Stock Market: बाजार में भारी बिकवाली से निवेशकों के डूबे ₹2.3 लाख करोड़, सेंसेक्स 796 अंक गिरकर बंद
Stock Market: बाजार की चौतरफा बिकवाली में बैंकिंग, मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर सबसे आगे रहे. निफ्टी में HDFC Bank का शेयर करीब 4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा. जबकि पावर सेक्टर में खरीदारी के चलते पावरग्रिड 2.3% चढ़कर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार (20 सितंबर) को भारी गिरावट दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स 1-1 फीसदी से ज्यादा टूटे. BSE सेंसेक्स 796 अंक नीचे 66,800 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 231 अंक फिसलकर 19,901 पर आ गया है. बाजार की गिरावट नें निवेशकों को करीब 2.43 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
इन स्टॉक्स में रही गिरावट
बाजार की चौतरफा बिकवाली में बैंकिंग, मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर सबसे आगे रहे. निफ्टी में HDFC Bank का शेयर करीब 4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा. जबकि पावर सेक्टर में खरीदारी के चलते पावरग्रिड 2.3% चढ़कर बंद हुआ.
निवेशकों को हुआ भारी नुकसान
बाजार में भारी बिकवाली से निवेशकों को आज भारी नुकसान हुआ है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों को कुल मार्केट कैप 320.75 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जोकि सोमवार को बाजार बंद होने के बाद 223 लाख करोड़ रुपए था.
सोमवार को भी टूटा था बाजार
भारतीय बाजार गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को बंद थे. जबकि सोमवार को 11 दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था. BSE सेंसेक्स 241 अंक नीचे 67,596 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में गिरावट की वजह
- एशियाई और अमेरिकी मार्केट में बिकवाली
- US FED पॉलिसी से पहले निवेशक सतर्क
- कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उछाल
- डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी
- HDFC Bank, RIL समेत अन्य दिग्गज स्टॉक में गिरावट
Stock Market: शेयर बाजार में भारी बिकवाली
- BSE सेंसेक्स 796 अंक नीचे 66,800 पर बंद
- निफ्टी 231 अंक गिरकर 19,901 पर बंद
- बैंक निफ्टी 595 अंक फिसलकर 45,384 पर बंद
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आखिरी घंटे की स्ट्रैटेजी
- 19825-19900, 45200-45300 पर मजबूत सपोर्ट
- इस रेंज में थोड़ी शॉर्ट पोजीशन काट लें
- लॉन्ग पोजीशन है तो 19800 का स्टॉपलॉस रखें
- 20000 के पास थोड़ी मुनाफावसूली करें
- 45500 के ऊपर मजबूती, 45200 के नीचे फ्रेश कमजोरी
- 45500 पार निकलने पर अच्छी शॉर्ट कवरिंग संभव
Stock Market LIVE: बाजार में भारी बिकवाली से निवेशकों को नुकसान
- BSE सेंसेक्स करीब 800 अंक टूटकर 66,728 तक फिसला
- NSE निफ्टी 230 अंक गिरकर 19,878 पर आ गया
- निवेशकों को 2.7 लाख करोड़ का नुकसान
- BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 320.30 लाख करोड़ रुपए पर आया
Stock Market LIVE: SJVN
- कंपनी ने PFC के साथ MoU किया
- रिन्युएबल प्रोजेक्ट की फाइनेंसिंग के लिए करार
- ₹1.19 Lk Cr के रिन्युएबल प्रोजेक्ट के लिए करार
- रिन्युएबल प्रोजेक्ट लागत का 70% तक फाइनेंस होगा
- BSE पर शेयर 6.5% की तेजी के साथ 81.59 रुपए पर पहुंचा
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में दबाव के साथ कारोबार
- शिपिंग, रेलवे, सरकारी बैंक में दबाव
- RR Kabel 14% प्रीमियम पर लिस्ट
- जेफरीज के अपग्रेड के बाद चुनिंदा पावर स्टॉक में खरीदारी
- QIP की खबर के बाद Blue Star में जोरदार तेजी
Stock Market LIVE: गिरने वाले शेयर
बैंकिंग सेक्टर के लूजर्स
Central Bank of India -4.1%
UCO Bank -3.6%
Punjab & Sind Bank -3.5%
Bank of Maharashtra -3.1%
सीमेंट शेयरों में नरमी
Heidelberg Cement -4.1%
JK Cement -3.1%
Dalmia Cement -2.9%
Star Cement -1.9%
Stock Market LIVE: मोतीलाल ओसवाल की टॉप पिक्स
- PI Industries: Target 4560
- Godrej Consumer: Target 1200
- Lemon Tree: Target 135
- Axis Bank: Target 1175
- Sun Pharma: Target 1310
Stock Market LIVE: सोने-चांदी की चमक फीकी
- MCX पर सोना ₹59200 के नीचे
- MCX पर चांदी ₹72200 के करीब
- ग्लोबल मार्केट में सोना $1950 के पास
- आज की फेड पॉलिसी पर नजर
- दरों में बदलाव की संभावना नहीं
Stock Market LIVE: R R Kabel IPO Listing
- BSE पर 1179 रुपए पर लिस्ट, इश्यू प्राइस 1035 रुपए
- BSE पर करीब 14% प्रीमियम के साथ लिस्ट
- NSE पर 1180 रुपए पर लिस्ट, इश्यू प्राइस 1035 रुपए
- NSE पर करीब 14% प्रीमियम के साथ लिस्ट
Stock Market LIVE: RIL में ब्लॉक डील
- RIL में 1.64 करोड़ शेयरों के कई सौदे
- 0.25% इक्विटी का सौदा
- शेयर 1.6% टूटकर 2396 रुपए के भाव पर आया
Stock Market LIVE: बाजार की कमजोर शुरुआत
- BSE सेंसेक्स 400 अंक नीचे 67,194 पर आ गया
- NSE निफ्टी 115 अंक गिरकर 20,017 पर फिसल गया
- निफ्टी बैंक 325 अंक फिसलकर 45,654 पर आ गया
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी
- HDFC बैंक की वजह से रहेगा दबाव
- ग्लोबल मार्केट कमजोर और कच्चे तेल भी $96 पर
- FIIs की बिकवाली के आंकड़े
- नई तेजी निफ्टी 20225 और बैंक निफ्टी 46400 के ऊपर निकलने पर
- निफ्टी में 19825-19950 मजबूत सपोर्ट
- बैंक निफ्टी में 45150-45325 मजबूत सपोर्ट
20th September 2023: आज की स्ट्रैटेजी #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders
Zee Business Live : https://t.co/gvENnNyCHW pic.twitter.com/hyoM3HZ0OT
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) September 20, 2023
Stock Market LIVE: Brokerage on HDFC Bank share
CLSA on HDFC Bank (CMP: 1629)
Maintain Buy, Target 2025
JP Morgan on HDFC Bank (CMP: 1629)
Maintain Overweight, Target cut to 1900 from 200
Jefferies on HDFC Bank (CMP: 1629)
Maintain Buy, Target cut to 2030 from 2100
HSBC on HDFC Bank (CMP: 1629)
Maintain Buy, Target cut to 1930 from 2010
Stock Market LIVE: सिग्नेचर ग्लोबल का IPO
- आज से 22 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 366-385 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 38 शेयर
Stock Market LIVE: Sai Silks IPO
- आज से 22 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 210-222 रुपए प्रति शेयर
- इश्यू साइज: 1201 करोड़ रुपए
- कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 360 करोड़ रुपए जुटाए