चुनाव नतीजों के बाद क्या करें निवेशक, ट्रेडर्स? मार्केट गुरु Anil sInghvi ने दी सटीक सलाह
Anil Singhvi Advice for Investors and Traders: मौजूदा सेंटीमेंट्स के बीच बाजार में ट्रेडर्स और निवेशकों को क्या करना चाहिए, इस बारे में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने सटीक सलाह दी है.
Anil Singhvi Advice for Investors and Traders: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में NDA को पूर्ण बहुमत मिला है. हालांकि BJP अपने दम पर 272 का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाई और वह 240 पर सिमट गई. ऐसे परिणाम शेयर बाजार की उम्मीदों से उलट रहे. इसका असर मंगलवार को बाजार पर देखा गया और 8 फीसदी तक इंडेक्स टूट गया. ऐसे में अब मौजूदा सेंटीमेंट्स के बीच बाजार में ट्रेडर्स और निवेशकों को क्या करना चाहिए, इस बारे में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने सटीक सलाह दी है.
क्या करें निवेशक?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, निवेशक पुराना निवेश बनाएं रखें. SIP जारी रखें. बड़ा पैसा लगाने से पहले बताए गए ट्रिगर्स पर Clarity आने दें. उनका कहना है कि पोर्टफोलियो में सेक्टर और शेयर में बदलाव की जरूरत है. High Beta से डिफेंसिव शेयरों में वजन बढ़ाएं. इसके अलावा, मिड-स्मॉलकैप के साथ-साथ लार्जकैप में भी खरीदारी जरूरी है.
क्या करें ट्रेडर्स?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, कुछ समय तक बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है. इंट्राडे और ओवरनाइट पोजीशन में ट्रेडिंग पोजीशन कम रखें. Strict Stoploss follow करें. सिर्फ खरीदकर नहीं, बेचकर ट्रेड करना भी सीखें.
हरे निशान में खुला बाजार
शेयर बाजार में लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच भारी-भरकम गिरावट के बाद आज बुधवार (5 जून) को हरे निशान में खुले. सेंसेक्स जहां 600 अंकों से ज्यादा बढ़त लेकर खुला, वहीं निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा की तेजी लेकर खुला. निफ्टी बैंक भी अच्छी तेजी पर था. हालांकि, बाजार में तेज उतार-चढ़ाव बना हुआ था.
बता दें, लोकसभा चुनाव में BJP को अकेले दम पर पूर्ण बहुमत न मिलने से मंगलवार (4 जून) बाजार में कोविड के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. FIIs ने कैश और इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर 22,000 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बिकवाली की. BSE लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप से 31 लाख करोड़ रुपए साफ हो गए.