Maruti Suzuki: दमदार Q4 के बाद स्टॉक लगाएगा दौड़! आगे 38% और उछल सकता है शेयर, चेक करें टारगेट
Maruti Suzuki नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस एक्सिस बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. BofA, जेफरीज, सिटी और UBS ने शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. वहीं, जेपी मॉर्गन का रुख न्यूट्रल बना हुआ है.
Maruti Suzuki Stock Performance: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के मार्च 2022 के नतीजे बेहतर रहे हैं. बैंक का मुनाफा करीब 51 फीसदी उछला है. मारुति ने शुक्रवार को अपने नतीजे जारी किए थे. सोमवार को सेशन में मारुति सुजुकी के स्टॉक पर दबाव देखा गया. शुरुआती कारोबार में शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस मारुति सुजुकी के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. BofA, जेफरीज, सिटी और UBS ने स्टॉक पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. वहीं, जेपी मॉर्गन का रुख 'न्यूट्रल' बना हुआ है. ब्रोकरेज का मानना है कि मारुति का एबिटडा मार्जिन सुधरा है और कंपनी ने मार्केट शेयर में इजाफा किया है.
Maruti: क्या है ब्रोकरेज की राय
मारुति सुजुकी के Q4 नतीजों (Maruti Suzuki Q4 Results) के बाद BofA सिक्युरिटीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 8,750 रुपये रखा है. ब्राकरेज का कहना है कि मारुति के हाल में आए प्रोडक्ट्स को अच्छा रिस्पांस मिला है. नियर टर्म में रॉ मैटीरियल की लागत एक चिंता है. मौजूदा लेवल पर मारुति के लिए रिस्क रिवॉर्ड फेवरेबल है. FY23/24 के लिए EPS अनुमान 6%/1% बढ़ा दिया है.
जेफरीज (Jefferies) ने मारुति पर 'बाय' की रेटिंग बनाए रखी है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 9100 रुपये से बढ़ाकर 10250 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का 4Q EBITDA सालाना आधार पर 22 फीसदी और तिमाही आधार पर 56 फीसदी बढ़ा है. यह हमारे अनुमान से 22 फीसदी ज्यदा है. लगातार दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन सुधरा है. EBITDA प्रति व्हीकल 11 तिमाही के हाई पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में हायर मेटल कॉस्ट के चलते मार्जिन कम हो सकताहै लेकिन दूसरी छमाही में बेहतर होगा.
UBS ने मारुति के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट भी बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा है. मजबूत डिमांड और नए लॉन्च से कंपनी को आगे मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिलेगी.
CITI ने भी मारुति पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 10,700 रुपये रखा है. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म का कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी को ऑपरेटिंग लीवरजे मिला. डिमांड मजबूत है. FY24 के दौरान कपंनी नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे मारुति के मार्केट शेयर में इजाफा देखने को मिल सकता है. चिप शॉर्टेज को लेकर दिक्कत बनी रहेगी, लेकिन पहले के मुकाबले रिस्क कम रहेगा.
जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने मारुति के शेयर पर 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है. हालांकि, प्रति शेयर टारगेट प्राइस 6525 से बढ़ाकर 7200 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY23/24E के लिए EPS में 10 फीसदी का इजाफा किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मारुति को अपने मार्केट शेयर में दमदार इजाफा करने की जरूरत है. FY23 में कंपनी कुछ मॉडल लॉन्च कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Maruti: शेयर में 38% आ सकता है उछाल
जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के नतीजों के बाद मारुति के शेयर पर टारगेट को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज CITI सबसे ज्यादा बुलिश है. सिटी ने 10,700 का टारगेट दिया है. 29 अप्रैल को मारुति का शेयर 7861 रुपये पर रहा. इस तरह, स्टॉक में इस भाव से आगे करीब 38 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.
Maruti Suzuki: कैसे रहे Q4 नतीजे
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का मार्च 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 51.14 फीसदी उछलकर 1,875.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 1,241.1 करोड़ रुपये था. कंपनी की जनवरी-मार्च 2022 के दौरान परिचालन आय बढ़कर 26,749.2 करोड़ रुपये हो गई, जो Q4FY21 में 24,034.5 करोड़ रुपये थी.
कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 के दौरान चिप शॉर्टेज के चलते प्रोडक्शन प्रभावित हुआ. कंपनी के मुताबिक, पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में उसका कंसॉलिडेट नेट प्रॉफिट 11.6 फीसदी घटकर 3,879.5 करोड़ रुपये रह गया. वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4,389.1 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)