Stock to Buy: भारी गिरावट में भी इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश, मिल सकता है 14% तक का रिटर्न
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. यहां जानिए कि कितने टारगेट के लिए निवेशक इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल बाजारों में सुस्ती की वजह से घरेलू शेयर बाजार गिरकर खुले हैं. आज के ट्रेडिंग सेशन में बैंकिंग, आईटी, रियल्टी, फाइनेंशियल शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में निवेशकों को किस सेक्टर के शेयर को चुनना चाहिए, जिससे उसके पैसा से मुनाफा कमाया जा सके. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए के लिए एक दमदार शेयर की तलाश कर रहे हो तो इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है.
एक्सपर्ट को पसंद है ये स्टॉक
एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Dollar Industries को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि दीवाली से पहले जो फेस्टिव डिमांड दिख रही है, उससे यही लगता है कि आने वाले समय में इस सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिल सकती है. एक्सपर्ट ने बताया कि आज खराब बाजार के बावजूद भी ये स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर रहा है.
Dollar Industries - Buy
- CMP - 515.90
- Target - 570/590
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी इनरवियर से लेकर थर्मल भी बनाती है और अब ठंड का समय आने वाला है, जिसका फायदा कंपनी को देखने को मिल सकता है. कंपनी पूरी तरहे से इंडिया में काम करती है और देश में कंपनी का 15 फीसदी का मार्केट शेयर है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की घरेलू बाजार में काफी अच्छी पकड़ है.
कंपनी के फंडामेंटल्स कैसे हैं?
फंडामेंटल की बात करें तो ये शेयर 20 के मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा 24 फीसदी का रिटर्न ऑन इक्विटी है. इसके अलावा कंपनी के प्रॉफिट की CAGR 30 फीसदी रही है और कंपनी के मार्जिन्स भी बढ़िया हैं. जून 2021 में कंपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि जून 2022 में कंपनी ने 28 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 फीसदी की है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 2.5 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट का मानना है कि निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाना चाहिए.