Stock Market Closing: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 280 अंक गिरा; बैंक, NBFC, FMCG शेयरों में नुकसान
Stock Market LIVE: आज शेयर बाजारों में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. निफ्टी 24,400 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, सेंसेक्स गिरावट के साथ 80,200 के लेवल पर चल रहा था.
live Updates
Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार (24 जुलाई) को बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई थी और लगातार कमजोरी जारी रही. बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. क्लोजिंग में निफ्टी 65 अंक गिरकर 24,413 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 280 अंक गिरकर 80,148 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 461 अंक गिरकर 51,317 पर बंद हुआ. बैंक, NBFCs और FMCG शेयरों में दबाव नजर आया.
Stock Market Closing
Stock in Focus
- Petronet LNG
- Avanti Feeds
- ICICI Prudential
- United spirits
Midcap Losers
- Dabur
- Bandhan Bank
- VST industries
- Bharat Dynamics
Midcap Gainers
- PVR
- BSE
- Prestige Estates Projects
- Max Financial services
Stock Market Closing
Nifty Losers
Bajaj Finserv
Tata Consumer Products
Axis Bank
Britannia Industries
Nifty Gainers
HDFC Life
BPCL
NTPC
Tata Motors
Stock Market Closing Bell
- गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
- निफ्टी 65 अंक गिरकर 24,413 पर बंद
- सेंसेक्स 280 अंक गिरकर 80,148 पर बंद
- निफ्टी बैंक 461 अंक गिरकर 51,317 पर बंद
Stock Market LIVE: Editor's Take
Bank Nifty में बढ़ सकती है Volatility? किस लेवल के बाद Bank Nifty में आएगी रिकवरी? Nifty, Bank Nifty में क्या अपनाएं स्ट्रैटेजी?
Bank Nifty में बढ़ सकती है Volatility?🥶
📈किस लेवल के बाद Bank Nifty में आएगी रिकवरी?
Nifty, Bank Nifty में क्या अपनाएं स्ट्रैटेजी?👀
जानिए @AnilSinghvi_ से#StockMarket #AnilSinghvi #Trading #MarketStrategy #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/dkIZxEcc5V
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 24, 2024
Stock Market LIVE: बड़ी खबरें
1...लगातार चौथे दिन फिसला बाजार... निफ्टी करीब 125 अंकों की गिरावट के साथ 24350 के पास तो सेंसेक्स भी 80 हजार के नीचे उतरा...बैंक, फाइनेंस, FMCG और ऑटो शेयरों से दबाव
2...डाओ और नैस्डैक फ्यूचर्स करीब 200 अंक लुढ़के...यूरोप के बाजारों में चौतरफा गिरावट
3...निफ्टी बैंक 450 अंकों की कमजोरी के साथ 51350 के पास.... Federal Bank को छोड़ इंडेक्स के सभी 11 शेयरों में गिरावट
4...FMCG शेयरों में मुनाफावसूली...ITC 500 रुपए के नीचे फिसला तो Tata Consumer और Britannia निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल... Nestle, HUL, Dabur और Marico में भी दबाव
5...लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में जोरदार तेजी... HDFC LIFE निफ्टी का टॉप गेनर तो नतीजों के बाद ICICI Pru 8 परसेंट उछला...SBI Life और LIC भी एक से चार परसेंट भागे...
6...बजट में श्रिंप फार्मिंग पर बड़े ऐलानों से Apex Frozen, Avanti Feeds और Coastal Corp 10 से 18 परसेंट उछले तो सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी कटौती से जेम्स एंड ज्वेलरी शेयर भी चमके
7...मिड और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी...BSE, Prestige Estates, Max Financial और MCX 5 से 8 परसेंट तक उछले...
