Stock Market Closing: हरे निशान में बंद बाजार, बैंक निफ्टी में मजबूती; BSE के शेयर 18% चढ़े
Stock Market Closing: सोमवार को बाजार क्लोजिंग में ठीक-ठाक बढ़त लेकर बंद हुए. निफ्टी ने आज 25,445 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था और सेंसेक्स ने 83,184 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था.
live Updates
Stock Market Closing: शेयर बाजारों ने आज (16 सितंबर) रिकॉर्ड हाई भी छुआ और इसके बाद दायरे में कारोबार भी किया. बाजार क्लोजिंग में ठीक-ठाक बढ़त लेकर बंद हुए. निफ्टी ने आज 25,445 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था और सेंसेक्स ने 83,184 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. क्लोजिंग पर निफ्टी 27 अंक चढ़कर 25,383 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 97 अंक चढ़कर 82,988 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 215 अंक चढ़कर 52,153 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी ने मजबूती दिखाई और मिडकैप इंडेक्स का प्रदर्शन भी अच्छा रहा. मेटल और पावर शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज हुई.
Stock Market Closing Bell
Stocks in News
- Triveni Engineering
- Dixon tech
- KRBL Ltd
- Oil India
Other Top Gainers
- BSE Ltd
- Godfrey Phillips
- Galaxy Sufactants
- Adani green
Other Top Losers
- PNB Housing
- LIC Housing Finance
- Ajanta Pharma
- Emami
Recent Listings in Action
- Bajaj Houng finance (+10%) + 136%
- Kross Ltd +8.77%
- Tolins tyres (+5%) + 0.5%
- Orient Tech +3.5%
Stock Market Closing Bell
Nifty 50 Gainers
- NTPC
- Hindalco
- JSW Steel
- Shriram Finance
NIfty 50 Losers
- Bajaj Finance
- Hindustan Unilever
- Bajaj Finserv
- SBI Life
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 +0.11% at 25385
- Sensex +0.12% at 82990
- Bank nifty +0.41% at 52155
- Midcap +0.38% 60260
- SmallCap +0.16% 19538
Stock Market Closing Bell
- बाजार ने आज बनाया नया रिकॉर्ड हाई
- निफ्टी ने आज 25,445 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स ने 83,184 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 27 अंक चढ़कर 25,383 पर बंद
- सेंसेक्स 97 अंक चढ़कर 82,988 पर बंद
- निफ्टी बैंक 215 अंक चढ़कर 52,153 पर बंद
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड हाई भी छुआ और इसके बाद दायरे में कारोबार भी किया. बाजार क्लोजिंग में ठीक-ठाक बढ़त लेकर बंद हुए. बैंक निफ्टी ने मजबूती दिखाई और मिडकैप इंडेक्स का प्रदर्शन भी अच्छा रहा. मेटल और पावर शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज हुई.
Stock Market LIVE: Housing Finance शेयरों में गिरावट क्यों?
#EditorsTake | Bajaj Housing Finance ऊपर और बाकी NBFC नीचे क्यों?
Housing Finance शेयरों में गिरावट क्यों?
जानिए @AnilSinghvi_ से #BajajHousingFinance #BajajHousingFinanceIPO #IPO #HousingFinance pic.twitter.com/xHNVZeR8nl
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 16, 2024
Stock Market LIVE: फोकस में वेदांता
- Moody's ने पैरेंट वेदांत रिसोर्सेज कॉर्पोरेट की रेटिंग बढ़ाई
- Caa1 से बढ़ाकर Caa3 की
- 2027 में ड्यू बांड्स की खरीद के चलते पॉजिटिव
- आज अगर बांड होल्डर्स टेंडर करते हैं तो पूरा रीपेमेंट मिलेगा
- आज के बाद टेंडर करने पर 96% ही वैल्यू मिलेगी
- $60 करोड़ के बांड्स अब अप्रैल 2026 में बकाया हैं
- हिंदुस्तान जिंक में हिस्सा बिक्री और QIP से कर्ज में आई कमी
Stock Market LIVE: M&M
- लाइट कमर्शियल व्हीकल 'Veero' लॉन्च
