Stocks in News: इंट्राडे में खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, तैयार है पूरी लिस्ट
Stocks in News: खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से सुस्ती के संकेत देखने को मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. अब ऐसे में ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर भारतीय शेयर बाजार कैसे रिएक्ट करेंगे, ये आज के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये हैं आज के ट्रिगर्स
Mindtree, Tata Metaliks के आज जून तिमाही के नतीजे आएंगे.
Ruchi Soya के शेयर पर नजर रहेगी. नाम और सिंबल में आज हो जाएगा बदलाव.
Hindustan Zinc के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. बोर्ड की बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा.
PC Jeweller के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी का प्राइस बैंड 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है.
HCL Tech के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी ने अनुमान सं कमजोर नतीजे पेश किए. कंपनी के मुनाफे में 8.6 फीसदी की गिरावट है और आय में 3.8 फीसदी की तेजी है.
Delta Corp के नतीजे आए हैं. कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. कंपनी को पिछली तिमाही में 29 करोड़ रुपए का घाटा था लेकिन जून तिमाही में कंपनी को 5 करोड़ का फायदा हुआ है.
Mahanagar Gas जैसे शेयरों पर नजर रहेगी. कंपनियों ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है.
Intergloba Aviation के शेयर पर नडर रहेगी. कंपनी केबिन क्रू से बात करने के बाद अब ग्राउंड कर्मचारियों से बात कर रही है.