शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है. लेकिन शनिवार को कुछ ऐसा हुआ कि NSE के ट्वीटर हैंडल पर हलचल बढ़ गई. इस हलचल के पीछे Actress Mouni Roy की खूबसूरत तस्वीरें थीं. ये तस्वीरें  NSE के ट्वीटर हैंडल पर शेयर की गई थीं. इन तस्वीरों पर लिखा था Soaring Saturday temperature high... @RoyMouni looks breathtaking'. हालांकि कुछ ही देर में NSE के ट्वीटर हैंडल से इस पोस्ट को डीलीट कर दिया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फॉलोअर्स ने ली चुटकी Followers of NSE

NSE के ट्वीटर हैंडल से शेयर की गई तस्वीर में एक्ट्रेस मौनी रॉय ब्लैक टॉप और मैटेलिक स्कर्ट में काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं. वहीं एनएसई की ट्वीटर हैंडल से पोस्ट की गई तस्वीरों पर फॉलोअर्स ने जम कर चुटकी ली.   NSE के ट्वीटर हैंडल के एक फॉलोअर रंजीत सिंह ने लिखा NSE india enjoying market's all time high.

NSE ने मांगी माफी NSE apologizes

National Stock Exchange (NSE) की ओर से ट्वीट को डिलीट करने के बाद माफी मांगते हुए कहा गया है कि ये शनिवार दोपहर 12:25 बजे NSE handle से गलती से एक पोस्ट शेयर हो गई. NSE का ट्वीटर अकाउंट हैंडिल करने वाली एजेंसी की ओर से ये गलती हुई है. NSE ने अपने सभी फॉलोअर्स से असुविधा के लिए माफी मांगी है.

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी Record rise in stock market

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीएसई सेंसेक्स 689.19 अंक यानी 1.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,782.51 अंक पर बंद हुआ. पिछले दिन के कारोबार में यह 48,093.32 अंक पर बंद हुआ था.

 

 

दिन में कारोबार के दौरान इसने 48,854.3 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ. हालांकि निम्न स्तर पर भी यह 48,365.58 अंक तक ही गिरा. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 209.90 अंक यानी 1.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,347.25 अंक पर बंद हुआ.

 

पिछले दिन कारोबार के अंत में यह 14,258.40 अंक पर रहा था. शुक्रवार को निफ्टी में 14,367.30 अंक के उच्चतम और 14,221.65 अंक के निम्नतम दायरे के बीच कारोबार हुआ.

 

यहां देखें जी बिजनेस लाइव