Stock Market Closing: वीकली एक्सपायरी पर निफ्टी 24,800 के ऊपर बंद, बैंक निफ्टी मजबूत; Tata Motors, NTPC, Wipro टॉप लूजर्स
Stock Market LIVE: सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला. निफ्टी 70 अंकों की बढ़त पर था. बैंक निफ्टी ने 200 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखाई.
live Updates
Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार (22 अगस्त) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई है. बाजार लगातार छठवें दिन तेजी के साथ बंद हुए हैं. हालांकि, निफ्टी 40 अंकों, तो सेंसेक्स 140 अंकों के करीब ऊपर चढ़कर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में तेजी लौटती नजर आ रही है. Grasim Ind, Tata Consumer, Bharti Airtel और Tata Steel निफ्टी पर टॉप गेनर्स रहे तो Tata Motors, NTPC, Wipro और Dr Reddys में गिरावट आई.
Stock Market Closing Bell
Stocks In focus
- Kalyan jewelers +9%
- Shyam Metaliks +6.2
- Cyient DLM +5%
- PNB Housing -3%
Midcap Gainers
- Natco Pharma
- APL Apollo Tubes
- Indian Hotels
- Astral
Midcap Losers
- Paytm
- SJVN
- Tata Tech
- Delhivery
Fertilizer Stocks In Action ( all almost 5% up)
- FACT
- NFL
- RCF
Stock Market Closing Bell
Nifty gainers
- Grasim Ind
- Tata Consumer
- Bharti Airtel
- Tata Steel
Nifty Losers
- Tata Motors
- NTPC
- Wipro
- Dr Reddys
Rupee Closing: रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 83.95/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
- लगातार छठवें दिन तेजी के साथ बंद हुए बाजार
- निफ्टी 41 अंक चढ़कर 24,811 पर बंद
- सेंसेक्स 147 अंक चढ़कर 81,053 पर बंद
- बैंक निफ्टी 300 अंक चढ़कर 50,985 पर बंद
Stock Market Closing Bell
घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई है. बाजार लगातार छठवें दिन तेजी के साथ बंद हुए हैं. हालांकि, निफ्टी 40 अंकों, तो सेंसेक्स 140 अंकों के करीब ऊपर चढ़कर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में तेजी लौटती नजर आ रही है.
Stock Market LIVE: Hotel कंपनियों पर बुलिश Jefferies
Q1 में फ्लैट ग्रोथ के बाद जुलाई में RevPar में दिखा रिबाउंड:जेफ्रीज
जुलाई में RevPAR 16% से बढ़ा, Q1FY25 में RevPAR 4% से बढ़ा था
Company Q1FY25 RevPar Growth
Indian Hotels +2.7%
EIH +3.4%
Lemon Tree +3.6%
Chalet +2.5%
जुलाई में Average Daily rate 9% से बढ़ा
ऑक्यूपेंसी में भी 3.5% की बढ़त
चुनाव के बाद और शादियों की तारीख के वजह से बड़ी ऑक्यूपेंसी
आगे RevPAR में mid to high सिंगल डिजिट ग्रोथ का अनुमान: जेफ्रीज
ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद कम
Independence day लॉन्ग वीकेंड में गोवा की बुकिंग्स बढ़ीं
5 स्टार रिसॉर्ट्स sold out थे
त्योहारी सीजन के वजह से आगे बुकिंग्स और फुटफॉल बढ़ने की उम्मीद
Indian Hotels-
कंपनी का RevPar इंडस्ट्री से बेहतर
जुलाई में पटना और रांची में नए होटल खोले
Bahrain में भी लक्ज़री होटल खोलने का एलान किया
Stock Market LIVE: Editor's Take
क्या मिड-स्मॉलकैप में हैं अभी भी मौके?
आज का दिन होगा बैंक निफ्टी के नाम ?😜
क्या है निफ्टी और बैंक निफ्टी के अहम सपोर्ट लेवल्स ?
पूरी स्ट्रैटेजी जानिए@AnilSinghvi_ से... #FinalTrade #StockMarket #Trading #MarketStrategy pic.twitter.com/KehAXYMdFX
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 22, 2024
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों की तेजी से क्यों सतर्क रहने की जरूरत?
अमेरिकी बाजारों की तेजी से क्यों सतर्क रहने की जरूरत?
