शेयर बाजार (stock market) में हर निवेशक चाहता है कि उसका पोर्टफोलियो कैसे मजबूत बना रहे. ऐसे में खास स्ट्रैटेजी के तहत ही फैसला लेना होता है. जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने आज निवेशकों के लिए एनबीएफसी (NBFC) और मिडकैप बैंक शेयरों (Bank Share) पर खास रिसर्च किया है जो आपके पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मददगार होंगे. रिसर्च में देखा गया कि सेंटीमेंट में सुधार आ रहा है. बाजार का मानना है कि रिकवरी बैंक और फाइनेंशियल सर्विस से ही आएगी. एनपीए में काफी गिरावट आ रही है. बैंकों का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 48.3 प्रतिशत से बढ़कर 60.6 प्रतिशत हो गया है जो बैंक और एनबीएफसी के लिए पॉजिटिव है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई सरकारी बैंकों (Public Sector Bank) के मर्जर की वजह से कई बैंक पीसीए (PCA) कैटेगरी से बाहर आ रहे हैं. बाजार को मिडकैप प्राइवेट बैंक काफी पसंद आ रहे हैं. एनबीएफसी में भी काफी सुधार आ रहा है. सरकार की तरफ से एनबीएफसी के स्ट्रेस एसेट में राहत की तैयारी है. इसके लिए शायद एक स्ट्रेस एसेट फंड बनेगा, जो अलग से एसेट को लेकर डील करेगा.

पोर्टफोलियो में ये शेयर देंगे रिटर्न

इसमें सबसे पहले मैग्मा फिनकॉर्प (Magma Fincorp) की बात करते हैं. पिछले 10 दिनों से यह स्टॉक अपर सर्किट में अटका हुआ है. माना जा रहा है कि इसमें आगे जाकर अच्छी रैली आएगी. जी बिजनेस रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशकों को इसे खरीदने की सलाह है. इसके लिए 65 का टारगेट रखें और 45 का स्टॉप लॉस रखें. इस शेयर के लिए आने वाले दो-तीन महीने अच्छे हो सकते हैं. एक और स्टॉक है महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेस (Mahindra & Mahindra Financial Services). इस शेयर को लेकर भी काफी पॉजिटिव अनुमान है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

इसके क्रेडिट ग्रोथ में काफी सुधार आ रहा है और एनपीए में भी काफी सुधार आ रहा है. वित्तीय वर्ष 2020 के लिए मैनेजमेंट को लोन ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है. इस शेयर के लिए टारगेट 110 रुपये का है. इसके अलावा दो मिडकैप प्राइवेट बैंक भी हैं. फेडरल बैंक (Federal Bank) काफी पसंद आया है. इसके लिए भी 110 रुपये का टारगेट दिया है. खरीदारी की सलाह है. एक स्टॉक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) है. इनका कासा दूसरी तिमाही में दोगुना हो गया था. आगे जाकर इसके एसेट क्वालिटी में सुधार होगा. इस शेयर के लिए 80-83 का टारगेट और 39 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है.