8...PSU शेयरों में खरीदारी लौटी...ONGC और Coal India 2 परसेंट उछले तो NTPC, REC और SAIL में भी तेजी
9...नतीजों के बाद फेडरल बैंक 2 परसेंट उछला तो Bajaj Finserv तीन परसेंट गिरकर निफ्टी का टॉप लूजर... बाजार को अब L&T, Axis Bank और SBI Life समेत F&O की 6 कंपनियों के नतीजों का इंतजार
Stock Market LIVE: KPIT Tech के नतीजे आए
- कंसो मुनाफा ~164 Cr से बढ़कर ~204 Cr (QoQ)
- कंसो आय ~1318 Cr से बढ़कर ~1365 Cr (QoQ)
- EBIT `220 Cr से बढ़कर `236 Cr (QoQ)
- मार्जिन 16.7% से बढ़कर 17.3%
- N-Dream AG में अतिरिक्त 13% हिस्सा खरीदेगी
- अतिरिक्त 13% हिस्सा करीब `27 Cr में खरीदेगी
Stock Market LIVE: BAJAJFINSV के नतीजे आए
- कंसो मुनाफा `1943 Cr से बढ़कर `2138 Cr (YoY)
- कंसो आय `23,280 Cr से बढ़कर `31,480 Cr (YoY)
- AUM `2.7 Lk Cr से बढ़कर `3.5 Lk Cr (YoY)
- ग्रॉस NPA 0.85% से बढ़कर 0.86% (QoQ)
- नेट NPA 0.37% से बढ़कर 0.38% (QoQ)
- Bajaj Allianz Gen: नेट प्रीमियम आय `1938 Cr से बढ़कर `2232 Cr
- Bajaj Allianz Life: न्यू बिजनेस प्रीमियम `2159 Cr से बढ़कर `2541 Cr
Stock Market LIVE: Federal Bank के नतीजे आए
- मुनाफा ~1010 Cr (~985 Cr का अनुमान)
- मुनाफा ~854 Cr से बढ़कर ~1010 Cr (YoY)
- NII ~2292 Cr (~2270 Cr का अनुमान)
- NII ~1919 Cr से बढ़कर `2292 Cr (YoY
- ग्रॉस NPA 2.13% से घटकर 2.11% (QoQ)
- नेट NPA बिना बदलाव के 0.60% पर बरकरार
- प्रोविजनिंग `156 Cr से घटकर `144 Cr (YoY)
- अन्य आय `732 Cr से बढ़कर `915 Cr (YoY)
- कर्ज के जरिए ~6000 Cr तक जुटाने को मंजूरी
Stock Market LIVE: पहली तिमाही के नतीजे के अनुमान
Nestle Preview
Q1FY25 YOY CONSOL
Rev at Rs.4840cr vs 4659cr, +4%
EBITDA at Rs.1210cr vs 1056cr, +15%
Margins at 25% vs 23%
PAT at Rs.809cr vs 698cr, +16%
4-5% की वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान
डोमेस्टिक कारोबार में 10% और एक्सपोर्ट्स में 20% की ग्रोथ का अनुमान
Distribution Expansion से मिलेगा फायदा
बढ़ाते out-of-home consumption से फायदा
ग्रॉस मार्जिन्स में बढ़त का अनुमान
coffee/cocoa/milk prices पर नज़र
डिमांड ट्रेंड्स पर नज़र
Stock Market LIVE: जैन सा'ब के GEMS
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज KCP Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_#StockMarket #StocksToBuy #JainSaabKeGems pic.twitter.com/BvK6fn9KYb
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 24, 2024
Stock Market LIVE: Editor's Take
Long Term निवेश के लिए किस बात का रखें ध्यान? कौन से सेक्टर में निवेश का मौका, कौन है निगेटिव? किन PSU शेयरों में खरीदारी का मौका?
#EditorsTake | Long Term निवेश के लिए किस बात का रखें ध्यान? 🚨
📈कौन से सेक्टर में निवेश का मौका, कौन है निगेटिव?
किन PSU शेयरों में खरीदारी का मौका?😍
जानिए #AnilSinghvi सें...#BudgetOnZee @AnilSinghvi_ #StockMarket #BudgetReactions @nsitharamanoffc @FinMinIndia… pic.twitter.com/A7qKR79Yfz
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 24, 2024
Stock Market LIVE: नतीजों के बाद किन शेयरों पर रखें फोकस?
📍Results Review | नतीजों के बाद HUL Futures, Torrent Pharma Futures और ICICI Pru Futures में क्या करें?
जानिए नतीजों पर एनालिसिस @AnilSinghvi_ से#ResultsOnZee #Q1Results #StockMarket #TradingTips
WhatsApp Channel: https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/xPlq0YgG28
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 24, 2024
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: ITC, Titan, Tata Motors, NTPC, Tech Mahindra
Losers: HUL, Bajaj Finance, Nestle, Ultratech Cement, Bajaj Finserv
Stock Market LIVE: Gainers/Losers
Gainers: ITC, Titan, HDFC Life, Tata Motors, Tech Mahindra
Losers: Tata Consumer, HUL, Bajaj Finance, Nestle, Britannia
Stock Market LIVE: Opening Bell
बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 130 के आसपास तो निफ्टी 30 अंकों के करीब गिरावट लेकर खुला. निफ्टी 24,400 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, सेंसेक्स गिरावट के साथ 80,200 के लेवल पर चल रहा था. बैंक निफ्टी में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई थी और इंडेक्स 51,500 के आसपास चल रहा था. मिडकैप इंडेक्स में तेजी थी. FMCG और बैंकिंग शेयरों पर दबाव दिख रहा था.