Monsoon Stocks: बेहतर मानसून देगा ऑटो सेक्टर को रफ्तार, इन स्टॉक्स में बन सकता है पैसा
Monsoon Stocks: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने कहा कि इस साल मानसून के तय समय पर आगे बढ़ने का अनुमान है. मानसून की चाल अनुमान के मुताबिक रहती है, तो रूरल और सेमीअर्बन से डिमांड में रिवाइवल की उम्मीद है. इसका फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिलेगा.
Monsoon Stocks: मानसून इस साल अपने तय समय से 3 दिन पहले केरल के तट पर दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की रफ्तार आगे भी इसी तरह बनी रहेगी. भारत में मानसून कृषि के साथ-साथ इंडस्ट्री के लिए भी काफी अहम रखता है. अच्छे मानसून का सीधा असर जिन इंडस्ट्री पर होगा, उनमें से एक ऑटोमोबाइल सेक्टर है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने ऑटोमोबाइल सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस साल मानसून के तय समय पर आगे बढ़ने का अनुमान है. मानसून की चाल अनुमान के मुताबिक रहती है, तो रूरल और सेमीअर्बन से डिमांड में रिवाइवल की उम्मीद है. इसका फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिलेगा.
क्या कहती है रिपोर्ट
शेयरखान का कहना है कि मई 2022 में कॉमर्शियल व्हीकल्स (CV) की सेल्स मजबूत रही. हैवी ट्रकों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी. इसके अलावा बस और थ्री-व्हीलर्स की सेल्स में लगातार सुधार हुआ है. चिप शॉर्टेज की दिक्कत कम होने से पैसेंजर व्हीकल्स (PV) और टू-व्हीलर्स की बिक्री में भी सुधार आया है. हालांकि, एंट्री लेवल बाइक की डिमांड कमजोर रहने और एक्सपोर्ट में गिरावट के चलते टू-व्हीलर्स की डिमांड नरम ही रही है. वहीं, ट्रैक्सर्ट की बिक्री में मजबूती रही. इससे पता चलता है कि रूरल सेंटीमेंट पॉजिटिव है. वहीं, पीवी सेगमेंट और टू-व्हीलर्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) की रफ्तार बनी हुई है.
ब्रोकरेज फर्म का ऑटोमोबाइल सेक्टर पर नजरिया पॉजिटिव है. नियर टर्म में कुछ चुनौतियां रह सकती हैं. इसके अलावा महंगाई और चिप शॉर्टेज का भी दबाव सेक्टर पर रहेगा. कोविड19 के बीच पर्सनल ट्रांसपोर्ट को मिल रही तरजीह के चलते पैसेंजर सेगमेंट (टू-व्हीलर और फोर व्हीलर्स) की मजबूत डिमांड बनी रह सकती है. ट्रैक्टर्स, फॉर्म इक्विटमेंट की सेल्स से रूरल डिमांड में तेजी की उम्मीद है. इसका फायदा रूरल और सेमी-अर्बन में मजबूत पकड़ रखने वाली कंपनियों को होगा. कॉरपोरेट ऑफिसेस और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स खुलने से बस और थ्री-व्हीलर्स सेगमेंट में धीरे-धीरे डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. हालाांकि, सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज की सप्लाई में दिक्क्त आती है, तो इसका असर ऑटो सेक्टर पर हो सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अपने स्टॉक्स पिक में Hero MotoCorp, Bajaj Auto, Tata Motors, Ashok Leyland, M&M, and Escorts, Bosch, Sundram Fasteners, Suprajit Engineering, Schaeffler India, Gabriel India, Balkrishna Industries और Apollo Tyres को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में ब्रोकरेज ने निवेश की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)