Stock Market Closing: रिकॉर्ड हाई के बाद सुस्त पड़ा शेयर बाजार, सपाट बंद हुए; IT Stocks चमके
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों ने आज नए रिकॉर्ड हाई का लेवल छुआ लेकिन इसके बाद बाजार में गिरावट आई और क्लोजिंग तक बाजार सपाट बंद हुए.
live Updates
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजारों ने आज मंगलवार (2 जुलाई) को नए रिकॉर्ड हाई का लेवल छुआ लेकिन इसके बाद बाजार में गिरावट आई और क्लोजिंग तक बाजार सपाट बंद हुए. लाइफ हाई छूने के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई. वैसे आज दिन में निफ्टी ने 24,236 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ था और सेंसेक्स ने 79,855 का नया रिकॉर्ड हाई पर गया था. क्लोजिंग में निफ्टी 18 अंक गिरकर 24,123 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 34 अंक गिरकर 79,441 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 406 अंक गिरकर 52,168 पर बंद हुआ. सबसे ज्यादा तेजी आईटी शेयरों में दर्ज हुई. वहीं बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट पर थे.
Stock Market Closing Bell
Stock in Focus
- JK paper +20%
- DCX System +14%
- Angel One -8.60%
- Kotak Bank -2.05%
Top Gainers
- GM Breweries +20%
- Rane Holding +13%
- Godrej Agrovet +7.7%
- West coast paper +7.30%
Top Losers
- Allcargo Gati -11.22%
- Max Healthcare -4.60%
- Cn Fin Homes -4%
- PTC India Financial -3.80%
Stock Market Closing Bell: Nifty Gainers/Losers
Nifty Gainers
- L&T +2.80%
- Wipro +1.94%
- Infosys +1.90%
- HDFC Bank +1.50%
Nifty losers
- Shriram Finance -3.40%
- Bharti Airtel -2.50%
- Tata Motors -2.20%
- Indusind Bank -1.85%
Stock Market Closing Bell
- Nifty -0.07% -18.10 points at 24123.85
- Nifty Bank -0.77% -406.65 points at 52168.10
- Sensex -0.04% -34.74 points at 79476.19
- Nifty Smallcap -0.45% -84.60 points at 18509.05
- Nifty midcap -0.78% -437.80 points at 55854.70
Stock Market Closing Bell
- लाइफ हाई छूने के बाद बाजार में मुनाफावसूली
- निफ्टी ने 24,236 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ
- सेंसेक्स ने 79,855 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ
- निफ्टी 18 अंक गिरकर 24,123 पर बंद
- सेंसेक्स 34 अंक गिरकर 79,441 पर बंद
- निफ्टी बैंक 406 अंक गिरकर 52,168 पर बंद
Stock Market Closing Bell
घरेलू शेयर बाजारों ने आज नए रिकॉर्ड हाई का लेवल छुआ लेकिन इसके बाद गिरावट आई और क्लोजिंग तक बाजार सपाट बंद हुए.
Stock Market LIVE: CDSL Bonus Share
- बोनस शेयर जारी करने को बोर्ड मंजूरी
- 1 के बदले 1 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी
Stock Market LIVE: Marksans Pharma in Focus
- UK MHRA से दवा की बिक्री को मंजूरी
- सब्सिडियरी Relonchem Ltd को मंजूरी मिली
- Olmesartan टैबलेट की बिक्री को मंजूरी मिली
- सब्सिडियरी को UK MHRA से मंजूरी मिली
Stock Market LIVE: स्वामी रामदेव से एक्सक्लूसिव बातचीत की कुछ खास बातें
- Patanjali Foods की अहम डील पर चर्चा
- दंतकांति ने आधे भारत में कोलगेट पर बढ़त बनाई
- नॉन-फूड से `1000 Cr से ज्यादा कामकाजी मुनाफे का लक्ष्य
- पतंजलि के पास HUL से बड़ा रिसर्च सेंटर
- स्किन केयर सबसे तेजी से उभरती कैटेगरी
- पहले भी सस्ते वैल्युएशन पर डील कर चुके हैं
- नॉन- फूड कारोबार का वैल्युएशन `3000 Cr के पार
- फूड कारोबार में Patanjali Foods सबसे बड़ी कंपनी
- अगले 4-5 साल में `1 Lk Cr की कंपनी बनाने का लक्ष्य
- नॉन-फूड सबसे ज्यादा मार्जिन वाला कारोबार
- 20 Lk स्टोर्स पर डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूशन की सुविधा
- भविष्य में प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर फोकस रहेगा
- जल्द प्रीमियम स्टोर्स खोलने की योजना
- पतंजलि को ग्लोबल स्तर पर लेकर जाने की योजना
- Patanjali Foods का नाम Patanjali Global हो सकता है
- 80 देशों में कंपनी के प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट
- 150 से 200 देशों में प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट का लक्ष्य
- US, इंग्लैंड, सिंगापुर में जल्द रोड शो होगा
Stock Market LIVE: Gainers/Losers
Nifty 50 Gainers
Wipro, Coal India, Infosys, Hindalco
Nifty 50 Losers
Shriram Fin, Kotak bank, Bajaj Fin, HDFC Life
Stocks in News
Agnel One, Motilal Oswal Fin Services, DCX Systems, Allied Distelleries & Blenders
Other Top Gainers
GM Brew, JK Paper, NLC India, Sandhar Tech
Other Top Losers
PB FIntech, Max Healthcare, Subros, CEAT
Stock Market LIVE: Patanjali के योग गुरु, स्वामी रामदेव से Exclusive बातचीत
#ZBizExclusive | बीमारियों के इलाज के लिए क्या है पतंजलि का प्लान?
और कौन कौन से कारोबार का होने वाला है अधिग्रहण?
Unilever को पछाड़ने के लिए क्या है प्लान?
देखिए योग गुरु, स्वामी रामदेव से #AnilSinghvi की Exclusive बातचीत #PatanjaliAyurved #Patanjali @AnilSinghvi_… pic.twitter.com/p6S2r0yMuB
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 2, 2024
Stock Market LIVE: Allied Blenders IPO
इश्यू प्राइस ₹281
NSE पर 13.88% प्रीमियम के साथ ₹320 पर लिस्ट
BSE पर 13.20% प्रीमियम के साथ ₹318.10 पर लिस्ट
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: ONGC, Coal India, Power Grid, Wipro, Grasim
Losers: Tata Motors, Kotak Bank, HDFC Life, Bajaj Finance, Shriram Finance
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: Power Grid, Infosys, TCS, HCL Tech, Bharti Airtel, HDFC Bank
Losers: Tata Motors, Kotak Bank, Bajaj Finance, ICICI Bank, Axis Bank
Stock Market Opening Bell
- सेंसेक्स 364 अंक चढ़कर 79,840 पर खुला
- निफ्टी 87 अंक चढ़कर 24,228 पर खुला
- बैंक निफ्टी 219 अंक चढ़कर 52,793 पर खुला
Stock Market LIVE: Opening Bell
घरेलू शेयर बाजारों ने आज फिर नए रिकॉर्ड हाई का लेवल छुआ है. निफ्टी, सेंसेक्स और मिडकैप इंडेक्स नए लाइफ हाई पर खुले हैं. आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है.