Stock Market Highlights: हफ्ते में मार्केट ने रचा इतिहास; सेंसेक्स और निफ्टी ने छुआ नया ऑल टाइम हाई
Stock Market: सेंसेक्स 182 अंक चढ़कर 71,047 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 94 अंक ऊपर 21,349 पर पहुंचा. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी IT, ऑटो, मेटल और फार्मा सेक्टर में दर्ज की गई.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में आखिरी कारोबारी दिन जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. सेंसेक्स 182 अंक चढ़कर 71,047 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 94 अंक ऊपर 21,349 पर पहुंचा. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी IT, ऑटो, मेटल और फार्मा सेक्टर में दर्ज की गई. बाजार के लिहाज से यह हफ्ता ऐतिहासिक रहा. पहली सेंसेक्स 71,910 और निफ्टी 21,593 का ऑल टाइम हाई टच किया. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 358 अंकों की बढ़त के साथ 70,865 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
- निफ्टी 94 अंक चढ़कर 21,349 पर बंद
- सेंसेक्स 241 अंक चढ़कर 71,106 पर बंद
- निफ्टी बैंक 348 अंक गिरकर 47,491 पर बंद
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
Wipro +6.6%
HCL Tech -2.9%
Hindalco +2.76%
Hero Moto +2.3%
गिरने वाले शेयर
Grasim -2.11%
Bajaj Finance -1%
SBI -1.06%
ICICI Bank -1.01%
Stock Market LIVE: BEL
- कंपनी को ₹2760 Cr के ऑर्डर मिले
- Goa Shipyard से ₹1701 Cr का ऑर्डर मिला
- Garden Reach से ₹972 Cr का ऑर्डर मिला
- FY24 में अब तक ₹25,935 Cr के ऑर्डर मिले
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में अच्छी तेजी
- चाय और कॉफी, रियल एस्टेट, तेल और गैस, होटल, फ़र्टिलाइजर स्टॉक में तेजी
- मिनिमम शेयरहोल्डिंग में राहत से LIC में तेजी
- रिस्ट्रक्चरिंग के चलते Allcargo Logistics में तेजी और Allcargo Gati में गिरावट
- IT विभाग की छापेमारी की खबर से polycab में दबाव
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज के दमदार स्टॉक्स
Morgan Stanley on BPCL
ओवरवेट रेटिंग, लक्ष्य ₹485: मॉर्गन स्टैनली
Morgan Stanley on Bajaj Finance
ओवरवेट रेटिंग, लक्ष्य ₹10,000: मॉर्गन स्टैनली
Jefferies on Zomato
खरीदारी की राय, लक्ष्य ₹165: जेफरीज
Jefferies on Mahanagar Gas
खरीदारी की राय, लक्ष्य ₹1350: जेफरीज
Citi on 360 ONE WAM
खरीदारी की राय, लक्ष्य ₹750: सिटी
Jefferies on Siemens
खरीदारी की राय, लक्ष्य ₹5000: जेफरीज
Stock Market LIVE: Breaking News
- सरकार ने कम इंपोर्ट टैक्स पर खाद्य तेल इंपोर्ट को मंजूरी दी
- मार्च 2025 तक कम इंपोर्ट टैक्स पर इंपोर्ट को मंजूरी मिली
Stock Market LIVE: सोने-चांदी में मजबूती
- COMEX गोल्ड $2,060 के ऊपर
- डॉलर में कमजोरी का सपोर्ट, 5 महीने के निचले स्तर पर
- अमेरिका का GDP डाटा अनुमान से कमजोर
- तीसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 4.9%
- अनुमान 5.2% का था
- MCX पर सोना ₹62,800 के करीब
- चांदी का भाव ₹75,700 के पार निकला
Stock Market LIVE: एथेनॉल प्रोडक्शन पर बड़ा अपडेट
- एथेनॉल उत्पादन के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस
- NSI से एथेनॉल प्रोसेसिंग के लिए टेक्निकल मान्यता अनिवार्य
- चीनी मिल्स और डिस्टिलरीज के लिए टेक्निकल मान्यता जरूरी
- राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट से भी साझा करना होगा प्रमाण
- NSI: National Sugar Institute
- ग्रेन, शुगर, जूस, मोलेसेस से उत्पादित इथेनॉल के लिए अलग स्टोरेज और silos रखना होगा
- वैक्यूम पैन शुगर फैक्ट्री है तो दोनों स्ट्रीम में डाइवर्जन और उसका वैलिडेशन अनिवार्य
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर
Jefferies on Siemens (CMP: 3967)
Maintain Buy, Target raised to 5000 from 4520
Citi on 360 ONE WAM (CMP: 636)
Maintain Buy, Target raised to 750 from 615
Jefferies on Mahanagar Gas (CMP: 1189)
Maintain Buy, Target raised to 1350 from 1340
Jefferies on Zomato (CMP: 127)
Maintain Buy, Target 165
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की दमदार शुरुआत
- सेंसेक्स 6 अंक नीचे 70,859 पर
- निफ्टी 23 अंक ऊपर 21,278 पर
- बैंक निफ्टी 85 अंक चढ़कर 47,754 पर
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 322 अंक, नैस्डैक 185 अंक उछला
- डॉलर इंडेक्स 5 माह के निचले स्तर पर 101.50 के नीचे
- कच्चा तेल लगातार $80 के नीचे सपाट
- Shiprocket अधिग्रहण की खबर का खंडन: जोमैटो
Stock Market LIVE: अमेरिकी GDP आंकड़े
- अमेरिका का GDP डाटा अनुमान से कमज़ोर
- तीसरी तिमाही की GDP रीडिंग 4.9% जो पहले अनुमान 5.2% से कम
- डॉलर इंडेक्स 5 महीने के निचले स्तर पर 101.50 के नीचे फिसला
- 10-ईयर यील्ड 3.88%
Stock Market LIVE: इस साल अमेरिकी बाजारों का हाल
Dow Jones +0.87% (YTD +13%)
Nasdaq +1.3% (YTD +43%)
S&P 500 +1% (YTD +24%)
Russell 2000 +1.7% (Small Cap) (+15%)
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट
- कच्चे तेल की तीन दिनों की तेजी पर ब्रेक, 79$/barrel
- ओपेक सदस्य अंगोला के समूह छोड़ने के निर्णय का असर
- सोने चांदी में लगातार दूसरे साप्ताहिक बढ़त के संकेत
- इस हफ्ते अब तक सोना में $30 से अधिक की मजबूती
- ग्लोबल वायदा पर चांदी 3 हफ्ते की ऊंचाई पर
- मेटल में मिला जुला प्रदर्शन