Maruti Suzuki Share Price: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिडेट (MSIL) के पहली तिमाही के नतीजे शानदार आए हैं. चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 1,036 करोड़ रुपए रहा. जून तिमाही में कंपनी की बिक्री में इजाफा हुआ. कंपनी ने कोविड-19 से प्रभावित वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 475 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. कंपनी के पास जून तिमाही के अंत तक 2,80,000 यूनिट्स की बुकिंग का ऑर्डर लंबित है. Q1 नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने MSIL पर खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 10,300 रुपए का दिया है.

कैसे रहे Maruti Suzuki के नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून तिमाही में मारुति सुजुकी का प्रॉफिट करीब 130 फीसदी बढ़ा है. तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 26,512 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17,776 करोड़ रुपये थी. मारुति ने जून तिमाही के दौरान 4,67,931 वाहनों की बिक्री की. एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 3,53,614 वाहन बेचे थे. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 3,98,494 यूनिट की रही. इस दौरान कंपनी ने 69,437 वाहनों का निर्यात किया.

कंपनी की नेट इनकम भी अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 25,286 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,799 करोड़ रुपये थी. मारुति ने बताया कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण 2022-23 की पहली तिमाही में करीब 51,000 यूनिट्स के उत्पादन का नुकसान हुआ.

Maruti Suzuki पर ब्रोकरेज की सलाह-

CLSA- Sell

ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Maruti Suzuki पर बिकवाली की सलाह दी है. उसके मुताबिक, EBITDA अनुमान से नीचे रहा. ग्रैंड विटारा की बुकिंग को उत्सुकता से बाजार देख रहा है.  एयरबैग रेगुलेशंस अभी एक खतरा बना हुआ है. महंगे वैल्यूएशन को देखते हुए Sell रेटिंग बरकरार रखी है. CLSA ने मारुति सुजुकी के शेयर पर 7374 रुपए का टारगेट दिया है.

BofA Securities ने Maruti Suzuki पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 9500 रुपए का किया है. वहीं Nomura ने मारुति पर न्यूट्रल रेंटिंग दी और टारगेट प्राइस 8627 रुपए से बढ़ाकर 8970 रुपए कर दिया.

Morgan Stanley ने Maruti Suzuki पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 9473 रुपए का किया है. जबकि JP Morgan ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 8200 रुपए किया.

मिल सकता है 19% तक रिटर्न

Goldman Sachs ने शेयर पर बाय रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 9600 रुपए से बढ़ाकर 10,000 कर दिया. 27 जुलाई को मारुति का शेयर 8658 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 15.50 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Jefferies ने मारुति सुजुकी पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 10250 रुपए दिया है. 27 जुलाई को शेयर 8658 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 18.39 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Maruti Suzuki पर खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 10700 रुपए से घटाकर 10300 रुपए का किया. 27 जुलाई को शेयर 8658 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍कलेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)