Hyundai के बाद इस कार कंपनी ने दिया ग्राहकों को झटका; कीमत बढ़ोतरी का किया ऐलान
कंपनी ने ऐलान किया है कि अगले साल से मारुति की सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ जाएंगी. अगले साल यानी कि जनवरी से मारुति की सभी गाड़ियां महंगी होने वाली हैं. पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में Maruti Suzuki से पहले ह्युंदै पहले ही दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है.
देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स पर दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. यानी कि मारुति सुजुकी की गाड़ियों को खरीदना महंगा हो जाएगा. कंपनी ने ऐलान किया है कि अगले साल से मारुति की सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ जाएंगी. अगले साल यानी कि जनवरी से मारुति की सभी गाड़ियां महंगी होने वाली हैं. पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में Maruti Suzuki से पहले ह्युंदै पहले ही दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है.
जनवरी से बढ़ेंगे दाम
कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान इस ऐलान की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि हर मॉडल की कीमत पर इसका असर पड़ेगा. ये कीमतें जनवरी से लागू हो जाएंगी. दिसंबर में मारुति सुजुकी की गाड़ियों को मौजूदा कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा, इसके बाद जनवरी से ये महंगी हो जाएंगी.
इस वजह से कंपनी ने बढ़ाए दाम
कंपनी ने जानकारी दी कि इनपुट कॉस्ट की बढ़ती लागत और ऑपरेशनल कॉस्ट की वजह से सभी प्रोडक्ट्स की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि ये जनवरी 2025 से मारुति के सभी मॉडल की कीमतें बढ़ जाएंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये बढ़ोतरी 4 फीसदी तक है और हर मॉडल पर इसका अलग असर पड़ेगा. कंपनी ने आगे कहा कि हालांकि कंपनी लगातार कॉस्ट को ऑपटिमाइज करने और ग्राहकों पर बोझ कम पड़ने पर लगातार काम कर रही है. लेकिन बढ़ हुई कीमतों का कुछ असर मार्केट पर पड़ेगा.
Hyundai ने भी बढ़ाई कीमतें
मारुति सुजुकी से पहले ह्युंदै ने भी कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया था. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि हर मॉडल पर 25000 रुपए तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. इसके अलावा ये कीमतें भी एक जनवरी से लागू हो जाएंगी.
01:07 PM IST