Stock Market Outlook: शेयर बाजार में एफआईआई (FII) की लगातार बिकवाली का दौर खत्म हो गया. इस महीने विदेशी निवेशकों ने 24,453 करोड़ रुपये का निवेश किया. विदेशी निवेशकों की खरीदारी की वजह से बीत हफ्ते सेंसेक्स 1,906.33 अंक या 2.38% उछला, जबकि निफ्टी में 546.7 अंक या 2.26% का उछला आया. इस हफ्ते घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़ों के साथ ही वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों के रुख से शेयर बाजारों की चाल तय होगी.

ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसके अलावा रुपया-डॉलर विनिमय दर और कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों से भी निवेशकों की भावना प्रभावित होगी. स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों को वैश्विक संकेतों, घरेलू आर्थिक संकेतकों और विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के रुख से आगे की दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि रुपये की विनिमय दर और कच्चे तेल की कीमत जैसे प्रमुख कारक भी बाजार के रुझानों को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. 

ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर मरीन इंफ्रा कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, 3 साल में 1520% दिया रिटर्न

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर, जियो-पॉलिटिकल टेंशन चुनौतियां पेश करते रहते हैं. हालांकि, डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में हालिया गिरावट ने भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए अधिक अनुकूल माहौल बनाया है.

FII की खरीदारी से बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव हुआ

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि दिसंबर की शुरुआत में एफआईआई (FII) के एक बार फिर खरीदारी शुरू करने से बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव हुआ है.

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने (6 दिसंबर तक) FII ने 24,453 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसमें अलग-अलग एक्सचेंज से इक्विटी में 17,921 करोड़ रुपये और प्राइमरी मार्केट के जरिए बाकी निवेश शामिल है. अक्टूबर में अलग-अलग एक्सचेंज के जरिए FII ने 1,13,858 करोड़ रुपये की कुल बिकवाली की थी. नवंबर में यह राशि घटकर 39,315 करोड़ रुपये रह गई.

ये भी पढ़ें- SBI MF की नई स्कीम, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए खास बातें

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सिद्धार्थ खेमका के अनुसार  निफ्टी में धीरे-धीरे तेजी जारी रहेगी, जो आरबीआई (RBI) द्वारा सीआरआर (CRR) में कटौती के बाद लिक्विडिटी में बढ़ोतरी, सरकारी नीतियों के बारे में सकारात्मक समाचारों और एफआईआई प्रवाह की वापसी से प्रेरित है.