Stock Market Closing: भरभराकर गिरे बाजार, सेंसेक्स 900 अंक नीचे; निफ्टी 300 अंक लुढ़का; IT और ऑटो शेयर धड़ाम
Stock Market LIVE: बेहद खराब ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट रही. सेंसेक्स-निफ्टी 1-1 पर्सेंट से ज्यादा नीचे गिरकर बंद हुए. आईटी और ऑटो शेयरों में बड़ा नुकसान रहा.
live Updates
Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार (2 अगस्त) को ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत आ रहे थे और इसके साथ ही घरेलू बाजार में बड़ी गिरावट के साथ ओपनिंग हुई और बाजार लगातार गिरावट पर कारोबार करते रहे. क्लोजिंग के पहले बाजार दिन के निचले स्तर पर आ गए. सुबह सेंसेक्स 700 अंक गिरकर खुला तो निफ्टी भी 250 अंक नीचे खुला. बैंक निफ्टी 51,100 के लेवल पर आ गया था. मिडकैप इंडेक्स भी 500 अंकों का नुकसान देख रहा था. स्मॉलकैप इंडेक्स भी 185 अंकों के आसपास गिरा था. ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान दिख रहा था.
Rupee Closing: रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 83.75/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
Stock in Focus
Edelweiss Financial Services
Zomato
UPL
Dhanuka Agritech
Midcap Losers
Cummins
Escorts Kubota
Oracle Financial Services
Godrej Properties
Midcap Gainers
Paytm
Nykaa
Delhivery
Sona BLW
Stock Market Closing Bell
Nifty Losers
Eicher Motors
Maruti Suzuki
Tata Motors
Wipro
Nifty Gainers
HDFC Bank
Divi's Laboratories
Sun Pharma
Dr. Reddy Laboratories
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 -1.11%
- Sensex -1.02%
- Bank Nifty -0.39%
- Nifty SmallCaps 100 -0.75%
- Nifty Midcap 100 -0.98%
Stock Market Closing Bell
- खराब ग्लोबल संकेतों से लुढ़के बाजार
- निफ्टी 293 अंक गिरकर 24,717 पर बंद
- सेंसेक्स 885 अंक गिरकर 80,981 पर बंद
- निफ्टी बैंक 213 अंक गिरकर 51,350 पर बंद
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. 1-1 पर्सेंट से ज्यादा के नुकसान के साथ सेंसेक्स-निफ्टी की क्लोजिंग हुई है. निफ्टी 24,700 के नीचे फिसल गया है. सेंसेक्स भी करीब 900 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुआ है.
Stock Market LIVE: बाजार में बड़ी गिरावट
सेंसेक्स में करीब 1,000 अंकों की गिरावट, 80,881 पर आया
निफ्टी में 320 अंकों की गिरावट, 24700 पर आया
Stock Market LIVE: Zydus Wellness
कंसो मुनाफा `110 Cr से बढ़कर `147 Cr (YoY)
कंसो आय `699 Cr से बढ़कर `839 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा `114 Cr से बढ़कर `154 Cr
मार्जिन 16.3% से बढ़कर 18.4% (YoY)
Stock Market LIVE: Editor's Take
बाजार अभी भी है Confidence में?
किस लेवल के ऊपर आएगी प्रॉफिट बुकिंग ?
Nifty या Bank Nifty, कौन है कमजोर?😟
जानिए @AnilSinghvi_ से... #Stockmarket @AnilSinghvi_ @deepdbhandari#Marketalert #AnilSinghvi #FinalTrade pic.twitter.com/hDRY07lgWP
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 2, 2024
Stock Market LIVE: TTK PRESTIG
टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक को मंजूरी बोर्ड
₹1200/शेयर पर बायबैक प्रस्ताव को बोर्ड मंजूरी
बायबैक के तहत ₹200 Cr के शेयरों की होगी खरीद
16.7 Lk शेयरों का होगा बायबैक
Stock Market LIVE: J&K Bank के लिए अच्छी खबर
#BreakingNews | J&K Bank के लिए अच्छी खबर
▪️केंद्र सरकार ने J&K Bank की सभी देनदारी पूरी की
▪️J&K के बजट में J&K BanK के लिए ₹7900 Cr देने का प्रावधान
▪️J&K BanK का मौजूदा मार्केट कैप ₹12,000 Cr @AnilSinghvi_ @talktotarun #JammuKashmirBank pic.twitter.com/NbYsqjQXtt
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 2, 2024
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: ITC, HUL, Nestle India
Losers: Tata Motors, Maruti Suzuki, LT, JSW Steel, Tech Mahindra
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: ITC, HUL, Apollo Hospital, Dr Reddy, Nestle India
Losers: Tata Motors, Eicher Motors, Tata Steel, Maruti, LT
Stock Market LIVE: Opening Bell
- सेंसेक्स 709 अंक गिरकर 81,158 पर खुला
- निफ्टी 221 अंक गिरकर 24,789 पर खुला
- बैंक निफ्टी 392 अंक गिरकर 51,172 पर खुला
- रुपया डॉलर के मुकाबले 83.73/$ पर
Stock Market LIVE: Opening Bell
सुबह से बेहद खराब ग्लोबल संकेतों के बीच बड़ी गिरावट के साथ ओपनिंग हुई है. सेंसेक्स 700 अंक गिरकर खुला तो निफ्टी भी 250 अंक नीचे खुला. बैंक निफ्टी 51,100 के लेवल पर आ गया था. मिडकैप इंडेक्स भी 500 अंकों का नुकसान देख रहा था. स्मॉलकैप इंडेक्स भी 185 अंकों के आसपास गिरा था. ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान दिख रहा था.