Lok Sabha Election 2024: BJP को 300+ सीटें आई तो बाजार में आएगी रैली, अनिल सिंघवी ने दिए ये टारगेट
Stock Market: मार्केट गुरु ने कहा, अगर BJP को 325 सीट, NDA 365+ सीटें लाए तो बाजार में जोश आएगा. इस स्थिति में निफ्टी का टारगेट 24000-24500 रहेगा.
Stock Market: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवां और आखिरी चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया है. Republic Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 353 से 368 सीटें, इंडी गठबंधन को 118 से 133 सीटें, अन्य को 43 से 48 सीटें मिल सकती है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर मार्केट को पूर्ण बहुमत की सरकार चाहिए. भाजपा को पिछली बार 303 सीटें आई थी. अगर उससे एक भी सीट ज्यादा आती है तो ये मार्केट के लिए अच्छा है.
अनिल सिंघवी ने कहा, दरअसल इससे लोगों को ये पता रहेगा कि पीएम मोदी पहले से ज्यादा पॉपुलर हैं. पिछली सरकार जितनी स्थिर थी, आने वाली सरकार उतनी या उससे ज्यादा स्थिर होने वाली है. मार्केट को पता रहेगा कि पहले से चली आ रही नीतियां और कार्यक्रम जारी रहेंगे. अगर 272 सीटें आएगी तब भी मार्केट को भरोसा रहेगा कि स्थिर सरकार आ रही है लेकिन, 300 पार आंकड़ा जाता है तो मार्केट का आत्मविश्वास बढ़ जाएगा.'
ये भी पढ़ें- 12-18 महीने में कमाई कराएंगे ये 4 स्टॉक, खरीदें
बाजार पर सीटों का क्या होगा Impact?
मार्केट गुरु ने कहा, अगर BJP को 325 सीट, NDA 365+ सीटें लाए तो बाजार में जोश आएगा. इस स्थिति में निफ्टी का टारगेट 24000-24500 रहेगा. उन्होंने कहा, मार्केट को कुछ ज्यादा नहीं चाहिए. इस समय दुनियाभर के मार्केट लाइफ टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार को ये चाहिए की जो चल रहा है, चलने दो.
अगर BJP 303-325 और NDA को 340-350 सीटें लाए तो काम चल जाएगा. ज्यादा आए तो बहुत अच्छा है. इस स्थिति में निफ्टी का टारगेट 23400-23800 रहेगा.