Top-10 की सारी कंपनियां हुईं इस सप्ताह मालामाल, Market Cap में बंपर उछाल
Market Capitalization Latest: टॉप-10 कंपनियों (Top 10 Companies Market Cap) का बाजार पूंजीकरण (Market cap) सामूहिक रूप से 5,13,532.5 करोड़ रुपये बढ़ गया.
बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता से सुधार से एसबीआई का शेयर 11 प्रतिशत चढ़ गया. (ज़ी बिज़नेस)
बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता से सुधार से एसबीआई का शेयर 11 प्रतिशत चढ़ गया. (ज़ी बिज़नेस)
Market Capitalization Latest: बजट सप्ताह टॉप कंपनियों के लिए शानदार रहा. व्यापक रूप से पॉजिटिव बाजार रुख के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों (Top 10 Companies Market Cap) का बाजार पूंजीकरण (Market cap) सामूहिक रूप से 5,13,532.5 करोड़ रुपये बढ़ गया. इस दौरान बैंकों के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4,445.86 अंक या 9.60 प्रतिशत के फायदे में रहा. शुक्रवार को कुछ समय के लिए सेंसेक्स 51,000 अंक के स्तर को भी पार कर गया.
एचडीएफसी बैंक रहा आगे (HDFC Bank continues to lead)
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का बाजार पूंजीकरण सबसे ज्यादा 1,13,516.92 करोड़ रुपये बढ़कर 8,79,735.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 99,063.86 करोड़ रुपये बढ़कर 3,50,781.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शुक्रवार को एसबीआई के शेयर में जोरदार उछाल आया. बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता से सुधार से एसबीआई का शेयर 11 प्रतिशत चढ़ गया.
बैंकों का सबसे ज्यादा बढ़ा मार्केट कैप (Banks have the highest market cap)
खबर के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी की बाजार हैसियत 61,836.61 करोड़ रुपये बढ़कर 4,89,877.33 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक की 53,606.61 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,24,379.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण भी 53,395.91 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,92,741.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 51,254.37 करोड़ रुपये बढ़कर 12,19,708.39 करोड़ रुपये रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईटी कंपनियों का मार्केट कैप (IT companies market cap)
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के बाजार पूंजीकरण में 48,375.71 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 3,33,758.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 16,942.01 करोड़ रुपये बढ़कर 11,85,021.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 13,907.56 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,41,947.58 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. का 1,632.94 करोड़ रुपये बढ़कर 5,33,431.50 करोड़ रुपये रहा.
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही. उसके बाद क्रमश: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
01:06 PM IST