Multibagger Stock to buy: स्‍टॉक मार्केट में कुछ मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ऐसे हैं, जो निवेशकों को लगातार रिटर्न देते आ रहे हैं. अगर लंबी अवधि में उनका रिटर्न चार्ट देखें तो 5, 10 साल में निवेशकों की वेल्‍थ कई गुना तक बढ़ी है. ऐसा ही एक मल्‍टीबैगर शेयर बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd) है. बुधवार (22 मार्च 2023) को कंपनी का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 5,827 रुपये पर बंद हुआ. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस मान रहे हैं कि इस शेयर में आगे अभी और रिटर्न देने का दम है. यह शेयर अपने पीयर ग्रुप में आने वाले समय में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकता है.

मॉर्गन स्‍टैनली ने 8,000 का दिया टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने बजाज फाइनेंस के शेयर पर ओवरवेट (Overweight) की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 8,000 रुपये रखा है. 22 मार्च 2023 को शेयर का भाव 5,827 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे 37 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल सकता है. BSE पर यह शेयर 22 सितंबर 2022 को 7,777 रुपये पर 52 हफ्ते का हाई बनाया था. जबकि, 17 जून 2022 को शेयर ने 5,235.60 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था. यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 25 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

Bajaj Finance: 10 साल में ₹1 लाख से बने ₹48 लाख

बजाज फाइनेंस लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते 5 साल में स्‍टॉक का रिटर्न अब तक 245 फीसदी है. यानी, निवेशकों के 1 लाख बीते 5 साल में करीब 3.5 लाख बन चुके हैं. इसी तरह, अगर हम बीते 10 साल का रिटर्न देखें तो शेयर में करीब 4700 फीसदी रहा है. यानी, 10 साल पहले अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज की तारीख में उसकी वैल्‍यू करीब 48 लाख रुपये है. 22 मार्च 2013 को भाव 121.18 रुपये पर दर्ज किया गया था. हालांकि, बीते एक साल में शेयर करीब 16 फीसदी टूट चुका है. इस साल अब तक का 11 फीसदी निगेटिव रिटर्न रहा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें