महंगाई के आंकड़े और विदेशी निवेशकों पर होगी बाजार की नजर, जानिए हफ्ते के अहम ट्रिगर्स
Market week ahead: एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार के प्रतिभागी अदानी ग्रुप (Adani Group) के संकट से संबंधित घटनाक्रम पर भी नजर रखेंगे. यह मामला करीब 20 दिनों से शेयर बाजार के लिए एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है.
पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 0.26% की गिरावट रही थी. (File Photo)
पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 0.26% की गिरावट रही थी. (File Photo)
Market week ahead: इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजारों में कारोबारी गतिविधियां मुख्य रूप से मुद्रास्फीति के आंकड़ों (Inflation Data), वैश्विक बाजारों के रुझान और विदेशी पूंजी की चाल से तय होंगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार के प्रतिभागी अदानी ग्रुप (Adani Group) के संकट से संबंधित घटनाक्रम पर भी नजर रखेंगे. यह मामला करीब 20 दिनों से शेयर बाजार के लिए एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. न्यूज एसेंजी भाषा की खबर के मुताबिक, स्वस्तिका इंवेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, कच्चे तेल (Crude Oil) में उतार-चढ़ाव, डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी अन्य अहम कारक होंगे. संस्थागत प्रवाह महत्वपूर्ण होगा क्योंकि जनवरी में लगातार बिकवाली के बाद एफआईआई (FII) की बिक्री में थोड़ी नरमी आई है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पिछले सप्ताह 144.73 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की नेट बिक्री की.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए जरूरी सूचना, ध्यान नहीं दिया तो हाथ मलते रह जाएंगे
इस हफ्ते के अहम ट्रिगर्स
आने वाले हफ्ते में बाजार को भारत और अमेरिका के इंफ्लेशन डाटा का इंतजार रहेगा. दरअसल इन आंकड़ों से आने वाले समय में दोनों देशों के केंद्रीय बैंकों की नीतिगत दर बढ़ोतरी को लेकर संभावित रुख का अंदाजा लगाया जा सकेगा. अमेरिका और भारत में खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े मंगलवार को ही घोषित होने वाले हैं.
TRENDING NOW
पिछले हफ्ते, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुख्य मुद्रास्फीति ऊंची रहने का हवाला देते हुए रेपो दर में 0.25% की बढ़ोतरी कर दी थी. अब रेपो रेट 6.5% हो गई है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी बाजार के अनुमानों के मुताबिक ही थी जिसका निवेशकों ने भी स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- आपके पास इस सरकारी बैंक का है डेबिट कार्ड तो जेब पर बढ़ेगा बोझ, 13 फरवरी से बढ़ जाएंगे ये चार्जेज, जानिए यहां
उन्होंने कहा कि इस तरह के अस्थिर समय में निवेशकों को मूल्यपरक खरीदारी की रणनीति पर चलना चाहिए. मूल्यांकन में गिरावट आने से स्मालकैप कंपनियां दीर्घावधि के लिए आकर्षक दिख रही हैं.
इन कंपनियों के नतीजे होंगे जारी
आने वाले हफ्ते में अदानी एंटरप्राइजेज के तिमाही नतीजे पर भी नजरें टिकी रहेंगी. इसके अलावा ग्रासिम, आयशर मोटर्स और सेल भी अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 159.18 अंक यानी 0.26% की गिरावट रही थी और यह सूचकांक 60,682.70 अंक पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:29 PM IST