टॉप 10 वैल्युएबल कंपनियों में से 5 का मार्केट कैप ₹1.85 लाख करोड़ घटा, HDFC बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान, देखें पूरी लिस्ट
Market Cap: बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,844.2 अंक या 2.32% नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 573.25 अंक या 2.38% के नुकसान में रहा.
Market Cap: बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,844.2 अंक या 2.32% नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 573.25 अंक या 2.38% के नुकसान में रहा. सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1,85,952.31 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को हुआ.
इस दौरा में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और आईटीसी (ITC) के मार्केट कैप में गिरावट आई. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), इन्फोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और शीर्ष 10 की सूची में हाल में शामिल हुई एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) की बाजार हैसियत बढ़ गई.
ये भी पढ़ें- 6 महीने में 14% टूटा ये Defence Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो; ₹535 तक जाएगा भाव
HDFC Bank को सबसे ज्यादा नुकसान
हफ्ते के दौरान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैप 70,479.23 करोड़ रुपये घटकर 12,67,440.61 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी (ITC) का एम कैप 46,481 करोड़ रुपये घटकर 5,56,583.44 करोड़ रुपये पर आ गया. एसबीआई (SBI) की बाजार हैसियत 44,935.46 करोड़ रुपये घटकर 6,63,233.14 करोड़ रुपये रह गई. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 12,179.13 करोड़ रुपये घटकर 16,81,194.35 करोड़ रुपये पर आ गया. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के मूल्यांकन में 11,877.49 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,81,501.01 करोड़ रुपये पर आ गया.
TCS को सबसे ज्यादा फायदा
इस रुख के उलट टीसीएस (TCS) की बाजार हैसियत 60,168.79 करोड़ रुपये बढ़कर 15,43,313.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. आईटी सेवा कंपनी टीसीएस (TCS) का दिसंबर तिमाही का नेट प्रॉफिट 11.95% बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके बाद शुक्रवार को कंपनी का शेयर 6% चढ़ गया.
ये भी पढ़ें- ₹9100 तक जाएगा ये मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, सालभर में दिया 156% रिटर्न
एचसीएल टेक (HCL Tech) का मार्केट कैप 13,120.58 करोड़ रुपये बढ़कर 5,41,539.01 करोड़ रुपये हो गया. इन्फोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 11,792.44 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,16,626.78 करोड़ रुपये रहा. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मूल्यांकन 8,999.41 करोड़ रुपये बढ़कर 9,19,933.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की बाजार हैसियत 8,564.26 करोड़ रुपये बढ़कर 5,73,758.44 करोड़ रुपये रही.
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एचसीएल टेक का स्थान रहा.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 10 दमदार स्टॉक्स, 49% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
(इनपुट भाषा)