8 मार्च को बंद होगा महिंद्रा प्रगति ब्लूचिप योजना का एनएफओ, लार्जकैप फंड में निवेश का है मौका
Mahindra Mutual Fund ने प्रगति ब्लूचिप याेजना का एनएफओ (न्यू फंड ऑफर) पेश किया है, जो 22 फरवरी को निवेश के लिए खुला है और 8 मार्च को बंद होगा.
पिछले एक साल में जहां मिडकैप, स्मॉल कैप शेयरों में भारी गिरावट दिखी है, वहीं दूसरी ओर लार्ज कैप शेयर अभी भी उसी स्तर के करीब है और इन्होंने मिड और स्मॉल कैप की तुलना में निवेशकों को 5 फीसदी का रिटर्न दिया है. लार्ज कैप की स्थिरता और रिटर्न को देखते हुए महिंद्रा म्युचुअल फंड ने प्रगति ब्लूचिप याेजना का एनएफओ (न्यू फंड ऑफर) पेश किया है, जो 22 फरवरी को निवेश के लिए खुला है और 8 मार्च को बंद होगा.
महिंद्रा म्युचुअल फंड के एमडी एवं सीईओ आशुतोष बिश्नोई ने कहा कि हम सही समय का इंतजार करते हैं और हमें लग रहा है कि यह सही समय है, जब हम लार्ज कैप पर आधारित एनएफओ निवेशकों के लिए लेकर आए हैं. फिलहाल जो माहौल है इसमें कॉरपोरेट की आय के साथ-साथ अर्थव्यवस्था की ग्रोथ भी दिखने लगी है. आय के मामले में बड़ी कंपनियां अव्वल हैं और इसीलिए इस एनएफओ का फोकस लार्ज कैप शेयरों पर है.
निफ्टी की दिसंबर 2017 की बात करें तो उस समय इसमें शामिल कंपनियों का लाभ 50,000 करोड़ रुपये था जो दिसंबर 2018 में बढ़कर 80,000 करोड़ रुपये से ऊपर हो गई है. हालांकि बावजूद इसके अभी भी मूल्यांकन उचित नहीं है.
लार्ज कैप कंपनियों के पास पर्याप्त पूंजी और मजबूत बैलेंसशीट होती है. अच्छी तरह से इनका रिसर्च होता है और कॉरपोरेट गवर्नेंस भी अच्छा होता है. इनके पास तरलता ज्यादा होती है और साथ ही अधिक वॉल्यूम वाले स्टॉक होते हैं जो डाइवर्सिफायड शेयर होल्डिंग के साथ होते हैं. इसमें चार प्रमुख कारण हैं, जिनकी वजह से निवेशकों को लार्ज कैप स्टॉक में निवेश करना चाहिए. एक तो यह आर्थिक वृद्धि में लगातार भागीदार होते हैं. दूसरा बड़े सेक्टर और रुझानों का प्रतिनिधित्व करते हैं. तीसरी बात लंबी अवधि में स्थिर वृद्धि की संभावना और चौथी बात उचित मूल्य तथा कम उतार चढ़ाव वाले होते हैं.
विश्नोई ने कहा कि हमारा मानना है कि फिलहाल जो ट्रेलिंग पीई 26 का है, वह 2020 में 17 पर आ जाएगा, और उस मूल्यांकन को देखते हुए हम आज लार्ज कैप में निवेश की सलाह दे रहे हैं. हम टॉप 100 कंपनियों में से 30-35 कंपनियों में निवेश करेंगे और हमारा मानना है कि अगले एक दो साल में जब मूल्यांकन सही स्तर पर होगा, तो निश्चित तौर पर इन कंपनियों के शेयरों में निवेश करनेवालों का पैसा बनेगा.