Stock Market Highlights: शेयर बाजार में ताबड़तोड़ बिकवाली, सेंसेक्स 790 अंक नीचे बंद, पावरग्रिड 4% टूटा
Stock Market Highlights: मंथली एक्सपायरी से पहले बाजार में तगड़ी मुनाफावसूली रही. सेंसेक्स 790 अंक नीचे 72,304 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 247 अंक गिरकर 21,951 पर आ गया.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त बिकवाली रही. मंथली एक्सपायरी से पहले बाजार में तगड़ी मुनाफावसूली रही. सेंसेक्स 790 अंक नीचे 72,304 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 247 अंक गिरकर 21,951 पर आ गया. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो, मीडिया, सरकारी बैंकिंग और मेटल सेक्टर में दर्ज की गई. इससे पहले सेंसेक्स मंगलवार को 305 अंक ऊपर 73,095 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- निफ्टी 247 अंक गिरकर 21,951 पर बंद
- सेंसेक्स 790 अंक गिरकर 72,304 पर बंद
- निफ्टी बैंक 624 अंक गिरकर 45,963 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Losers
Power Grid -4.4%
Apollo Hosp -4%
Eicher Motors -3.4%
Maruti Suzuki -3%
Nifty Gainers
HUL +0.8%
Infosys +0.50%
TCS +0.25%
Bharti Airtel +0.04%
Stock Market LIVE: Delta Corp share in focus
- कल F&O में आखरी दिन
- 1 अक्टूबर 2021 से Delta Corp F&O में शामिल हुआ था
- गेमिंग ऑपरेशन से कंपनी की करीब 80% आय
- 3 महीने में 45% की शानदार बढ़त के साथ `254 का स्तर छुआ (28 जून 2023)
- जनवरी 2024 के 22 में से 14 ट्रेडिंग सेशंस में F&O बैन में रहा
- फरवरी 2024 के 19 में से 8 ट्रेडिंग सेशंस में F&O बैन में रहा
Stock Market LIVE: Bajaj Healthcare
- UK और EU के ग्राहकों के साथ करार
- 15 APIs के लिए CDMO करार किया
- APIs: Active Pharmaceutical Ingredient
- ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर API मैन्युफैक्चरिंग
- CDMO: contract development and manufacturing organization
Stock Market LIVE: EaseMyTrip
- Zaggle के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया
- मैनेजमेंट सॉल्यूशंस के लिए करार किया
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ी
- सेंसेक्स 595 अंक नीचे 72,499 पर
- निफ्टी 173 अंक नीचे 22,024 पर
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट
- IT, शिपयार्ड को छोड़ , सभी सेक्टोरल इंडिकस में गिरावट
- फंड जुटाने की खबर के बाद Vodafone Idea में तेज गिरावट
- खबरों के चलते Zaggle, Mazagon Dock, Dreamfolks में एक्शन
- जुनिपर होटल की सपाट लिस्टिंग, लिस्टिंग के बाद स्टॉक में लगा ऊपर का सर्किट
Stock Market LIVE: BHARTI ARTL
- कंपनी ने Idemia के साथ करार किया
- रिसाइकल्ड PVC सिम कार्ड के लिए करार
Stock Market LIVE: फोकस में वोडाफोन आइडिया का शेयर
- इक्विटी के ज़रिये 20000 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी
- इक्विटी और डेब्ट मिलाकर कुल 45000 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी
- 2 अप्रैल को शेयरधारकों की मंजूरी के लिए मीटिंग
- जून अंत तक इक्विटी जुटाने का लक्ष्य
- पूंजी जुटाने में प्रमोटर भी हिस्सा लेंगे
- कंपनी की बैंक डेब्ट अभी `4500 करोड़ पर मौजूद
- BSE पर शेयर 12 फीसदी गिरकर 13.93 रुपए पर
Stock Market LIVE: Patanjali Foods पर नजर
- योगगुरु स्वामी रामदेव के साथ खास बातचीत
- कोर्ट की टिप्पणी का लिस्टेड कारोबार से संबंध नहीं
- कोर्ट की टिप्पणी का लिस्टेड कारोबार पर असर नहीं
- Patanjali Foods के विज्ञापन पर कोई असर नहीं
- किसी भी प्रोडक्ट के विज्ञापन पर कोई असर नहीं
- नॉन-फूड कारोबार को लेकर जल्द ही बड़े ऐलान
- नॉन-फूड कारोबार को फूड कारोबार में मर्ज कराने की योजना
Stock Market LIVE: Juniper Hotels listing
- NSE पर ₹365 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹360
- BSE पर ₹361.20 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹360
Stock Market LIVE: शेयर बाजार सपाट खुला
- सेंसेक्स 8 अंक ऊपर 73,103 पर
- निफ्टी भी 8 अंक ऊपर 22,206 पर
- बैंक निफ्टी 28 अंक चढ़कर 46,616 पर
Stock Market LIVE: Anil Singhvi Strategy
आज की स्ट्रैटेजी
- सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव
- निफ्टी 22000-22300 की रेंज में कंसोलिडेशन
- 22000 के नीचे बंद ना होने तक तेजी का रुझान
- 22300 के ऊपर निकलने पर निफ्टी पकड़ेगा रफ्तार
- बैंक निफ्टी के लिए 46050-46225 अहम सपोर्ट रेंज
- बैंक निफ्टी के लिए 46900-47100 पार करना होगा मुश्किल
- मिड-स्मॉल कैप शेयरों में सेलेक्टिव रहें
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 96 अंक गिरा, नैस्डैक 59 अंक चढ़ा
- डॉलर इंडेक्स 9 दिन गिरने के बाद 103.8 के ऊपर सपाट
- Voda Idea ₹45,000 Cr तक जुटाएगी
- FIIs: कैश में लगातार दूसरे दिन `1509 Cr की बिकवाली
Stock Market LIVE: Goldman Sachs on Auto Stocks
Goldman Sachs on Tata Motors (CMP: 963)
Maintain Buy, Target raised to 1020 from 960
Goldman Sachs on M&M (CMP: 1951)
Maintain Buy, Target raised to 2060 from 1950
Goldman Sachs on Maruti (CMP: 11501)
Maintain Neutral, Target raised to 11200 from 10700
Goldman Sachs on Eicher Motors (CMP: 4003)
Maintain Buy, Target raised to 4750 from 4700
Goldman Sachs on Bajaj Auto (CMP: 8463)
Maintain Neutral, Target raised to 8780 frm 7740
Goldman Sachs on TVS Motor Co (CMP: 2133)
Maintain Neutral, Target raised to 2220 from 2180