महिंद्रा एंड महिंद्रा ने प्राइवेट सेक्टर के RBL Bank में 3.53 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी की तरफ से एक्सचेंज को दी गई सूचना में इसका खुलासा हुआ है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि उसने बैंक में 417 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है. कंपनी आने वाले समय में और हिस्सेदारी खरीद सकती है. हालांकि, यह प्राइसिंग, रेग्युलेटरी अप्रूवल्स पर निर्भर करता है. किसी भी परिस्थिति में यह 9.9 फीसदी तक ही हो सकता है.

RBL Bank Share

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया में यह खबर पहले ही आ गई थी, जिसके कारण RBL Bank का शेयर आज 7.12 फीसदी उछाल के साथ 239.20 रुपए ( RBL Bank Share Price) पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 242.20 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया.  इस बैंक के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. एक हफ्ते में इस शेयर में 12.25 फीसदी, एक महीने में 44 फीसदी, तीन महीने में 56 फीसदी, इस साल अब तक 33 फीसदी और एक साल में 160 फीसदी का उछाल आया है.

RBL Bank Q1 Results

22 जुलाई को कंपनी ने रिजल्ट का ऐलान किया है. अप्रैल-जून तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा. इंटरेस्ट इनकम 2679.85 करोड़ रुपए रही जो मार्च तिमाही में 2496.21 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 2089.34 करोड़ रुपए था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT 381.30 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 276.12 करोड़ रुपए था.  नेट प्रॉफिट 288.11 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 201.16 करोड़ रुपए का था. मार्च तिमाही का प्रॉफिट 271.05 करोड़ रुपए का था.

RBL Bank का NPA घटा

ग्रॉस NPA जून तिमाही में 3.22 फीसदी रहा. मार्च तिमाही में यह  3.37 फीसदी था और एक साल पहले समान तमाही में 4.08 फीसदी था. नेट NPA सालाना आधार पर  1.16 फीसदी से घटककर 1 फीसदी पर आ गया. मार्च तिमाही में यह 1.10 फीसदी था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें