Stock Market Closing: बजट पर बड़ी गिरावट के बाद संभला बाजार, सपाट हुई क्लोजिंग, Bank Nifty में 500 अंकों की गिरावट
Stock Market Closing: आज आम बजट पेश होने के बीच शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार में बड़ी गिरावट आई, लेकिन फिर भी बाजार क्लोजिंग तक काफी रिकवरी करने में कामयाब रहे. हालांकि, बैंक निफ्टी फिर भी 500 अंकों के नुकसान पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार (23 जुलाई) को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में Union Budget 2024 पेश किया. घोषणाओं के बीच सेंसेक्स-निफ्टी सहित बैंक निफ्टी पर बड़ी गिरावट दर्ज हुई और फिर इंडेक्स रिकवरी पर नजर आए. सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा गिर गया था. वहीं, निफ्टी भी 1.75% तक का नुकसान देख रहा था. लेकिन, इसके बाद फिर से बाजार में दिन के इंट्राडे लो से रिकवर होते दिखाई दिए.
सुबह सेंसेक्स 80,400 और निफ्टी 24,450 के आसपास चल रहा था. इसके पहले शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई थी, लेकिन इसके बाद बाजार दिन के निचले स्तर से फिसलने लगे. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा ऊपर खुला. निफ्टी 70 अंकों के ऊपर था. मिडकैप इंडेक्स में भी 300 अंकों की अच्छी तेजी आई.सेंसेक्स 222 अंक चढ़कर 80,724 पर खुला. निफ्टी 59 अंक चढ़कर 24,568 पर खुला. बैंक निफ्टी 231 अंक ऊपर 52,511 पर खुला.
Budget Impact: हाउसिंग सेक्टर के लिए क्या रहा खास, देखिए खास बातचीत
#BudgetOnZee | Housing Finance के लिए बजट में क्या है खास?
Lands Records डिजिटलाइजेशन से क्या होगा फायदा?
देखिए @AadharHousing के MD & CEO, ऋषि आनंद से खास बातचीत
Watch Live - https://t.co/Q6s2iE8eEH #Budget #BudgetSession #BudgetSession2024 #Budget2024 #AnilSinghvi… pic.twitter.com/scbeJI6KPQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 23, 2024
Stock Market Closing Bell
- बजट पर बड़ी गिरावट के बाद संभला बाजार
- सेंसेक्स 73 अंक गिरकर 80,429 पर बंद
- निफ्टी 30 अंक गिरकर 24,479 पर बंद
- निफ्टी बैंक 502 अंक गिरकर 57,778 पर बंद
- रुपया 83.73/$ के अपने निचले स्तर पर
Stock Market LIVE: Stocks in Focus
Stock in Focus
- Titan
- Dixon Tech
- Jana Small Finance Bank
- MRPL
- GE Shipping
Midcap Losers
- FACT
- Rail Vikas Nigam
- Macrotech Developers
- Mazagaon Dock
Midcap Gainers
- Angel One
- Indus Towers
- Escorts Kubota
- JSW Infrastructure
Stock Market Closing Bell
Nifty Losers
- Hindalco Industries
- Larsen & Toubro
- Shriram Finance
- Bajaj Finance
Nifty Gainers
- ITC
- Tata Consumer Products
- Adani Ports and Special Economic Zone
- NTPC
Stock Market Closing Bell
आज आम बजट पेश होने के बीच बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार में बड़ी गिरावट आई, लेकिन फिर भी क्लोजिंग तक काफी रिकवरी आ गई. सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद हुए. हालांकि, बैंक निफ्टी फिर भी 500 अंकों के नुकसान पर बंद हुआ.
Stock Market LIVE Updates: बाजार में रिकवरी
- शेयर बाजार में क्लोजिंग से पहले बड़ी रिकवरी लौट रही है
- सेंसेक्स में लगभग 1200 अंकों की रिकवरी है
- निफ्टी 400 अंक ऊपर है
- निफ्टी बैंक 430 अंक ऊपर चढ़ा है
- निफ्टी मिडकैप 1790 अंक ऊपर है
- निफ्टी स्मॉलकैप 825 अंक ऊपर है
सोने-चांदी पर बड़े ऐलान
🪙🥇सोने-चांदी पर बड़े ऐलान 🎯
सोना, चांदी प्लेटिनम पर इंपोर्ट ड्यूटी में 9% की भारी कटौती 🔽
🟥सोने-चांदी पर कुल इंपोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 6%
प्लेटिनम पर कुल इंपोर्ट ड्यूटी 15.4% से घटकर 6.4%
Budget ऐलान के बाद सोना करीब ~2,500 लुढ़का
चांदी का भाव ₹3,500 से ज्यादा गिरा… pic.twitter.com/WO9Qpx0bSo
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 23, 2024
Stock Market LIVE: Anil Singhvi की नजर से कैसा रहा बजट?
📉#AnilSinghvi के नजर से कैसा बजट ?
शेयर मार्केट के खिलाड़ियों के लिए क्या खास ? #BudgetOnZee | Live - https://t.co/Q6s2iE8eEH@nsitharaman @FinMinIndia@Anilsinghvi_ #Budget #BudgetSession #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/e9ElvzoR7n
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 23, 2024
Stock Market LIVE: बाजार में भारी गिरावट के बाद रिकवरी
- सेंसेक्स 652 अंक ऊपर आया
- निफ्टी 229 अंक चढ़ा
- निफ्टी बैंक 260 अंक ऊपर
- निफ्टी मिडकैप में 1490 अंक ऊपर
- स्मॉलकैप 661 अंक ऊपर
Stock Market LIVE: बाजार में भारी गिरावट
सेंसेक्स 1100 अंक नीचे गिरा
निफ्टी 240अंक नीचे
निफ्टी बैंक 471 अंक नीचे
निफ्टी मिडकैप में 865 अंकों का नुकसान
स्मॉलकैप 440 अंक नीचे
Rupee Update: रुपया नए निचले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
रुपया डॉलर के मुकाबले 83.69/$ के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
Budget 2024 Announcement: शेयर बाजार/कंपनियों के लिए क्या हुईं घोषणाएं
- F&O पर STT बढ़ाने का ऐलान
- फ्यूचर्स पर STT की दर बढ़कर 0.02%
- ऑप्शंस पर STT की दर बढ़कर 0.1%
- शेयर बायबैक से आमदनी पर टैक्स लगेगा
- ANGEL टैक्स को खत्म करने का ऐलान
- सभी निवेशकों के लिए ANGEL टैक्स खत्म
Stock Market LIVE: बाजार में भारी गिरावट
- सेंसेक्स 850 अंक नीचे गिरा
- निफ्टी 258 अंक नीचे
- निफ्टी बैंक 600 अंक नीचे
- निफ्टी मिडकैप में 1400 अंकों का नुकसान
- स्मॉलकैप 600 अंक नीचे
Budget Announcement: सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई
Stock Market LIVE: हाउसिंग सेक्टर के लिए ऐलान
- पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे
- PM अर्बन हाउसिंग प्लान के लिए ~10 Lk Cr का ऐलान
- रेंटल हाउसिंग को बढ़ावा देने ,रेगुलेशन के लिए नियम बनाएंगे
- स्टाम्प ड्यूटी कम करने वाले राज्यों को बढ़ावा दिया जाएगा