Stock Market Highlights: शेयर बाजार में सुस्त कारोबार ; सेंसेक्स 61900 के स्तर पर बंद, डॉ रेड्डीज का शेयर 7% गिरा
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में गुरुवार को सपाट कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 35 अंक नीचे 61,904 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 18 अंक नीचे 18,297 पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में गुरुवार को सपाट कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 35 अंक नीचे 61,904 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 18 अंक नीचे 18,297 पर बंद हुआ है. जबकि सुबह सेंसेक्स 62,158 और निफ्टी 18,357 के लेवल पर खुले थे. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली वाला सेक्टर फार्मा और हेल्थकेयर रहे.
NSE पर निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.34% नीचे बंद हुआ है. डॉ रेड्डीज का शेयर खराब नतीजों के चलते करीब 7 फीसदी फिसल गया. जबकि अदानी ग्रुप स्टॉक्स में जोरदार एक्शन रहा. ये स्टॉक्स निफ्टी में टॉप गेनर रहे. इससे पहले बुधवार को घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली थी. BSE सेंसेक्स 178 अंक ऊपर 61,940 पर और निफ्टी 49 अंक चढ़कर 18,315 पर बंद हुआ है.
शेयर बाजार के लिए ट्रिगर्स
- अमेरिका में अप्रैल महंगाई के आंकड़े
- ग्लोबल मार्केट से मिलजुले संकेत
- हैवीवेट स्टॉक्स में सपाट कारोबार
- फार्मा और ऑटो एंसिलरीज कंपनियों के नतीजे
Stock Market LIVE: निफ्टी में शामिल शेयरों का हाल
चढ़ने वाले स्टॉक्स
शेयर तेजी
Asian Paints +4%
HUL +2.75%
NTPC +1.36%
UltraTech +1.20%
गिरने वाले स्टॉक्स
शेयर गिरावट
Dr Reddy -7%
L&T -5.11%
Hindalco -3.60%
Divi's Lab -2.90%
Stock Market LIVE: म्यूचुअल फंड के आंकड़े जारी
- अप्रैल में MF इंडस्ट्री नेट इनफ्लो `41.62 Lk Cr: AMFI
- अप्रैल में MF इंडस्ट्री AUM 5.6% बढ़कर ~41.62 Lk Cr
- अप्रैल में MF इंडस्ट्री नेट इनफ्लो `1.21 Lk: AMFI
- ओपन एंडेड डेट फंड नेट इनफ्लो `1.07 Lk Cr: AMFI
- ओपन एंडेड इक्विटी फंड नेट इनफ्लो `6480 Cr: AMFI
- लार्ज एंड मिडकैप फंड नेट इनफ्लो `73,900 Cr: AMFI
- अप्रैल स्मॉलकैप फंड नेट इनफ्लो `2182 Cr: AMFI
- अप्रैल में मिडकैप फंड नेट इनफ्लो `1791 Cr: AMFI
- अप्रैल में गोल्ड ETF नेट इनफ्लो ~125 Cr: AMFI
- ओपन एंडेड इक्विटी फंड AUM 4.5% बढ़कर ~15.85 Lk Cr
- ओपन एंडेड डेट फंड AUM 9.9% बढ़कर ~12.99 Lk Cr
Stock Market LIVE: बाजार में तेजी वाले स्टॉक्स
FMCG में चढ़ने वाले स्टॉक्स
शेयर तेजी
Parag Milk +5%
ADF Foods +3.10%
Tasty Bite +2.30%
Godrej Cons +2%
Oil & Gas सेक्टर में तेजी
शेयर तेजी
Gujarat Gas +5.40%
GSPL +3.50%
HOEC +2.40%
MRPL +2%
फार्मा सेक्टर में तेजी वाले स्टॉक्स
शेयर तेजी
Sanofi India +8.10%
Novartis India +7%
Orchid Pharma +5%
IOL Chemical +4%
📈MSCI इंडेक्स रिव्यू का ऐलान आज
किसे मिलेगी MSCI इंडेक्स में जगह?
कौन होगा MSCI इंडेक्स से बाहर?