जानिए @kedianomics के Founder & CEO, सुशील केडिया से...@sushilkedia @AnilSinghvi_ #Stockmarket #Stocks #USMarket #GlobalMarket pic.twitter.com/F5E1I1n5Ml
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 22, 2024
Stock Market LIVE: Nucleus Software Share Buyback
- Nucleus Software 4.48 Lk शेयरों के बायबैक को मंजूरी
- टेंडर ऑफर के जरिए 1.67% शेयरों का बायबैक
- ₹1615/Sh के भाव पर होगा बायबैक
- कंपनी बायबैक पर ~72.4 Cr खर्च करेगी
Stock Market LIVE: Shyam Metallics share price
खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरआत की लक्ष्य- ₹1200
एल्युमीनियम और स्टेनलेस-स्टील में विस्तार से फायदा
75% रॉ-मटेरियल इंटीग्रेशन और 80% कैप्टिव पावर सोर्सिंग बड़ा पॉजिटिव
FY22 से FY 27 तक `10000 करोड़ के क्षमता विस्तार का फायदा
कंपनी ने ज्यादातर CAPEX आंतरिक नकदी से पूरा किया
स्पंज आयरन से बैटरी ग्रेड एल्युमीनियम में विस्तार
FY24 -27 तक EBITDA में 39% CAGR ग्रोथ का अनुमान
नेट कॅश पॉजिटिव आंकड़े वाली सेक्टर में एकमात्र कंपनी
Net Debt/EBITDA (FY24)
SAIL 2.7x
JSPL 1.1 x
टाटा स्टील 0.8x
श्याम मेटालिक्स -1x
Stock Market LIVE: Vedanta पर बुलिश CLSA
- ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग के साथ 520 रुपये का टारगेट दिया
- पिछले एक महीने में सेक्टर को अंडरपरफॉर्म किया
- मेटल्स के आउटलुक में सुधार से और अच्छी डिविडेंड यील्ड
- हिंदुस्तान जिंक में OFS और डिविडेंड के एलान से कर्ज में कटौती
- हिंदुस्तान जिंक में हिस्सा बिक्री से `3100 करोड़ जुटाए
- हाल ही में किये QIP से कंपनी से `8500 करोड़ जुटाए
- ब्याज खर्च में `1000 करोड़ की बचत
- S&P के रेटिंग अपग्रेड से भी मिलेगा फायदा
- मौजूदा भाव पर करीब 7% की डिविडेंड यील्ड
Stock Market LIVE: Infosys के लिए अच्छी खबर, विदेशी शिपिंग कंपनियों को बड़ी राहत संभव
🚨Infosys के लिए अच्छी खबर : विदेशी शिपिंग कंपनियों को बड़ी राहत संभव...
- GST पर Infosys को बड़ी राहत संभव, विदेशी एयरलाइन, शिपिंग कंपनियों को भी राहत संभव
जानिए पूरी खबर 👇#Infosys #GST @talktotarun @AnilSinghvi_ #StocksInNews pic.twitter.com/R8KHgAthwB
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 22, 2024
Stock Market LIVE: Deepak Fertilizer के लिए अच्छी ख़बर
- चीन से आयातित "Isopropyl Alcohol" पर एंटी डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश
- अगले 5 साल के लिए ड्यूटी
- $82- 217/MT की दर से शुल्क का सुझाव
- वाणिज्य मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
- दीपक फर्टिलाइजर की अर्जी पर DGTR ने पूरी की जांच
- 29 सितंबर को शुरू हुई थी जांच
- जांच की अवधि अप्रैल,2022 से मार्च, 2023
Stock Market LIVE: RBL Bank में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय?
#AajKe2000 | ⚡️RBL Bank में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय?
जानिए क्या है ट्रिगर्स, टारगेट्स और स्टॉपलॉस? #AajKe2000 में @AnilSinghvi_ के साथ बनाइए कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी...
#Trading #StocksToBuy #AnilSinghvi pic.twitter.com/SPIw2AUylF
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 22, 2024
Stock Market LIVE: Indigo पर क्यों आई डबल अपग्रेड रेटिंग
Jefferies ने Indigo पर 'Hold' की रेटिंग से डबल अपग्रेड करके 'खरीदारी' की राय, लक्ष्य 4400 से बढ़ाकर 5225 किया
जेफ्रीज ने डबल अपग्रेड क्यों किया?
- पिछले 12-18 महीनो में Indigo का प्रदर्शन बेहतर
- ऑपरेशनल और financial प्रदर्शन अनुमान से बेहतर
- कंपनी नए रुट्स पर लगातार expand कर रही है
- ग्रोथ के नए रास्तों के साथ इंडिगो मजबूती बनाये रख सकता है
- कंपनी सप्लाई और क्षमता के concerns को भी बेहतर तरीके से manage कर रही है
- इंडिगो के बिज़नेस क्लास लांच से Air India, Vistara की monopoly ख़तम हुई
- फिलाल बिज़नेस क्लास का मार्जिन और प्रोफिटेबिलिटी पर कुछ ख़ास असर नहीं
- कंपनी का बिज़नेस क्लास के जरिये कॉर्पोरेट ट्रेवल मार्किट को capture करने पर फोकस
- कंपनी की प्रोफिटेबिलिटी आगे भी बेहतर रहेगी