Stock Market Highlights: सेंसेक्स 65970 पर बंद, निफ्टी भी 19800 के नीचे फिसला; हफ्तेभर बाजार में रही सुस्ती
Stock Market: बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली IT, FMCG और सरकारी बैंकिंग सेक्टर में रही. जबकि मेटल और फार्मा सेक्टर में खरीदारी रही. इस दौरान मिडकैप इंडेक्स लगातार 17वें दिन तेजी रही.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में शुक्रवार को हल्की गिरावट दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 47 अंक नीचे 65,970 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 7 फिसलकर 19,794 पर आ गया. शेयर बाजार में सोमवार यानी 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर छुट्टी है. अब बाजार मंगलवार को खुलेगा. आज बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली IT, FMCG और सरकारी बैंकिंग सेक्टर में रही. जबकि मेटल और फार्मा सेक्टर में खरीदारी रही. इस दौरान मिडकैप इंडेक्स लगातार 17वें दिन तेजी रही. इससे पहले BSE सेंसेक्स गुरुवार को सपाट 66,017 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार सपाट बंद
- बाजार में दिन भर दायरे में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
- निफ्टी 7 अंक गिरकर 19,790 पर बंद
- सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 65,940 पर बंद
- निफ्टी बैंक 191 अंक चढ़कर 43,764 पर बंद
Stock Market LIVE: इस हफ्ते निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
Hero Moto +6.5%
Bajaj Auto +5.3%
BPCL +5.3%
Divi lab +4.6%
गिरने वाले शेयर
Cipla -4%
ONGC -4%
COAL India -3.6%
Bajaj Finance -2.8%
Stock Market LIVE: गोल्ड बॉन्ड के 8 साल पूरे
- पहली किश्त की मेच्योरिटी 30 नवंबर को
- गोल्ड बॉन्ड में 8 साल का होता है लॉकइन पीरियड
- 2015 में लॉन्च हुआ था गोल्ड बॉन्ड
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- मिडकैप इंडेक्स में लगातार 17वें दिन और स्मॉल कैप इंडेक्स में दूसरे दिन तेजी
- इंश्योरेंस, रिटेल, पावर, डायग्नोस्टिक, डिफेंस स्टॉक में तेजी
- हाल ही की लिस्टेड कंपनियों में बेहतरीन तेजी
- ब्लॉक डील के बाद PayTM में गिरावट
Stock Market LIVE: World Bank कमोडिटी आउटलुक
- अलनीनो की वजह से इंडोनेशिया, मलेशिया में घट सकता है उत्पादन
- 2023-24 में पाम ऑयल उत्पादन सिर्फ 2 लाख टन बढ़ने की संभावना
- पिछले 10 सीज़न के मुकाबले सालाना उत्पादन ग्रोथ बेहद कम
- पिछले 10 सीजन में सालाना उत्पादन ग्रोथ 25 लाख टन
- तीसरी तिमाही में पाम तेल का भाव 7% घटा
- 2022-23 में ग्लोबल पाम तेल एक्सपोर्ट 15% बढ़ा
Stock Market LIVE: शेयर बाजार सपाट खुला
- सेंसेक्स 29 अंक ऊपर 66,047 पर
- निफ्टी 15 अंक चढ़कर 19,817 पर
- बैंक निफ्टी 31 अंक उछलकर 43,609 पर
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल संकेत अच्छे, FIIs की हल्की खरीदारी
- आज निफ्टी 19800, बैंक निफ्टी 43600 के ऊपर पर बंद हो तो बेहतर
- लंबे वीकेंड से पहले सीमित दायरे में होगा कारोबार
- दोनों तरफ रहेंगे ट्रेडिंग के मौके
- इंडेक्स में छोटे मुनाफे के लिए करें ट्रेड
Stock Market LIVE: IPO Updates
- टाटा टेक IPO: दूसरे दिन 14.85 गुना भरा
- गांधार ऑयल IPO: दूसरे दिन 15.25 गुना भरा
- फ्लेयर राइटिंग IPO: दूसरे दिन 6.11 गुना भरा
- फेडबैंक फाइनेंशियल IPO: दूसरे दिन 90% भरा
- IREDA IPO: आखिरी दिन 38.80 गुना भरकर बंद
Stock Market LIVE: एक्सिस बैंक पर ब्रोकरेज की राय
Morgan Stanley on Axis Bank (CMP: 999)
Maintain Overweight, Target 1275
Jefferies on Axis Bank (CMP: 999)
Maintain Buy, Target 1250
HSBC on Axis Bank (CMP: 999)
Maintain Buy, Target 1200
Macquarie on Axis Bank (CMP: 999)
Maintsin Neutral, Target 980
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट
- कच्चे तेल की सुस्ती कायम
- बुलियन में रेंजबाउंड ट्रेड जारी
- $2000 के नीचे सोना सपाट
- डॉलर इंडेक्स में भी सुस्ती
- लेड छोड़कर सभी इंडस्ट्रियल मेटल मजबूत
- कॉपर 2.5 महीने की ऊंचाई से गिरावट
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- कल की छुट्टी के बाद US में आज हाफ-डे
- डाओ फ्यूचर्स मजबूत, निक्केई 350 अंक उछला
- डॉलर इंडेक्स फिसला, क्रूड संभलकर $82 के पास
- सिप्ला: पीथमपुर प्लांट में कमर्शियल नुकसान से इनकार