किसका घटेगा वेटेज, किसका बढ़ेगा?#MSCI #StockMarket @Nupurkunia
📺LIVE - https://t.co/q5KibNggNv pic.twitter.com/yqoyrzVCgp
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 11, 2023
Stock Market LIVE: फार्मा स्टॉक्स में तेज बिकवाली
शेयर बाजार में आज सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है. बाजार पर दबाव बनाने का काम फार्मा सेक्टर के शेयर कर रहे हैं. दरअसल, डॉ रेड्डीज के कमजोर नतीजों से सेक्टर का मूड बिगड़ गया है. शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूट गया है.
📉Nifty Bank पर शेयरखान के जय ठक्कर का 'कॉल ऑप्शन ट्रेड'
मार्जिन, रिस्क और ब्रोकरेज कम... कमाई ज्यादा #CashKaOption #StockMarket @JayThakkar22 @AnilSinghvi_ #OptionsTrading pic.twitter.com/DDrq5hAn77
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 11, 2023
Stock Market LIVE: मैनकाइंड फार्मा से जुड़ी निगेटिव खबर
सूत्रों के हवाले से खबर
- मैनकाइंड फार्मा पर इनकम टैक्स की छापेमारी
- सुबह से दिल्ली में छापेमारी शुरू की
- कंपनी ने ज़ी बिज़नेस के ई-मेल का जवाब नहीं दिया
Stock Market LIVE: BSE सेंसेक्स में तेजी
सेंसेक्स में TECH MAH का शेयर टॉप गेनर है. इसमें करीब 1 फीसदी की मजबूती है. जबकि नतीजों के बाद L&T का शेयर करीब 4 फीसदी फिसल गया है.
11th May Strategy:
आज की स्ट्रैटेजी #FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
Zee Business LIVE - https://t.co/G372PulpiK pic.twitter.com/WmwZC8Dcxg
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 11, 2023
✨Asian Paints, IndiaMART InterMESH और Aditya Birla Capital समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किस कंपनी के IPO में पैसा लगाने का मौका?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StockMarket pic.twitter.com/KRH5UrTTFK
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 11, 2023
Stock Market LIVE: Dr Reddy’s Lab पर ब्रोकरेज
Goldman Sachs on Dr Reddy’s Lab
रेटिंग - Neutral
टारगेट - ₹4750
JP Morgan on Dr Reddy’s Lab
रेटिंग - Underweight
टारगेट - ₹3780
Jefferies on Dr Reddy’s Lab
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹5600
Nomura on Dr Reddy’s Lab
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹5161
Macquarie on Dr Reddy’s Lab
रेटिंग - Outperform
टारगेट - ₹5250
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- 550 अंक की रेंज में ट्रेड के बीच DOW 30 अंक नीचे बंद
- निचले स्तर से DOW 300 अंक सुधारकर बंद हुआ
- एनर्जी, इकॉनमी से जुड़े स्टॉक्स में गिरावट
- IT में दमदार तेजी से NASDAQ 1% उछला
- नए प्रोडक्ट्स की घोषणा के दम पर अल्फाबेट 4% उछला
- कंपनी एक नए फोल्डिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी
- Google Search में जेनेरेटिव AI को जोड़ा जाएगा
- माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल में 1-2% की तेजी
- फर्स्ट सिटीजन्स बैंक में अच्छे नतीजों के बाद 8% का उछाल
- अन्य बैंकिंग शेयर्स में गिरावट
Stock Market LIVE: अमेरिका में महंगाई के आंकड़े स्थिर
- अप्रैल में रिटेल महंगाई दर 4.9% रही, अनुमान 5% का था
- 2 साल में पहली बार अमेरिकी में महंगाई 5% के नीचे
- कोर इन्फ्लेशन अनुमान मुताबिक 5.5% पर
- कोर इन्फ्लेशन 1.5 साल के निचले स्तर पर
Stock Market LIVE: नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT का IPO
- अब तक 57% भरा, आज आखिरी दिन
- प्राइस बैंड : 95-100 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 150 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- बुलियन में दायरे का ट्रेड, सोना $2040 के नीचे सपाट
- चांदी में 1 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड, $23.50 के करीब
- मेटल्स में सुस्ती, LME कॉपर में $8500 के पास फ्लैट
- चीन में मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन की ठंडी मांग, कॉपर इंपोर्ट लुढ़के
- रॉ शुगर छोड़कर सारी एग्री कमोडिटीज सुस्त