Stock Market Highlights: शेयर बाजार की दमदार क्लोजिंग; सेंसेक्स 178 ऊपर बंद, ऑटो और रियल्टी सेक्टर्स उछले
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को भारी एक्शन देखने को मिला. BSE सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर 61,940 पर बंद हुआ. इंट्राडे में इंडेक्स 61,572 के निचले स्तर तक भी टूटा. इसी तरह निफ्टी भी 49 अंकों की मजबूती के साथ 18300 के पार बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को भारी एक्शन देखने को मिला. BSE सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर 61,940 पर बंद हुआ. इंट्राडे में इंडेक्स 61,572 के निचले स्तर तक भी टूटा. इसी तरह निफ्टी भी 49 अंकों की मजबूती के साथ 18300 के पार बंद हुआ है.
बाजार की तेजी में ऑटो और रियल्टी सेक्टर्स सबसे आगे रहे. निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर 2.8% की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि UPL का शेयर 2% गिरकर इंडेक्स में टॉप लूजर रहा. इससे पहले मंगलवार को BSE सेंसेक्स 3 अंक नीचे 61,761 पर और निफ्टी 1 अंक ऊपर 18,265 पर बंद हुए थे.
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
IndusInd Bank +2.80%
HDFC Life +2%
Power Grid +1.75%
BPCL +1.50%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
UPL Ltd -2.20%
Dr Reddy -1.40%
Hindalco -1%
Infosys -0.64%
Stock Market LIVE: आरती इंडस्ट्रीज में गिरावट क्यों?
- Q4 के नतीजे रहे खराब
- एसिड कॉम्प्लेक्स प्लांट बंद होने से उत्पादन लागत बढ़ी
- डाइज और पिगमेंट्स में धीमापन
- ग्रॉस डेट 300 करोड़ से बढ़कर अब 2870 करोड़ रुपए हुआ
- नेट डेट/EBITDA 2.5x होने से एनालिस्ट चिंतित
- पिछली 4 तिमाहियों से कमजोर ऑपरेटिंग परफॉरमेंस
⚡️आज बाजार में कौनसे शेयर रहे अभी तक Top Gainers & Losers? पढ़िए यहां👇#TopStocks #StockMarket #Nifty #Sensex
📺Zee Business LIVE : https://t.co/sz8om35S2P pic.twitter.com/HQUALkuV6X
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2023
NCLT ORDER IN GO FIRST CASE
- गो फर्स्ट की इन्सॉल्वेंसी याचिका को NCLT से मंजूरी
- गो फर्स्ट का बोर्ड सस्पेंड, IRP नियुक्त
- IRP: Interim Resolution Professional
- नियमित खर्च के लिए बोर्ड को ~5 Cr जमा कराने का निर्देश
- कंपनी से किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा
Stock Market LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
HDFC Life +2%
ONGC +1.71%
Bajaj Finance +1.20%
Power Grid +1%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
UPL -2%
Dr Reddys -1.40%
SBI -1.12%
Tech Mah -0.60%
📌SID की SIP: क्यों चुनी Building Blocks थीम?
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं? 💸
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में.. #stockstobuy #investment @AnilSinghvi_ @s_sedani05
LIVE - https://t.co/tAyF8IuSPx pic.twitter.com/gcf32aawMu
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2023
💎जैन सा'ब के GEMS ...
आज Avantel Limited को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/E4UOUM49GU
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2023
Stock Market LIVE:सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में तेज बिकवाली
PSU बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी में SBI का शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर है.
Stock Market LIVE: BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक 2% की मजबूती के साथ टॉप गेनर है. जबकि SBI टॉप लूजर स्टॉक है.
10th May Strategy:
आज की स्ट्रैटेजी #FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/9dEhjrqUB5
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 10, 2023
कल ग्लोबल बाजार में Consolidation क्यों हुआ❓
अमेरिकी महंगाई दर और कोर महंगाई दर क्यों अहम?
⚡️अमेरिकी FED के John Williams ने महंगाई पर क्या कहा?
हमारे लिए भी अमेरिकी महंगाई के आंकड़े क्यों जरुरी?
जानिए @AnilSinghvi_ से... #StockMarket #DowJones #Nasdaq pic.twitter.com/VfkejWkWvg
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2023
✨Dr. Reddy’s Laboratories, Coforge, Welspun India और IRB Infra समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किस कंपनी के IPO में पैसा लगाने का मौका?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StockMarket pic.twitter.com/Eto9Ke61yw
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2023
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- अमेरिकी बाजारों में सीमित दायरे में कारोबार
- SGX निफ्टी से अच्छे संकेत, डाओ फ्यूचर्स सपाट
- कच्चे तेल में चौथे दिन तेजी, $77 के पास
- कल आए और आज आने वाले नतीजों का एक्शन
🌐#GlobalMarkets से सुस्त संकेत
डाओ 55 अंक, नैस्डेक 0.6%🔻
कल सिर्फ 150 अंक की रेंज में डाओ ने किया ट्रेड
✨$40 अरब के नए ऑर्डर के दम पर Boeing शेयर 2%⬆️
आज Disney के नतीजे आएंगे
📈अप्रैल Inflation Data पर नजर, रिटेल महंगाई 5% पर रहने का अनुमान@deepdbhandari pic.twitter.com/txHx2AU9VF
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2023
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
HPCL
LIC ने 0.112 % हिस्सेदारी बढ़ाई
हिस्सेदारी 4.901% से बढ़कर 5.013% हुई
ओपन मार्केट के जरिए 08.05.2023 को हिस्सेदारी बढ़ाई