Market Next Week: इस हफ्ते ये आंकड़े तय करेंगे बाजार की दिशा, बाजार में दिख सकता है उतार-चढ़ाव
Market Next Week: एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाई वैल्युएशन की वजह से बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई स्तर पर बंद हुए थे.
Market Next Week: स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते घरेलू मोर्चे पर मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों और वैश्विक रुझानों से तय होगी. हफ्ते के दौरान घरेलू मोर्चे पर औद्योगिक उत्पादन (IIP) और मुद्रास्फीति (Inflation) के आंकड़े आने हैं. एक्सपर्ट्स ने यह राय जताई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाई वैल्युएशन की वजह से बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई स्तर पर बंद हुए थे.
इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां, वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण होगा. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, इस सप्ताह बाजार का ध्यान मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर रहेगा. सप्ताह के दौरान मंगलवार को भारत और अमेरिका के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े आएंगे. गुरुवार को होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होंगे.
ये भी पढ़ें- Railway PSU के लिए गुड न्यूज, ₹543 करोड़ का मिला ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर, 1 साल में दिया 264% रिटर्न
मीणा ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की खरीदारी गतिविधियां जारी रह सकती हैं. ऐसे में बड़ी कंपनियों के शेयर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. जनवरी के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े और फरवरी के CPI आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े मंगलवार को आएंगे. थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े गुरुवार को जारी किए जाएंगे.
ग्लोबल ट्रेंड्स रहेंगे फोकस में
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अमेरिका, चीन और भारत के मुद्रास्फीति के आंकड़ों से निवेशकों को वैश्विक व्यापक आर्थिक परिदृश्य के बारे में जानकारी मिलेगी. हमारा अनुमान है कि ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव कायम रहेगा. पिछले सप्ताह रिकॉर्ड-तोड़ तेजी के बीच सेंसेक्स 374.04 अंक या 0.50% के लाभ में रहा. शुक्रवार को ‘महाशिवरात्रि’ (Maha Shivratri) के अवसर पर शेयर बाजार बंद थे.
ये भी पढ़ें- इस Railway Stock के लिए गुड न्यूज, ₹1909,04,82,500 का मिला ऑर्डर, सोमवार को रखें नजर, 1 साल में 295% रिटर्न
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, निर्धारित मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों के अलावा वैश्विक बाजारों का प्रदर्शन बाजार को दिशा देगा. फिलहाल 4 महीने की लगातार तेजी के बाद अमेरिकी बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. ऐसे में तत्काल आधार पर बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में इस कंपनी को मिला Solar Water Pump सप्लाई का ऑर्डर, 6 महीने में 120% रिटर्न, रखें नजर