देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 कंपनी, एक हफ्ते में किसकी कितनी बढ़ी दौलत? TCS को सबसे ज्यादा फायदा
Market Cap: शेयर बाजार में कमाई के मामले में कंपनियों के बीच होड़ रहती है. हर हफ्ते जारी होने वाले आंकड़े बताते हैं कि कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा फायदे में रही. वहीं, किसको सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.
Market Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते सप्ताह 85,712.56 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा फायदा में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही. समीक्षाधीन सप्ताह में TCS का बाजार पूंजीकरण (TCS Market Cap) 36,694.59 करोड़ रुपए बढ़कर 14,03,716.02 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 32,014.47 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 16,39,872.16 करोड़ रुपए रहा.
और किस कंपनी की बढ़ी कमाई
हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 12,781.78 करोड़ रुपए बढ़कर 5,43,225.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. इसके अलावा HDFC ने सप्ताह के दौरान 2,703.68 करोड़ रुपए जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 4,42,162.93 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 1,518.04 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 4,24,456.6 करोड़ रुपए रहा.
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
वहीं, दूसरी तरफ समीक्षाधीन सप्ताह में HDFC बैंक की बाजार हैसियत 3,399.6 करोड़ रुपए घटकर 8,38,529.6 करोड़ रुपए पर और इन्फोसिस की 5,845.84 करोड़ रुपए के नुकसान से 7,17,944.43 करोड़ रुपए पर आ गई. ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन (Market Cap) 28,779.7 करोड़ रुपए टूटकर 5,20,654.76 करोड़ रुपए पर और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 12,360.59 करोड़़ रुपए के नुकसान से 4,60,019.1 करोड़ रुपए पर आ गया. भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में 961.11 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 3,91,416.78 करोड़ रुपए रहा.
ये हैं कमाई वाली देश की टॉप 10 कंपनियां
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, SBI, HDFC, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
07:49 PM IST