Stock Market Highlights: चौतरफा खरीदारी से झूमा बाजार; निवेशकों को करीब ₹3.5 लाख करोड़ का मुनाफा
Stock Market: BSE सेंसेक्स 742 अंक ऊपर 65,675 पर पहुंचा. निफ्टी भी 232 अंकों की मजबूती के साथ 19,675 के पार निकल गया. बाजार की मजबूती में ऑटो, IT, मेटल सेक्टर सबसे आगे रहे.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को चौतरफा खरीदारी दर्ज की गई. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स 1-1 फीसदी चढ़कर बंद हुए. BSE सेंसेक्स 742 अंक ऊपर 65,675 पर पहुंचा. निफ्टी भी 232 अंकों की मजबूती के साथ 19,675 के पार निकल गया. बाजार की मजबूती में ऑटो, IT, मेटल सेक्टर सबसे आगे रहे. लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 325.42 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जोकि 13 नवंबर को 322.10 लाख करोड़ रुपए था. सोमवार को BSE सेंसेक्स 325 अंक नीचे 64,933 पर बंद हुआ था.
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Gainers
Eicher Motors +5.65%
Tech Mahindra +4%
Hindalco +3.65%
Tata Motors +2.80%
Nifty Losers
Bajaj Finance -1.90%
indusind Bank -1%
Power Grid -1%
Stock Market LIVE: मोतीलाल ओसवाल के पसंदीदा 5 शेयर
1) Paytm- TGT: 1160
2) Titan - TGT: 3900
3) IDFC First - TGT: 100
4) Ultratech- TGT: 10090
5) Tata Motors- TGT: 750
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- स्मॉल कैप इंडेक्स लाइफ हाई पर पहुंचा
- रिटेल, रियल एस्टेट, NBFC, AMC में तेजी
- बेहतरीन नतीजों और ब्रोकरेज की लक्ष्य बढ़ाने से मणप्पुरम में तेजी
- Siemens India से एनर्जी कारोबार के डीमर्जर की खबर से Siemens India में तेजी
- ASK ऑटोमोटिव 8% प्रीमियम पर लिस्टिंग
Stock Market LIVE: मणप्पुरम फाइनेंस में तेजी क्यों?
1.कपंनी के नतीजे अनुमान से रहे बेहतर
2.मैनेजमेंट का बेहतरीन गाइडेंस
3.ब्रोकरेज का लक्ष्य बढ़ाना
CLSA on Manappuram Finance
Maintain Buy, Target raised to 185 from 174
Morgan Stanley on Manappuram Finance
Maintain Overweight, Target raised to 200 from 183
Stock Market LIVE: ASK Automotive IPO Listing
- NSE पर करीब 7.5% प्रीमियम के साथ 303.30 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस `282
- BSE पर करीब 8% प्रीमियम के साथ 304.90 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस `282
Stock Market LIVE: ASK ऑटोमोटिव लिस्टिंग
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय
- ₹310-320 की रेंज में लिस्टिंग का अनुमान, इश्यू प्राइस ₹282 था
- शॉर्ट टर्म निवेशक `300 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं
Stock Market LIVE: बाजार में जोरदार खरीदारी
- सेंसेक्स 522 अंक ऊपर 65,456 पर
- निफ्टी 165 अंक चढ़कर 19,608 पर
- बैंक निफ्टी 448 अंक उछलकर 44,339 पर
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- US की रिटेल महंगाई 3.2%, अनुमान से कम
- 10Y US बॉन्ड यील्ड 4.5%, डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे
- 2 दिन में डाओ 550, नैस्डैक 325 अंक उछला
- भारत में महंगाई 5 महीने के निचले स्तर पर @ 4.87%
Stock Market LIVE: अमेरिका में महंगाई से राहत
- अक्टूबर CPI 3.2% पर, अनुमान 3.7% का था
- सितंबर में 3.7% से गिरकर 3.2% पर महंगाई
- मासिक तौर पर महंगाई सपाट, 0.1% की बढ़त का अनुमान था
- कोर CPI 2 साल के निचले स्तर पर
- कोर CPI 4% पर, अनुमान से बेहतर
- फ़ूड और हाउसिंग महंगाई में बड़ी राहत के संकेत
Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजारों का हाल
US में शानदार रैली
डाओ 1.4%
S&P 500 1.9%
नैस्डेक 2.4%
रसल 2000 5.4%
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट
- डॉलर इंडेक्स 2.5 महीने में पहली बार 104 के नीचे
- कच्चे तेल की कीमतें स्थिर; ब्रेंट क्रूड $82 के पास सपाट
- हरे निशान में अन्य कमोडिटीज