Market Wrap: नतीजों के बीच बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, अगले हफ्ते कहां रखनी है नजर
मंथली एक्सपायरी वाले हफ्ते में बाजार में लगातार तेजी रही, हालांकि, शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. इस तरह मई सीरीज की कमजोर शुरुआत हुई.
मंथली एक्सपायरी वाले हफ्ते में बाजार में लगातार तेजी रही. अप्रैल सीरीज के बाद मई सीरीज की कमजोर शुरुआत हुई. उधर, अमेरिका में कमजोर जीडीपी के नंबर आए, इसके बावजूद बाजार संभला नजर आया. मंथली एक्सपायरी वाले इस हफ्ते में चौथी तिमाही के नतीजे ही बड़ा हाइलाइट रहे. अमेरिकी बाजारों से हफ्ते के अंत में निगेटिव संकेत आते दिखे, जब जीडीपी आंकड़े आए. Q1 के लिए GDP ग्रोथ 1.6% पर रही, जोकि 2.4% के अनुमान के सामने काफी कमजोर है. इंडेक्सेस भी गिरे. यूएस में नतीजों के बाद टेक शेयरों में गिरावट आई थी, जिसका शिकार Meta और IBM थे.
घरेलू बाजारों में Axis Bank के नतीजे लाइमलाइट में रहे. बढ़िया नंबर्स और डिविडेंड के साथ स्टॉक ने ऑल टाइम हाई भी बनाया. इसके अलावा Indusind Bank, Tata Consumer, Vedanta, Tech Mahindra, Bajaj Finance जैसी कई बड़ी कंपनियों के नतीजे आए और मोस्टली स्टॉक स्पीसिफिक एक्शन ही देखने को मिला. मिडकैप इंडेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.
गोल्ड में तेज उतार-चढ़ाव
आते हैं खास ट्रिगर्स गोल्ड, क्रूड और बॉन्ड यील्ड पर. इस हफ्ते गोल्ड लगातार वॉलेटाइल बना हुआ है. रिकॉर्ड हाई नीचे गिर चुका गोल्ड 2300 डॉलर के ऊपर चल रहा है. गोल्ड-सिल्वर में 3 हफ्ते के निचले लेवल से रिकवरी आई है. कमजोर जीडीपी आंकड़ों के बाद बॉन्ड यील्ड 5 महीनों के हाई 4.7% पर पहुंच गया है. डॉलर इंडेक्स 104.5 के नीचे 2 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है. कच्चा तेल 89 डॉलर के रेंज में चल रहा है.
आउटलुक क्या रहेगा अगले हफ्ते का? घरेलू मैक्रोइकोनॉमिक डेटा आएंगे, जिसमें जीएसटी कलेक्शन के नंबर होंगे, ऑटो सेल्स के नंबर भी आएंगे. साथ में रिजल्ट्स पर भी अभी नजर रहेगी. अगले हफ्ते ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, IDFC First Bank, L&T Finance, Titan, Ultratech Cement, Ambuja Cement, Coal India सहित ढेरों बड़ी कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी. मेन ट्रिगर्स क्रूड, गोल्ड, बॉन्ड यील्ड और डॉलर तो रहेंगे ही.