Stock Market Closing: शेयर बाजार में लौटी बहार, रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी; सारे सेक्टर ताबड़तोड़ तेजी पर बंद
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर जबरदस्त कारोबारी सत्र रहा. सेंसेक्स-निफ्टी ने आज अपना नया रिकॉर्ड हाई छुआ है. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स करीब 2-2% की तेजी के साथ बंद हुए.
live Updates
Stock Market LIVE: गुरुवार (12 सितंबर) को शेयर बाजार में निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर जबरदस्त कारोबारी सत्र रहा. सेंसेक्स-निफ्टी ने आज अपना नया रिकॉर्ड हाई छुआ है. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स करीब 2-2% की तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी ने आज 25,433 का रिकॉर्ड स्तर छुआ और सेंसेक्स ने 83,116 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. निफ्टी पर सारे सेक्टोरल इंडेक्स बढ़िया तेजी लेकर बंद हुए. मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई.
Rupee Closing: रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.97/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
Other Top Gainers
- Engineers india
- Century textiles
- Eureka forbes
- Kalyan jewellers
Other Top Losers
- Prism johnson
- Infibeam avenues
- TCI express
- Alembic Pharma
All time High Stocks
- Alkem Labs
- Apollo hospitals
- Bharti Airtel
- Interglobe Aviation
Stock Market Closing Bell
Nifty 50 Gainers
- Bharti Airtel
- Hindalco
- NTPC
- Shriram Finance
Stocks in News
- JBM Auto
- Thermax
- Granules
- Honasa Consumer
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 +1.6% at 25314
- Sensex +1.77% at 82965
- Bank nifty +1.3% at 51670
- Midcap +1.08% 59574
- SmallCap +1% 19354
Stock Market Closing Bell
- बाजार ने आज बनाया नया रिकॉर्ड हाई
- निफ्टी ने आज 25,433 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स ने 83,116 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 470 अंक चढ़कर 25,388 पर बंद
- सेंसेक्स 1439 अंक चढ़कर 82,962 पर बंद
- निफ्टी बैंक 762 अंक चढ़कर 51,772 पर बंद
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर ताबड़तोड़ तेजी पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स-निफ्टी ने आज अपना नया रिकॉर्ड हाई छुआ है. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स 2-2% की तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी आज पहली बार 25,400 के ऊपर पहुंचा था. सेंसेक्स 83,000 के पार पहुंचा था. निफ्टी पर सारे सेक्टोरल इंडेक्स बढ़िया तेजी लेकर बंद हुए. मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई.
Stock Market LIVE: बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी
- निफ्टी पहली बार 25,400 के पार
- सेंसेक्स भी 83,000 के पार निकला
Stock Market LIVE: Editor's Take
निफ्टी में कब बनाएं लॉन्ग पोजीशन?🤔
किन शेयरों में है आज अच्छी तेजी? 😍
जानिए @AnilSinghvi_ से... #Stockmarket @AnilSinghvi_ @deepdbhandari #Marketalert #AnilSinghvi #FinalTrade pic.twitter.com/jZw5KGM61c
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 12, 2024
Stock Market LIVE: सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर
सेंसेक्स ने 2 सितंबर के बाद अपना नया रिकॉर्ड हाई छू लिया है. इंडेक्स में 1250 अंकों की तेजी आई है और ये 82,774 के स्तर पर आ गया है.
Stock Market LIBE: बाजार में धमाकेदार तेजी
- सेंसेक्स 1,000 अंक चढ़ा, 82,526 के करीब
- निफ्टी में 331 अंकों की तेजी, 25,250 के ऊपर
- निफ्टी बैंक 550 अंक उछला, 51,562 के लेवल पर
- मिडकैप में करीब 650 अंकों की तेजी, 59,590 अंकों की तेजी
- स्मॉलकैप में 180 अंकों की तेजी, 19,331 के करीब
Stock Market LIVE: Vedanta Ltd in Focus
- निकेल, निकेल सल्फेट का उत्पादन बढ़ाने की योजना
- 'Neco' निकेल, निकेल सल्फेट की उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी
- नॉर्थईस्ट एशिया में EV बैटरी मटेरियल की मांग बढ़ रही है
- निकेल, निकेल सल्फेट के निर्यात की बड़ी संभावना
Stock Market LIVE: Markets@1
Housing Finance Sector Gainers
Home First, LIC Hsg Fin, Canfin Homes
Aadhar housing finance
Pharma Sector Gainers
Themis medicare, FDC, IOL Che, Unichem labs
Hospital Gainers
Indraprastha Medical, Max Healthcare, KIMS, Narayan Hrudalaya
Sugar Sector Gainers
Dalmia Bharat,Balrampur chini ,Avadh sugar ,Magadh sugar
Textile Sector Gainers
Monte Carlo, Page Industries,Century textile, Lux Ind
Top gainers
Kaynes Tech, Zomato,CG Power, KNR Construction
Top Losers
Granules, Prism Johnson, Aegis Logistics,Raymond
Stock Market LIVE: Granules India में 12% की गिरावट
- Form 483 में जारी आपत्तियां सीरियस
- Gagillapur unit को 6 ऑब्जरवेशन जारी हुए थे
- ऑब्जरवेशन 1 और 3 गंभीर
- वार्निंग लेटर जारी होने की पूरी उम्मीद
- इक्विपमेंट और utensils साफ़ नहीं पाए गए
- procedures को बराबर से लिखा या डॉक्यूमेंट नहीं किया गया
- डाक्यूमेंट्स को फाड़ा गया
- written procedure को बराबर फॉलो नहीं किया गया है
- क्वालिटी कण्ट्रोल में दिक्कत
- Gagillapur unit से 90% कैपेसिटी
- आय में देखेे तो 71% और 47% US revenue इस यूनिट से आय कुल में
- वार्निंग लेटर जारी होने पर 10-15% EPS कट का अनुमान
Stock Market LIVE: पेट्रोलियम सचिव का बयान
- OPEC तेल का उत्पादन बढ़ाए
- रिफाइनरी फ्यूल के दाम घटा सकते हैं
- लंबे समय तक कीमत कम रहने पर दाम घटा सकते हैं
Stock Market LIVE: Bank Nifty पर जय ठक्कर का सस्ता 'कॉल ऑप्शन ट्रेड'
💸📊कैश का ऑप्शन...
Bank Nifty पर जय ठक्कर का सस्ता 'कॉल ऑप्शन ट्रेड'
मार्जिन, रिस्क और ब्रोकरेज कम...कमाई ज्यादा💸#CashKaOption | #optiontrading | #StockMarket #Nifty #NiftyBank @JayThakkar22 pic.twitter.com/rwiWxhzQzL
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 12, 2024