- Veero लॉन्च, शुरुआती कीमत `7.99 Lk
- पेट्रोल, डीजल वेरिएंट में Mahindra Veero उपलब्ध
Stock Market LIVE: Torrent Power
- ‘RE-Invest 2024’ कार्यक्रम में कंपनी का ऐलान
- 2030 तक 10 GW के रिन्युएबल प्रोजेक्ट्स लगाएगी
- ~57,000 Cr निवेश से 10 GW रिन्युएबल प्रोजेक्ट्स लगाएगी
- 100,000 KTPA (Kilo Tonnes Per Annum) क्षमता के ग्रीन अमोनिया प्लांट लगाएगी
- अमोनिया प्लांट पर ~7200 Cr का निवेश करेगी
- सोलर-विंड हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट्स के लिए MoU किया
- 5 GW के हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट्स के लिए MoU किया
Stock Market LIVE: Goldman Sachs ने Uno Minda पर दी बुलिश राय
खरीदारी की राय, 1350 का लक्ष्य : Goldman Sachs
कल के क्लोजिंग से 28% का upside
स्थिर मार्जिन होने से Goldman Sachs को कंपनी पसंद
कंपनी को ऑटो एंसिलरी सेगमेंट में चल रही premiumization का बड़ा फायदा
देश में बढ़ते EV चलन से कंटेंट/वाहन बढ़ने की उम्मीद
alloy wheels और EV पर कंपनी का फोकस बढ़ा
alloy wheels के Localization से मुनाफा बढे का अनुमान
4W lighting और 2W Alloy wheel सेगमेंट में ग्रोथ की उम्मीद
कंपनी को मार्किट लीडरशिप का फायदा
Segment Market Share
Auto Switches 50%+
Alloy Wheels 40%+
Lightning 25%
कंपनी के लिए अहम ट्रिगर्स-
Korean OEM को सप्लाई का अवसर
EV powertrain और motor supply सेगमेंट में ग्रोथ
Alloy wheels और lighting सेगमेंट में चल रहा कंपनी क्षमता विस्तार
(FYI- for FY 25 company has announced total 1400 cr Capex)
Stock Market LIVE: गोदरेज कंज्यूमर पर IIFL ने काटा EPS अनुमान
- IIFL की आई थोड़ी नेगेटिव रिपोर्ट गोदरेज कंज्यूमर पर
- टारगेट 1630 से घटाकर 1600 किया, Buy रेटिंग बरक़रार
- IIFL ने EPS के अनुमान को 5% से काटा
- IIFL का कहना है कि soaps में competition से EBITDA पर दिखेगा असर
- Indonesia में करेंसी headwinds से आय पर असर
- formulation-based products के Ramp up में अभी समय
- 18-20% लागत पर बढ़ती कस्टम ड्यूटी से पड़ेगा असर
- बढ़ती लागत से 2-3% से ग्रॉस मार्जिन्स पर असर
- ग्रॉस मार्जिन्स को बनाये रखने के लिए प्राइस hike लेना ज़रूरी
Stock Market LIVE: इंडेक्स पर ICICI Direct की रिपोर्ट
- मार्च 2025 तक निफ़्टी का लक्ष्य 27000
- बैंक निफ़्टी करेगा आउटपरफॉर्म
- स्मॉल-मिडकैप में भी तेजी जारी रहेगी
- 2030 तक निफ़्टी का टारगेट 50000
- टेक्नीकल तौर पर निफ़्टी का सपोर्ट 23400
- स्मॉल-मिडकैप में साल के अंत तक 10 -12% की तेजी
- सितम्बर में 15/19 बार औसत 3% की गिरावट आयी
- गिरावट के अगले तीन महीनों में औसत 7% की तेजी
- अमेरिकी चुनावी साल में औसत 9% की तेजी
- निफ़्टी करता है 20% की तेजी के साथ आउटपरफॉर्म
Stock Market LIVE: आज Danlaw Technologies को क्यों चुना संदीप जैन ने?
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Danlaw Technologies को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS #StockMarket #StockToWatch #DanlawTechnologies pic.twitter.com/OcyZiH6xUb
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 16, 2024
Stock Market LIVE: 3 IPO हुए लिस्ट
Bajaj Hsg Fin, ISSUE PRICE ₹70
BSE पर 114% प्रीमियम के साथ ₹150 पर लिस्ट
NSE पर 114% प्रीमियम के साथ ₹150 पर लिस्ट
Kross, ISSUE PRICE ₹240
BSE पर ₹240 पर लिस्ट, NSE पर ₹240 पर लिस्ट
Tolins Tyres, ISSUE PRICE ₹226
BSE पर ₹226 पर लिस्ट, NSE पर ₹227 पर लिस्ट
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: Tata Steel, NTPC, JSW Steel, Kotak Bank, Asian Paints, Reliance
Losers: HUL, Nestle, HCL Tech, Bajaj Finserv, Infosys, IndusInd Bank