राकेश झुनझुनवाला ने तो Metro Brands में किया है निवेश, क्या आपको भी IPO में लगाना चाहिए पैसे, 10 दिसंबर से मौका
Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाली कंपनी Metro Brands का IPO 10 दिसंबर को खुल रहा है. यह फुटवियर रिटेल कंपनी है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 485-500 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
Metro Brands IPO to Open: फुटवियर रिटेल कंपनी Metro Brands का IPO आज यानी 10 दिसंबर को खुल रहा है जो सब्सक्रिप्सन के लिए 14 दिसंबर तक खुला रहेगा. कंपनी का इस इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 485-500 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. इस कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है. बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने इसमें पैसे लगाए हैं. क्या आपको भी यह IPO सब्सक्राइब करना चाहिए.
निवेश पर एक्सपर्ट की राय
Swastika Investmart के सीनियर एनालिस्ट आयुश अग्रवाल का कहना है कि Metro Brands ने देश के लीडिंग फुटवियर रिटेलर्स में शामिल है और पहले कंपनी ने दमदार ग्रोथ, प्रॉफिटैबिलिटी और वित्तीय अनुशसन का प्रदर्शन किया है. यह सेक्टर ज्यादातर अंडररेटेड है और इसमें रीरेटिंग देखने को मिल सकती है. कंपनी का ज्यादातर रेवेन्यू थर्ड पार्टी से आता है और यह एसेट लाइट बिजनेस मॉडल पर काम करती है. हालांकि IPO का वैल्युएशन कुछ एग्रेसिव दिख रहा है. यह IPO 205x के PE और 16x के P/BV पर आ रहा है. इसमें सिर्फ लंबी अवधि के निवेशकों को ही पैसा लगाने की सलाह है.
कोविड 19 के चलते मुनाफा और रेवेन्यू घटा
वित्त वर्ष 2021 में Metro Brands का रेवेन्यू कोविड 19 के चलते सालाना आधार पर 33 फीसदी घट गया है. FY21 में कंपनी का रेवेन्यू 878 करोड़ रुपये रहा है जो FY20 में 1311 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का मुनाफा भी सालाना आधार पर 160.5 करोड़ से घटकर 64.61 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का मार्जिन FY19 और FY20 में फ्लैट रहा है, जबकि कोविड 19 के बाद से यह घटा है.
IPO के बारे में
इस आईपीओ के तहत 295 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे जबकि कंपनी के वर्तमान प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 2.14 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. शेयरों की इस बिक्री के बाद प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी करीब 10 फीसदी घटकर 75 फीसदी रह जाएगी.
Metro Brands के IPO में प्राइस बैंड 485-500 रुपये प्रति शेयर है. जबकि लॉट साइज 30 शेयरों का है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 15 हजार रुपये का निवेश करना होगा. यह कंपनी पुरुषों, महिलाओं, यूनीसेक्स व बच्चों सभी के लिए फुटवियर प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है.
किसके लिए कितना रिजर्व
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) के लिए इश्यू का 50 फीसदी, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्सा और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, एंबिट, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, इक्विरस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं.