Bajaj Finance: Q1FY23 अपडेट के बाद 4.7% उछला शेयर, 5 साल में 3 गुना मिला रिटर्न; आगे मल्टीबैगर स्टॉक में क्या करें निवेशक?
Bajaj Finance Q1FY23 Updates: ग्लोबल ब्रोकरेज की बजाज फाइनेंस के स्टॉक पर मिलीजुली राय है. CLSA ने जहां शेयर पर बिकवाली की सलाह दी है. वहीं मॉर्गन स्टैनली की स्टॉक पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार है.
Bajaj Finance Q1FY23 Updates: NBFC बजाज फाइनेंस ने पहली तिमाही (Q1FY23) के अपने बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. इस दौरान कंपनी का कस्टमर बेस मजबूत हुआ है. पहली तिमाही में कंपनी ने करीब 27 लाख नए कस्टमर जोड़े हैं. बिजनेस अपडेट के बाद बुधवार (6 जुलाई) को कंपनी के स्टॉक में 4.7 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज की बजाज फाइनेंस के स्टॉक पर मिलीजुली राय है. CLSA ने जहां शेयर पर बिकवाली की सलाह दी है. वहीं, मॉर्गन स्टैनली की स्टॉक पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Bajaj Finance: क्या है ब्रोकरेज की राय
CLSA ने Bajaj Finance पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 6,000 रुपये से घटाकर 5,000 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि प्री-कोविड लेवल से ग्रोथ धीमी हुई है. नए कस्टमर जोड़ने को लेकर कंपनी का रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन AUM ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक ही है. पब्लिक डिपॉजिट पर परफॉर्मेंस अच्छी है लेकिन NCD पर कोई एक्शन नहीं दिखा है. वैल्युएशन प्री-कोविड मल्टीपल्स पर पहुंच गया है.
मार्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने बजाज फाइनेंस पर ओवरवेट की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 8,000 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि 1QF23 में कंपनी की एयूएम ग्रोथ मजबूत है. अब तक कंपनी का सबसे ज्यादा कस्टमर एक्वीजिशन रहा है. वहीं कस्टमर फ्रेंचाइजी बढ़कर 6.03 करोड़ हो गई है. वहीं, पहली तिमाही में नए लोन 74 लाख हो गए, जो 4QF22 में 46 लाख थे. कंपनी का CRAR (कैपिटल टू रिस्क वेटेज एसेट्स रेश्यो) कम होकर 26.2 फीसदी पर आ गया है, जो 4QF22 में 27.2 फीसदी था.
निवेशकों के लिए रहा मल्टीबैगर स्टॉक
बजाज फाइनेंस निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. बीते पांच साल में स्टॉक का रिटर्न 326 फीसदी से ज्यादा रहा है. बाजार की हालिया गिरावट में शेयर में काफी करेक्शन आ चुका है. यह स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 26 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. 18 अक्टूर 2021 को शेयर ने 8050 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था. वहीं, 17 जून 2022 को शेयर 5220 रुपये के 52 हफ्ते का लो बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)