Stock Market Highlights: बाजार की रिकॉर्ड हाई पर क्लोजिंग; Sensex 486 अंक चढ़ा, ITC 3% ऊपर
Stock Market Highlights: शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स ने Life High बनाया है.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स ने Life High बनाया है. BSE Sensex 486 अंकों की मजबूती के साथ 65,205 पर बंद हुआ है. Nifty भी 133 अंक उछलकर 19,322 पर बंद हुआ. बाजार की तेजी में बैंकिंग. फाइनेंशियल और मेटल शेयरों ने जोश भरा. इससे पहले 30 जुलाई को BSE Sensex 803 अंक चढ़कर 64,718 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में तेजी की वजह
- मजबूत ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट
- जून में GST कलेक्शन के आंकड़े अच्छे
- हैवीवेट शेयरों में जोरदार खरीदारी
- डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में मजबूती
Stock Market LIVE: जून में FPIs का इनफ्लो 10 महीने के उच्चतम स्तर पर
FPIs ने जून में 47148 करोड़ का निवेश किया
लगातार 4 महीनों से FPIs ने घरेलू स्टॉक्स में खरीदारी की है
जनवरी 2023 से अबतक FPIs ने 76407 करोड़ रुपए का इनफ्लो
जनवरी और फरवरी में चीन ओपनिंग के चलते FPIs ने चीन में इनफ्लो किये
Stock Market LIVE: Bank of Maha Q1 Business Update
- ग्रॉस एडवांस 24.93% बढ़कर ~1.75 Lk Cr (YoY)
- Q1 में कुल डिपॉजिट 24.73% बढ़कर `2.44 Lk Cr (YoY)
- CASA डिपॉजिट 13.37% बढ़कर ~1.24 Lk Cr (YoY)
- CASA रेश्यो 56.08% से घटकर 50.97% (YoY)
Stock Market LIVE: तेजी वाले शेयर
Bank Gainers
शेयर तेजी
Karur Vysya Bank +5%
South Indian Bank +3%
IDFC First Bank +3%
CSB Bank +2.50%
NBFC Gainers
शेयर तेजी
L&T Fin +9%
IDFC ltd +7.20%
CreditAccess Grameen +1.60%
Stock Market LIVE: Tata Motors
सभी मॉडल की कीतमों में 0.6% की औसत बढ़ोतरी करेगी
बढ़ी हुई कीमतें 17 जुलाई से लागू होंगी
Stock Market LIVE: Karur Vysya Bank Q1 Business Update
- Q1 में कुल डिपॉजिट में 13% की बढ़ोतरी (YoY)
- कुल डिपॉजिट 13.75% बढ़कर ~80,715 Cr (YoY)
- Q1 में कुल एडवांस में 13.95% की बढ़ोतरी (YoY)
- कुल एडवांस 13.95% बढ़कर ~67,105 Cr (YoY)
- CASA 2.44% बढ़कर ~26,549 Cr (YoY)
Stock Market LIVE: BSE Sensex Share Update
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 9 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. इसमें 21 शेयरों में खरीदारी है. इंडेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर टॉप गेनर है.
3rd July Strategy: आज की स्ट्रैटेजी#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/QOprEfIA9K
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 3, 2023
Stock Market LIVE: FEDERAL BANK Q1 UPDATE
- Q1 में कुल डिपॉजिट 21% बढ़कर ₹2.22 Lk Cr (YoY)
- Q1 में ग्रॉस एडवांस 21% बढ़कर ₹1.86 Lk Cr (YoY)
- Q1 में CASA रेश्यो 36.84% से घटकर 31.85% (YoY)
✨आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/UUnyEkoNUv
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 3, 2023
-सिंगापुर वाले निफ्टी की घर वापसी
-आज से #GiftNifty की ट्रेडिंग शुरू
-6:30 AM से ट्रेडिंग हुई शुरू
देखिए @NSEIndia के MD & CEO आशीष चौहान और GIFT CITY के MD & CEO वी बाला से बातचीत@BSEIndia @ashishchauhan @BrajeshKMZee @Neha_1007 pic.twitter.com/gsZQAzqbjz
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 3, 2023
Stock Market LIVE: Brokerage on HDFC Bank
Morgan Stanley on HDFC Bank
CMP: 1701
Reinstate Overweight
Target 2110
Macquarie on HDFC Bank
CMP: 1701
Maintain Outperform
Target 2110
Stock Market LIVE: शुक्रवार को US में बड़ा एक्शन
- 285 अंक उछलकर DOW दिन की ऊंचाई के पास बंद
- IT में तगड़ी तेजी से NASDAQ 1.5% उछला
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.85% के पास कायम
- टेस्ला के शेयर में 1.5% की तेजी
- लगभग सभी सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी
- गाड़ियों के Q2 डिलीवरी आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे
- साल की पहली छिमाही IT स्टॉक्स के लिए शानदार रही
- आज US में सिर्फ आधा दिन ट्रेड होगा
- कल अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे
Stock Market LIVE: PKH Ventures IPO
- पहले दिन 6% भरा, कल बंद होगा
- प्राइस बैंड: 140-148 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 100 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14,800 रुपए
Stock Market LIVE: Global Commodity Updates
- 3.5 महीने के निचले स्तर से Gold और Silver रिकवर
- साप्ताहिक आधार पर सोना करीब आधे पर्सेंट और चांदी 3% ऊपर बंद
- कच्चे तेल में वीकली बढ़त, ब्रेंट आधे और WTI क्रूड 1% मजबूत
- तिमाही आधार पर दोनो बेंचमार्क 6 से 7% लुढ़के
- इस साल अबतक कच्चे तेल में करीब 14% की कमजोरी
- इस हफ्ते ओपेक के सेमिनार और सऊदी अरब के OSP पर नजर
- इस महीने से सऊदी अरब की अतिरिक्त उत्पादन कटौती लागू
- जुलाई में उत्पादन 90 लाख BPD तक घटने के आसार
- इस महीने फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना
- नैचुरल गैस बीते हफ्ते करीब 4% लुढ़की, लेकिन मासिक आधार पर 20% मजबूत
- बीते हफ्ते जिंक को छोड़कर सभी LME मेटल्स में वीकली गिरावट
- कॉपर में बीते तिमाही 8% की गिरावट दर्ज
- सितंबर 2022 के बाद सबसे खराब तिमाही प्रदर्शन
- पहली छमाही में निकेल में 34%, जिंक में 21% की गिरावट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें