Stock Market Closing: बाजार की सपाट क्लोजिंग, हरे निशान में बंद हुए सेंसेक्स-Nifty 50, ये शेयर रहे टॉप गेनर
Stock Market LIVE: सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देख रहा था. वहीं, निफ्टी भी गिरावट के साथ 25,900 के नीचे खुलता दिखा, हालांकि, फिर यहां से ऊपर आ गया.
live Updates
Stock Market Highlights: भारतीय शेयर बाजार ने सपाट ट्रेडिंग के साथ क्लोजिंग की है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए लेकिन दोनों ही इंडेक्स ने रिकॉर्ड लेवल बरकरार रखा. हालांकि बाजार ने आज नया लाइफ टाइम हाई बनाया. निफ्टी ने आज 26,011 का रिकॉर्ड स्तर छुआ और सेंसेक्स ने 85,163 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. इसके अलावा निफ्टी बैंक ने 54,247 का रिकॉर्ड स्तर छुआ लेकिन क्लोजिंग के समय लेवल को देखें तो निफ्टी 25,940 पर सपाट बंद और सेंसेक्स 14 अंक गिरकर 84,914 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी बैंक 137 अंक गिरकर 53,968 पर बंद हुआ.
Sectoral Index Movement
Nifty FMCG +6.7%
Nifty Pharma +6.2%
Bank Nifty +4.9%
Nifty IT +3.1%
Nifty Realty +4.7%
Nifty Auto +1.2%
Nifty PSE -6.8%
Nifty Energy -3.5%
Nifty Metal -1.3%
1 अगस्त से 24 सितंबर के बीच
Nifty 50 Gainers
Stock Return
Bajaj Auto +27%
Shriram Finance +19.4%
Bajaj Finserv +17.4%
Bharti Airtel +16.3%
निफ्टी का 1000 से 25000 का सफर
- 10,553 दिन (28 साल, 10 महीने, 21 दिन)
- 3 November 1995 इंडेक्स की बेस डेट
- 3rd नवंबर 1995 से निफ़्टी ने 12.34% CAGR रिटर्न दिया
54 दिनों में निफ़्टी 25000 से 26000 पंहुचा
- 23000 से 24000 पहुंचने में निफ़्टी को लगे 37 ट्रेडिंग सेशन
- निफ़्टी ने 25000 का स्तर पहली बार 1 अगस्त 2024 को छुआ था
Arkade Developers: क्या है कंपनी का फ्यूचर प्लान?
Arkade Developers 36.7% के प्रीमियम पर लिस्टिंग
क्या है कंपनी का फ्यूचर प्लान?
कैसा है कंपनी का बिजनेस मॉडल?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
आगे के लिए क्या है ग्रोथ आउटलुक?
क्षमता विस्तार को लेकर क्या है योजना?
देखिए Arkade Developers के CMD, अमित… pic.twitter.com/4F7e0AvKHu
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 24, 2024
Stock Market LIVE: Markets@12
Nifty Gainers
- Power Grid +2%
- Hindalco +1.7%
- BPCL +1%
- L&T 0.85%
Nifty Losers
- HUL -1.6%
- LTIMindtree -1.3%
- HDFC Life -1%
- SBI Life -1%
Metals में तेजी (2.5-5%)
Nalco, Tata Steel, Vedanta, Hind Copper
Stocks in News
- PNB -2%
- Reliance Power +5%
- Exxaro Tiles +16.5%
- GR Infra +2.6%
Fund Action impact
- Allicon Castalloy +4.7%
- Senco gold +3.8%
- V2 Retail +5%
- VIP Ind +3%
Stock Market LIVE: जैन सा'ब के GEMS में आज Pennar Ind को क्यों चुना संदीप जैन ने?
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Pennar Ind को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..
Watch Video : https://t.co/L5KnOhGZRv @SandeepKrJainTS #StockMarket #StockToWatch #PennarInd pic.twitter.com/X86ZsRwuSm
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 24, 2024
Stock Market LIVE: आज तीन IPO की लिस्टिंग...
आज तीन IPO की लिस्टिंग...
Arkade Developers की BSE पर 37.4% प्रीमियम के साथ ₹175.9 पर लिस्ट और NSE पर 36.7% प्रीमियम के साथ ₹175 पर लिस्ट
Northern Arc Capital की BSE पर 33.7% प्रीमियम के साथ ₹351 पर लिस्ट और NSE पर 33% प्रीमियम के साथ ₹350 पर लिस्ट
Western Carriers की BSE… pic.twitter.com/ZiriWHQHKH
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 24, 2024
Stock Market LIVE: क्यों हैं पावर सेक्टर पर MOSL बुलिश?
