खरीद शुरु होने से सरसों दाना के भाव 3,750-3,780 रुपये से सुधरकर 3,800-3,820 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई. जबकि सरसों दादरी के भाव पहले के 7,670 रुपये से घटकर 7,650 रुपये से प्रति क्विंटल पर बंद हुई.

सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्लीश, सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर और सोयाबीन डीगम का भाव 50 - 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 8,050 रुपये, 7,850 रुपये और 6,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गये. सीपीओ एक्स कांडला की कीमत 30 रुपये की तेजी के साथ 5,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गई.