Midcap & Smallcap Index Return: बीते 1 महीने में शेयर बाजार के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स (Midcap & Smallcap Index) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच भी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में उतनी ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) का कहना है कि 6 अप्रैल को हुई RBI Monetary Policy में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी, जिसके बाद मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़िया तेजी देखने को मिली थी. 6 अप्रैल से अभी तक निफ्टी स्मॉलकैप 250 ने सिर्फ 3 बार निगेटिव क्लोजिंग दी है. इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 100 ने मात्र 4 निगेटिव क्लोजिंग दी हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि इन 21 ट्रेडिंग दिनों में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. 

7-8 फीसदी की तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने बताया कि 21 ट्रेडिंग सेशन में स्मॉलकैप इंडेक्स से 7 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स से 8 फीसदी तक की तेजी आई है और ये आंकड़ा मात्र 21 दिनों का है. नीचे दिए गए ग्राफिक्स से जानें कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स के कितने शेयरों में कितना पॉजिटिव रिटर्न मिला है और आगे चलतक सही शेयर कैसे चुनने हैं और मोटा पैसा कहां बनेगा?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक को बिकवाली के लिए चुना, कहा- नतीजे बेहद खराब; नोट कर लें टारगेट और स्टॉप लॉस

अनिल सिंघवी ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप में ऐसे मौके बहुत बार नहीं आते कि बार-बार पैसा बनाने का मौका मिले. इसलिए जबतक ये 1-2 महीने की तेजी दिखाई दे रही है, तब तक इस इंडेक्स से पैसा बना सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पूरे साल में अगर महीने दो महीने की तेजी में पैसा बना लिया तो पूरे साल का कोटा पूरा हो जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें