Stock Market Highlights: बाजार में चौतरफा बिकवाली; सेंसेक्स 59550 के नीचे बंद, IT-बैंकिंग स्टॉक्स टूटे
Stock Market Highlights: बाजार की बिकवाली में IT और बैंकिंग स्टॉक्स आगे रहे. NSE पर निफ्टी IT इंडेक्स 1.77% नीचे बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे गिरावट रही. BSE सेंसेक्स 159 अंक टूटकर 59,567 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 41 अंक नीचे 17,618 पर क्लोज हुआ. बाजार की बिकवाली में IT और बैंकिंग स्टॉक्स आगे रहे. NSE पर निफ्टी IT इंडेक्स 1.77% नीचे बंद हुआ. निफ्टी में HCL TECH का शेयर 2.5% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा. जबकि BPCL का शेयर इंडेक्स का टॉप गेनर रहा.
शेयर बाजार में गिरावट की वजह
- घरेलू हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली
- डॉलर इंडेक्स स्थिर, 102 के नीचे
- दुनियाभर के बाजारों में नरमी
- अमेरिका में मंदी की आशंका
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
HCL Tech -2.40%
Infosys -2.20%
IndusInd Bank -2.20%
SBI Life -1.90%
चढ़ने वाले स्टॉक्स
शेयर तेजी
Divi Lab +2.20%
BPCL +2.20%
Bajaj Auto +1.50%
Axis Bank +1.22%
Gold-Silver Price Update: सोने और चांदी में जोरदार गिरावट
MCX पर सोने में करीब ₹550 की गिरावट, ₹60,000 के नीचे लुढ़का
MCX पर चांदी में करीब ₹1100 की गिरावट, ₹74,200 के नीचे लुढ़की चांदी
Stock Market LIVE: निफ्टी में शामिल शेयरों का हाल
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
Anand Rathi Wealth
FIIs ने Q4 में 0.9% हिस्सेदारी बढ़ाई
FIIs की हिस्सेदारी 0.81% से बढ़कर 1.71% हुई
Stock Market LIVE: तेजी वाले स्टॉक्स
फार्मा स्टॉक्स में तेजी
शेयर तेजी
Piramal Pharma +9.80%
Caplin Points +8%
Gland Pharma +7.20%
Aurobindo Pharma +3%
होटल सेक्टर में तेजी
शेयर तेजी
Kamat Hotel +10%
Royal Orchid +4.25%
EIH Associated +4.20%
Taj GVK +2.50%
केमिकल शेयर चमके
शेयर तेजी
Tanfac Ind + 5%
Jocil +4%
Laxmi Organic +3.70%
Chemplast Sanmar +1.70%
Stock Market LIVE: ICICI Lombard पर ब्रोकरेज की रेटिंग
UBS on ICICI Lombard
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹1445
CLSA on ICICI Lombard
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹1400
Jefferies on ICICI Lombard
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹1560
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल स्टॉक्स का हाल
19th Apr Strategy: #FirstTrade #Nifty #BankNifty #MarketStrategy pic.twitter.com/b039x6KYdO
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) April 19, 2023
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 10 अंक तो नैस्डैक 4 अंक नीचे बंद
- नहीं बढ़ेगा कैपिटल गेन टैक्स: IT विभाग (ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर)
- कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़कर `6400/टन
- ICICI लोम्बार्ड के अच्छे नतीजे, आज टाटा कम्युनिकेशंस के नतीजे
📉Tata Communications, Mastek और ICICI Securities समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@Nupurkunia @Neha_1007
LIVE- https://t.co/c3mr2dIpPX pic.twitter.com/V7XUNxlIZT
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 19, 2023
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- भारी उतार चढाव के बीच US में मिला जुला एक्शन
- निचले स्तर से 200 अंक सुधारकर DOW स्पॉट बंद
- FED के 2 सदस्यों ने दरें और बढ़ने के दिए संकेत
- बैंक और अमेरिका के नतीजे मजबूत रहे
- गोल्डमैन सैक्स के नतीजों ने किया निराश, स्टॉक 1.5% फिसला
- J&J ने गाइडेंस को बढ़ाया
- नेटफ्लिक्स के नतीजों ने किया निराश, स्टॉक सपाट रहा
- आय अनुमान से कमजोर, पासवर्ड शेयरिंग पर सख्ती कम की
- लगातार दूसरे दिन एल्फाबेट के शेयर पर दबाव
- आज मॉर्गन स्टैनली, टेस्ला के नतीजों पर नज़र
- आज US फेड अपनी 'Beige Book' जारी करेगी
- US की आर्थिक स्थिति के संकेत मिलेंगे
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
पिडीलाइट इंडस्ट्रीज
- US की Basic Adhesives LLC के साथ करार
- Basic Adhesives के साथ कुछ एसेट्स खरीद के लिए करार
- करार के तहत टेक्नोलॉजी, डिजाइन, ट्रेडमार्ग, कॉपीराइट की खरीद शामिल
- तय समय में कई चरणों में भुगतान करेगी कंपनी
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- बुधवार सुबह ब्रेंट $84, WTI क्रूड $81 पर सपाट
- चीन के उम्मीद से बेहतर GDP आंकड़े का सहारा
- अमेरिका में ब्याज दरों की वृद्धि जारी रहने की चिंता से तेल रेंजबाउंड
- अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के अनुसार साप्ताहिक भंडार में 27 लाख बैरल की गिरावट
- आज आनेवाले सरकारी आंकड़ों का बाजार को इंतजार
- कुर्द की तेल सप्लाई दोबारा शुरू करने की उम्मीद ने क्रूड की तेजी पर ब्रेक
- सोने को डॉलर इंडेक्स की सुस्ती का सहारा, $2015 के पार
- चांदी में $25 के ऊपर कारोबार
- LME बेस मेटल्स में लौटी चमक
- चीन में ग्रोथ के तगड़े आंकड़ों से मांग बेहतर होने की उम्मीद
- Aluminium और निकेल में 2 महीने की ऊंचाई पर कारोबार
- कॉपर $9000 के पार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें