Stock Market Highlights: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी; 190 अंक उछलकर 72832 पर सेंसेक्स और निफ्टी 22096 पर बंद
Stock Market Highlights: फार्मा, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स की मदद से बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 72832 और निफ्टी 22096 पर क्लोजिंग दिया है.
live Updates
Stock Market Highlights: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. 90 अंक उछलकर 72832 पर सेंसेक्स और निफ्टी 22096 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी आधे फीसदी के करीब तेजी रही. IT इंडेक्स में 2.33 फीसदी की गिरावट रही वहीं फार्मा, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स तेजी के प्रमुख कारण रहे. हीरो मोटोकॉर्प, मारुती और सनफार्मा निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. LTI Mindtree, इन्फोसिस, विप्रो और HCL टेक्नोलॉजी आज निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे.
22 Mar, 2024
11:57 AM
Stock Market LIVE: COAL INDIA पर ब्रोकरेज की राय
- फॉरवर्ड इंटीग्रेशन के अंतर्गत 2 पावर प्लांट शुरू करेगी कंपनी
- FY25 में वॉल्यूम सालाना आधार पर 9% बढ़ने की उम्मीद
- 5x FY26 EV/EBITDA और 6 -7% डिविडेंड यील्ड के कारण वैल्यूएशन आकर्षक
- जेफरीज की खरीदारी की राय, लक्ष्य 540 रुपए प्रति शेयर
22 Mar, 2024
11:23 AM
Stock Market LIVE: Karnataka Bank
- बैंक ने QIP लॉन्च किया
- QIP फ्लोर प्राइस: `231.43 तय
- फ्लोर प्राइस CMP से 0.65% डिस्काउंट पर
- QIP का इश्यू प्राइस तय करने पर 27 मार्च को बैठक
22 Mar, 2024
09:04 AM
Stock Market LIVE: IT Stocks in focus
- Accenture ने इस साल का रेवेन्यू गाइडेंस घटाया
- रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 2-5% से घटाकर 1-3% किया
- Infosys ADR down 3.8%
- Wipro ADR Down 1.8%
22 Mar, 2024
08:33 AM
Stock Market LIVE: GENSOL ENG
- कंपनी को `520 Cr का ऑर्डर मिला
- महाराष्ट्र में सोलर PV प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
- 100 MWAC प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए ऑर्डर
22 Mar, 2024
07:54 AM
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ, नैस्डैक, S&P 500 नए लाइफ हाई पर
- कमजोर आउटलुक से Accenture 9% टूटा
- क्रूड लगातार तीसरे दिन फिसला, $85 के पास
- DIIs की `3209 करोड़ की दमदार खरीदारी
22 Mar, 2024
07:24 AM
Stock Market LIVE: जापान में रौनक
- जापान में Nikkei पहली बार 41,000 के पार
- जापान में महंगाई 2.2% से बढ़कर 2.8% पर
22 Mar, 2024
07:23 AM
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाज़ारों में चौथे दिन तेजी
- 270 अंक उछलकर डाओ नए शिखर पर
- S&P 500 और नैस्डेक पर भी नए रिकार्ड्स
- स्मॉलकॉप्स की फिर आउटपरफॉरमेंस, 1.1% उछला रसल 2000
- जून में रेट कट की उम्मीद बढ़ने से तेजी का ट्रेंड बरक़रार
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25% के पास स्थिर
- IT में मजबूती, सेमि-कंडक्टर शेयर्स में एक्शन
- एप्पल में 4% की भारी गिरावट से नैस्डेक ऊंचाई से फिसला
- एप्पल के खिलाफ US सरकार ने मुकदमा दायर किया
- लिस्टिंग पर Reddit का शेयर 47% उछला
22 Mar, 2024
07:20 AM
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट
- डॉलर इंडेक्स में कमबैक, 103.70 के पास
- सोने की रिकॉर्ड तोड तेजी पर ब्रेक
- $2180 के पास सपाट
- मुनाफावसुली से चांदी $25 के नीचे
- कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन गिरावट
- बेस मेटल में मजबूत कारोबार जारी