Stock Market Closing: बाजार ने ली राहत की सांस, 5 दिनों बाद हरे निशान में बंद Nifty, Sensex 72,600 के ऊपर
Stock Market Closing: घरेलू शेयर मार्केट में हफ्ते का अंत हरे निशान में हुआ है. सेंसेक्स-निफ्टी में आज रिकवरी के साथ कारोबार बंद हुआ. हालांकि, बैंक निफ्टी लगातार नौवें दिन नरमी के साथ बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Closing: घरेलू शेयर मार्केट में हफ्ते का अंत हरे निशान में हुआ है. सेंसेक्स-निफ्टी में आज रिकवरी के साथ कारोबार बंद हुआ. हालांकि, बैंक निफ्टी लगातार नौवें दिन नरमी के साथ बंद हुआ. बाजार में दिनभर मिला-जुला कारोबार हुआ. निफ्टी 97 अंक चढ़कर 22,055 पर बंद हुआ और सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 72,664 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 66 अंक गिरकर 47,421 पर बंद हुआ. आज बाजारों में कारोबार की सपाट शुरुआत दिखाई दी थी. सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ खुले थे और बैंक निफ्टी भी हरे निशान में खुला था.
Rupee Closing
रुपया बिना बदलाव के 83.50/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
- बाजार में दिनभर मिला-जुला कारोबार
- निफ्टी 97 अंक चढ़कर 22,055 पर बंद
- सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 72,664 पर बंद
- निफ्टी बैंक 66 अंक गिरकर 47,421 पर बंद
Stock Market LIVE: Editor's Take
- आज बाजार के लिए क्या बनाएं स्ट्रैटेजी?
- Nifty, Bank Nifty के लिए कौन से लेवल हैं महत्वपूर्ण?
- क्या अगले हफ्ते भी बाजार में दिख सकती है गिरावट?
आज बाजार के लिए क्या बनाएं स्ट्रैटेजी?
Nifty, Bank Nifty के लिए कौन से लेवल हैं महत्वपूर्ण?
क्या अगले हफ्ते भी बाजार में दिख सकती है गिरावट?
जानिए @AnilSinghvi_ से#StockMarket #TradingView #Nifty #BankNifty #MarketStrategy pic.twitter.com/YlodUctajN
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2024
Stock Market LIVE: Akshaya Tritiya 2024
अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी को लेकर आम जनता का क्या है रुख? देखिए नवी मुंबई से मृत्युंजय कुमार झा की ये ग्राउंड रिपोर्ट.
अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी को लेकर आम जनता का क्या है रुख?
देखिए नवी मुंबई से मृत्युंजय कुमार झा की ये ग्राउंड रिपोर्ट #GoldBuying #GoldPrice #AkshayaTritiya @MrituenjayZee @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/EqXs09ooDP
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2024
Stock Market LIVE: Results Update
SAPPHIRE Foods
- कंसो मुनाफा `136 Cr से घटकर `2.4 Cr (YoY)
- कंसो आय `560 Cr से बढ़कर `630 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा `97 Cr से बढ़कर `104 Cr
- मार्जिन 17.3% से घटकर 16.5% (YoY)
Stock Market LIVE: Result Update
LALPATHLAB
- कंसो मुनाफा ~57 Cr से बढ़कर ~86 Cr (YoY)
- कंसो आय ~491 Cr से बढ़कर ~545 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा ~115 Cr से बढ़कर ~147 Cr
- मार्जिन 23.5% से बढ़कर 26.5% (YoY)
- `6/Sh डिविडेंड का ऐलान
Stock Market Live: Result Update
POLYCAB
- कंसो मुनाफा `546 Cr (`487 Cr का अनुमान)
- कंसो मुनाफा `428 Cr से बढ़कर `546 Cr (YoY)
- कंसो आय `5590 Cr (`5074 Cr का अनुमान)
- कंसो मुनाफा `4324 Cr से बढ़कर `5590 Cr (YoY)
- `30/Sh डिविडेंड का ऐलान
- कामकाजी मुनाफा `610 Cr से बढ़कर `760 Cr (YoY)
- मार्जिन 14.1% से घटकर 13.6% (YoY)
Stock Market LIVE: Markets @1
- उतार चढ़ाव के बीन हरे निशान में मिडकैप और स्मॉलकैप
- रेलवे , पावर , मेटल , diagnostic , टेलीकॉम से जुड़े स्टॉक्स में खरीदारी
- कल की गिरावट के बाद Muthoot और मणप्पुरम में तेजी
- नतीजों के चलते में Abbott India, Suryoday SFB, Share India Sec, Intellect Design में एक्शन
COALINDIA पर सूत्रों के हवाले से खबर
- कोल सप्लाई को लेकर इंटर मिनिस्ट्रियल बैठक आज
- पावर मंत्रालय, कोल मंत्रालय, रेलवे मंत्रालय के सचिव भाग लेंगे
- NTPC के ऑफिसियल को भी बैठक में बुलाया गया
- बढ़ती गर्मी के चलते कोल की मांग में बढ़ोतरी संभव
- मांग में बढ़ोतरी की संभावना के लिए तैयारी पर चर्चा
Stock Market LIVE: Gainers/Loosers
Nifty 50 Gainers
BPCL, Hero Moto, HDFC Life, NTPC
Nifty 50 Losers
Infosys, LTIMindtree, TCS, M&M
Q4 Results Action
Abbott India, Suryoday SFB, Share India Sec, Intellect Design
Stocks in News
Manappuram Fin, Escorts Kubota, Paytm
Other Gainers
Vijaya Diagonistic, Hind Zinc, Honeywell Auto, CAMS
Other Losers
Sonata Software, Welspun Corp, Birlasoft , CDSL
Stock Market LIVE: संदीप जैन ने किस स्टॉक में दी खरीदारी की सलाह
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Rane Brake Linings को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #StocksToBuy pic.twitter.com/sJsTl9fN4t
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2024
Commodity Updates:
- सोने की कीमतों में जोरदार तेजी
- सोना का भाव करीब `600 उछला
- MCX सोना `72,200 के पार निकला
Stock Market LIVE: SBI पर क्या है ब्रोकरेज आउटलुक? जानें राय
📢🏦SBI पर क्या है ब्रोकरेज आउटलुक?
नतीजों के बाद ब्रोकरेजेज ने बढ़ाए लक्ष्य
SBI पर ब्रोकरेजेज की राय 👇#SBI #Brokerages #StockMarket #BusinessNews #StateBankOfIndia @VarunDubey85 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/CPHWzxTyMz
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2024
Stock Market Live: कहां करनी है खरीदारी?
आज अनिल सिंघवी ने दी SBI और Suryoday SFB में खरीदारी की राय. क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
📌Stock of The Day
आज #AnilSinghvi ने दी sbi और Suryoday SFB में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...
#Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/eeu0pMWUJO
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2024
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Loosers
निफ्टी पर BPCL, NTPC, Coal India, Power Grid, ONGC में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. Tata Motors, SBI भी गेनर रहे. मेटल में Hindalco, JSW Steel, Tata Steel में सबसे ज्यादा बढ़त रही. NSE पर ITC, Bajaj Auto और Axis Bank भी बढ़त पर रहे. वहीं लूजर्स में Britannia, Infosys, Tata Consumers, LTI Mindtree, HCL Tech रहे.