अगले दशक में भारतीय पावर सेक्टर में 40 लाख करोड़ के निवेश के अवसर का अनुमान
86% निवेश पॉवर जनरेशन में इस्तेमाल होगा
बिजली की मांग 7% CAGR से बढ़ रही (पहले 5%थी )
2035 तक पावर डिमांड में EVs और data centers से 1/3rd ग्रोथ आएगी
RE पर शिफ्ट से पुराने पावर इंफ़्रा को अपग्रेड और replace करने से बड़ी ग्रोथ
RE जनरेशन और ट्रांसमिशन सेगमेंट ज्यादा पसंद
शार्ट टर्म gestation पीरियड, स्ट्रांग लॉन्ग टर्म earning और कैश फ्लो की वजह से पसंद
5 पावर कंपनियों पर की कवरेज की शुरवात
Company Rating Target Upside from todays CMP (FYI)
Power Grid Buy 425 +23%
JSW Energy Buy 917 +16.2%
Tata Power Buy 530 +16%
NTPC Neutral 450 +5%
IEX Neutral 226 -6%
Power Grid-
पावर ट्रांसमिशन में लीडर
17x FY27PE और 3.5% के डिविडनड यील्ड पर वैल्यूएशन आकर्षक
JSW Energy-
कंपनी क मज़बूत execution, टफ एसेट का टर्नअराउंड,, अच्छी बैलेंसशीट peer से अलग करती
Tata Power-
Stable earnings और diversified operations से स्टॉक की rerating की उम्मीद
FY24-27 के बीच PAT 14% CAGR से ग्रो करने का अनुमान
NTPC
RE की ग्रोथ पेहेले से priced in
NTPC green energy के IPO से लिमिटेड upside का अनुमान
IEX
कंपनी का आउटलुक मज़बुत लेकिन maket coupling का एक बड़ा रिस्क
Stock Market LIVE: IPO Listings
Arkade Developers, इश्यू प्राइस `128
BSE पर 37.4% प्रीमियम के साथ ~175.9 पर लिस्ट
NSE पर 36.7% प्रीमियम के साथ ~175 पर लिस्ट
Northern Arc Capital, इश्यू प्राइस `263
BSE पर 33.7% प्रीमियम के साथ ~351 पर लिस्ट
NSE पर 33% प्रीमियम के साथ ~350 पर लिस्ट
Western Carriers, इश्यू प्राइस `172
BSE पर ~170 और NSE पर `171 पर लिस्ट
Stock Market LIVE: Gainers/Losers
Gainers: Tata Steel, JSW Steel, Hindlaco, Nestle India, Tata Consumer
Losers: Bajaj Finance, SBI Life, Shriram Finance, Infosys, HDFC Life
Stock Market LIVE: Gainers/Losers
Gainers: Tata Steel, JSW Steel, Nestle India, Power Grid, Tata Motors, HDFC Bank
Losers: Bajaj Finance, Infosys, HUL, IndusInd Bank, Axis Bank, Ultratech Cement
Stock Market Opening Bell
- सेंसेक्स 68 अंक गिरकर 84,860 पर खुला
- निफ्टी 18 अंक गिरकर 25,921 पर खुला
- बैंक निफ्टी 5 अंक चढ़कर 54,110 पर खुला
- रुपया 1 पैसे कमजोर 83.56/$ पर खुला
Stock Market LIVE: Opening Bell
शेयर बाजार में मंगलवार को थोड़ी सुस्त शुरुआत हुई. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देख रहा था. वहीं, निफ्टी भी गिरावट के साथ 25,900 के नीचे खुलता दिखा, हालांकि, फिर यहां से ऊपर आ गया. निफ्टी बैंक भी करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 54,000 के ऊपर चल रहा था. मिडकैप इंडेक्स आज फिर से नया रिकॉर्ड हाई बनाता नजर आया. मेटल शेयर एक बार फिर से मजबूत होते नजर आए.
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आज के लिए मार्केट स्ट्रैटेजी
26000 के ऊपर निकले तो क्या करें?
- बाजार नई तेजी के लिए होगा तैयार
- लेकिन स्टॉक और सेक्टर सेलेक्शन होगा बेहद अहम
- सस्ते वैल्युएशन वाले सेक्टर और शेयर में निवेश करें
- जब तक कमजोरी का सिग्नल ना आए Stoploss ऊपर बढ़ाते चलें
क्या करें F&O ट्रेडर्स?
- कोशिश करें कि आप 10% Successful ट्रेडर्स में शामिल रहें
- पूरा पैसा F&O ट्रेडिंग में ना लगाएं
- 20% पैसा ट्रेडिंग के लिए रखें, देखें कि आप Successful होते हैं या नहीं
- अगर Fail हों तो ट्रेडिंग छोड़ दें
EDITOR’s TAKE:
- आज मजबूती के संकेत
- ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी रखें
- Stoploss ऊपर बढ़ाते चलें
- पहले सपोर्ट लेवल से खरीदारी करें
- जब तक Sell सिग्नल ना आए तब तक शॉर्ट ना करें
- PSU, मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के अच्छे मौके