₹200 से कम के इस शेयर में मिल सकता है 50% का तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने लगाया दांव; क्या आपने किया है निवेश
Manappuram Finance Stock: मार्जिन और प्रॉफिट के बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में खरीदारी की राय बरकरार रखी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Manappuram Finance Stock performance: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के दिसंबर तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं. कंपनी की इनकम और प्रॉफिट में गिरावट आई है. नतीजों के बाद कंपनी के स्टॉक्स में बीते 2 ट्रेडिंग सेशन में 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. हालांकि, कंपनी का गोल्ड लोन सेगमेंट में एक्सपोजर काफी मजबूत है. मार्जिन और प्रॉफिट के बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में खरीदारी की राय बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है और फंडिंग की कोई दिक्कत नहीं है.
Manappuram Finance: आगे 50% तेजी की उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज (axis securities) ने शेयर पर 190 रुपये का टारगेट दिया है. 15 फरवरी को शेयर का भाव करीब 11 फीसदी टूटकर 127.7 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को करीब 50 फीसदी का दमदार रिटर्न आगे मिल सकता है. बीते एक साल में अब तक का रिटर्न देखें, शेयर में 27 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न है.
क्या है ब्रोकरेज की राय
एक्सिस सिक्युरिटीज (axis securities) का कहना है कि मणप्पुरम फाइनेंस के तीसरी तिमाही (Q3FY22) के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे हैं. सालाना आधार पर कंपनी की अर्निंग्स 46 फीसदी और तिमाही आधार पर 29 फीसदी घटी है. कंपनी की नेट यील्ड में मैनेजमेंट के 200 बेसिस प्वाइंट्स के गाइडेंस के मुकाबले तिमाही आधार पर 500 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई है. कंपनी का नेट यील्ड करीब 20.3 फीसदी है. कंपनी की एड स्पेंडिंग 14 फीसदी (QoQ) बढ़ी है. कुल मिलाकर देखें, तो AUM ग्रोथ स्टेबल रही है. यह सालाना आधार पर 10 फीसदी और तिमाही आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 30,407 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी के कुल एयूएम का करीब 67 फीसदी गोल्ड लोन बुक है. इसमें तिमाही आधार पर 8.8 फीसदी की ग्रोथ रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है कि गोल्ड लोन मोमेंटम बेहतर है. लोन टू वेल्यू (LTVs) 65 फीसदी है, जोकि सामान्य और सुरक्षित है. एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. ग्रॉस एनपीए दिसंबर तिमाही में 1.4 फीसदी रहा, जो सितंबर तिमाही में 1.6 फीसदी था. नॉन-गोल्ड पोर्टफोलियो में एमएफआई में तिमाही आधार पर 2.4 फीसदी की गिरावट है, जबकि ग्रॉस एनपीए बढ़कर 2.8 फीसदी हो गया है. कलेक्शन क्षमता कंपनी की 93 फीसदी से बढ़कर 96 फीसदी (QoQ) हो गई है.
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट यील्ड को कमोबेश 22 फीसदी पर बनाए रखना चाहता है. कंपनी की बैलेंस शीट में लिक्विडिटी की दिक्कत नहीं है. फंडिंग को लेकर कोई चुनौती नहीं है. ब्रोकरेज ने FY22-FY24E के दौरान EPS अनुमान करीब 7-10 फीसदी कम किया है. मणप्पुरम का शेयर 5 साल के एवरेज 1.6x प्राइस टू बुक वैल्यू (P/BV) से नीचे ट्रेड कर रहा है. वैल्युएशन महंगी है. शेयर पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस रिवाइस कर 190 रुपये (1.4x FY24 ABV) किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Q3 नतीजे कैसे रहे
मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) का दिसंबर 2021 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 46 फीसदी घटकर 261 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 483 करोड़ रुपये था. अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी की कुल इनकम घटकर 1,506.85 करोड़ रुपये पर आ गई, जो दिसंबर 2020 की तिमाही में 1,650 करोड़ रुपये थी. तीसरी तिमाही में कंपनी कुल खर्च बढ़कर 1,158.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 992.75 करोड़ रुपये था.
(डिस्कलेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:25 PM IST